आजमगढ़: वरिष्ठ सहायक आनन्द कुमार मिश्र किये गये निलम्बित, राहुल विश्वकर्मा नामित किये गये जांच अधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता बरतने के आरोप में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक आनन्द कुमार मिश्र को निलंबित किया गया है। विगत 31 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा मुख्य अभियुक्त बनाया गया था। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
निरीक्षक/विवेचक थाना एण्टी करप्शन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक आनन्द कुमार मिश्र को दिनांक 31 जुलाई 2024 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मुकदमा दर्ज होने के तत्काल बाद से आनन्द कुमार मिश्र दो दिन का आकस्मिक अवकाश प्रार्थना-पत्र प्रेषित कर अनधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने, उनके द्वारा अभिलेखों के उचित रख-रखाव न करने, विभिन्न सदंर्भों एवं भुगतान प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण समय से न कराने, उच्च न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न वादों की वाद पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने के लिए आनन्द कुमार मिश्र, वरि० लि०, विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी कार्यालय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन की अवधि में आनन्द कुमार मिश्र, वरिष्ठ सहायक जमानत होने पर जिला मुख्यालय पर सम्बद्ध रहेंगे। उपरोक्त प्रकरण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
Sep 28 2024, 20:01