बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं परीक्षा 2024: 1957 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए आज, 28 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. एसडीए और डीएसपी सहित कुल 1957 पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर 18 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले कुल पदों की संख्या 1929 थी, जिसे बीपीएससी ने बाद में बढ़ाकर 1957 कर दिया. इसका नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें नोटिफिकेशन में बताए गए नियमों के अनुसार ही आवेदन करना होगा अन्यथा फाॅर्म रद्द किया जा सकता है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही करना है. आइए जानते हैं कि इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन की योग्यता और उम्र सीमा क्या निर्धारित की गई है.
किसके कितने पद?
अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा): 200 पद
पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा): 136 पद
सहायक राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा): 168 पद
विभिन्न विभागों के पदों की रिक्तियां: 174 पद
ग्रामीण विकास अधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग): 393 पद
राजस्व अधिकारी (बिहार राजस्व सेवा): 287 पद
आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा): 233 पद
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी : 125 पद
विभिन्न विभागों के पदों के लिए रिक्तियां: 213 पद
ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: 28 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
बीपीएससी 70वीं प्रतियोगिता प्रांरभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट भी दी गई है.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
प्रत्येक परीक्षा के लिए बायोमेट्रिक शुल्क 200 है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. वहीं बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और राज्य की महिला व दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें अप्लाई
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट
onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Apply Online टैब पर क्लिक करें.
डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन सभी पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. आयोग प्रारंभिक परीक्षा की डेट बाद में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर जारी किए जाएंगे.







Sep 28 2024, 12:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.0k