भगत सिंह की बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा - जीएम
By - मनोज गर्ग
बोकारो - फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली गेट स्थित शहीद भगत सिंह की जयंती घूम-घाम से मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। बोकारो एंड करगली जीएम के रामाकृष्णा ने भगत सिंह की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा। कहा कि सभी युवा साथियों ने भगत सिंह जी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की शपथ ले।
एसओ ईएंडएम जी मोहंती ने सरदार भगत सिंह के जीवन परिचय पर कहा की भगत सिंह जी ने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपनी जवानी और प्राण समर्पित कर दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया। इस अवसर पर पीओ के एस गैवाल, प्रभारी स्टाफ ऑफिसर (का एवं प्रशा) पी एन सिंह, स्टाफ ऑफिसर (ईएंडएम) गौतम मोहंती, एरिया फाइनेंस ऑफिसर जी चौबे, स्टाफ ऑफिसर (असैनिक) सतीश कुमार,सलाहकार समिति के सदस्य विजय भोई,रामनीहोरा सिंह,मिस सुजाता मैडम, संजीत कुमार, बेरमो भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह सहित संतोष कुमार ओझा, वीरेंद्र तिवारी, विजय सिंह,नागराज,भजन घोष, महेश प्रसाद, तारकेश्वर चक्रवर्ती ,बबलू सिंह, सोमनाथ चटर्जी, राजू सिंह,सरदार हरप्रीत सिंह, नारायण जी,राकेश कुमार, दिनेश मुंडा, अनूप मंडल, सैयद परवेज अख्तर, किशोर चंद हांथी, खिरोधर जी, आनंद कुमार, सुरेश यादव, गजानंद, जंग बहादुर थापा, दिनेश मुंडा, आदि ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Sep 28 2024, 23:01