*स्कूली वैन और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर, ई रिक्शा के उड़े पर खच्चे, स्कूली वैन जा गिरी गड्ढे में*
तेज नारायण कुशवाहा
प्रयागराज - स्कूली वैन और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान ई रिक्शा के पर खच्चे उड़ गए। वही, स्कूली वैन गड्ढे में जा गिरी। ई रिक्शा ड्राइवर को आई काफी चोट स्कूली वैन ड्राइवर हुआ घायल छोड़कर भागा गाड़ी।
यह मामला जनपद प्रयागराज 12 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गजापुर और असमा के बीच में रोड का है जहां पर आज तेज रफ्तार और सड़क पर बबूल की झाड़ होने कि वजह से यह दुर्घटना हुई p w d विभाग झाड़ की सफाई नही करवा रहा जिसके वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है।
स्कूली वैन और ई रिक्शा में टक्कर हो गई जिसमें ई रिक्शा ड्राइवर जख्मी हो गया और स्कूली बस जाकर खेत में गड्ढे में गिरी गड्ढे में पानी होने भरा होने के कारण वैन ड्राइवर बचा उसको भी चोट आई और गाड़ी छोड़कर भागा मौके पर पहुंची 112 स्कूली वैन खाली थी।

						





प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सबूत मिलने के बाद बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम प्रिंसिपल से पूछताछ करने में जुटी है।
  
प्रयागराज। मेजा विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा विधायक रहीं नीलम करवरिया का देर रात करीब एक बजे निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं।
  

Sep 28 2024, 18:54
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1.8k