*भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी, सावधानी बरतने के सलाह*
अमेठी- जिला प्रशासन ने वर्तमान समय में भारी वर्षा/अतिवृष्टि के दृष्टिगत जनपदवासियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश (एडवाइजरी) जारी किया है कि सभी लोग पूर्ण सावधानी बरतने के साथ ही पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें एवं आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, खुले सीवर, नालों एवं बिजली के तारों से बचकर रहें तथा अन्य लोगों को इससे सचेत करें। उन्होंने बताया कि किसी भी सिविक समस्या, जलभराव, वृक्षपतान इत्यादि समस्या हेतु सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय से सम्पर्क करें व विद्युत् ब्रेकडाउन आदि समस्या के लिया हेल्पलाइन नम्बर-1912 पर सूचना दें एवं पीने के पानी को उबालकर पीयें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें तथा किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सम्पर्क करें अथवा हेल्पलाइन नम्बर-112 को सूचित करें।
उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण सर्प दंश की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है, सर्पदंश की घटना होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पीडित को ले जायें, जिससे ससमय उसका जीवन बचाया जा सकें तथा जिलाधिकारी कार्यालय अमेठी में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए/सूचना प्रदान करने हेतु आपदा विशेषज्ञ के मो०नं0-7830318428 पर सम्पर्क कर सकते है एवं समस्त राजकीय चिकित्सालय, पी०एच०सी० व सी०एच०सी० सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें, ट्रामा मैनेजमेन्ट सर्पदंश बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें, आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें व औषधियों आदि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जायें।
इसी क्रम में जनसामान्य आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी/सचेत ऐप का प्रयोग करें, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें व मौसम की जानकारी हेतु रेडियों आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहे तथा नदी, तालाब, पोखरों व गहरे गड्ढों में जाने से बचें।
Sep 28 2024, 19:51