भ्रष्टाचार व मनमानी के विरोध में पूर्व प्रमुख ने शुरू की प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना
By - मनोज गर्ग


बोकारो - चंद्रपुरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेत्री अनीता गुप्ता ने भाजपा चंद्रपुरा मंडल के बैनर तले चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार एवं मनमानी के विरोध में शुक्रवार से प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू की। आंदोलन को समर्थन देने के लिए मुख्य रूप से बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, सीसीएल सीकेएस के नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, चंद्रपुरा के ज़िप सदस्य संतोष कुमार पांडे, डुमरी की जिप सदस्य सुनीता कुमारी, आजसू पार्टी की नेत्री, डुमरी प्रखंड के पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार गोस्वामी आदि शामिल हुए।


    धरना को संबोधित करते हुए बेरमो के पूर्व विधायक श्री बाटुल ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन के हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। प्रखंड से लेकर उच्च अधिकारी, मंत्री से लेकर संत्री तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होते क्योंकि वीडियो से लेकर उच्च अधिकारी तक चढ़ावा देकर ही पोस्टिंग पाते हैं। भाजपा नीत एनडीए की सरकार में किसी अधिकारी में हिम्मत नहीं था कि खुलेआम रिश्वत मांगे। कोयला लोहा सहित खनिज पदार्थ की चोरी बंद थी। आज खुलेआम कोयला लोहा बालू की लूट हो रही है। अबुआ के लिए, पीएम आवास को बालू नहीं मिल रहा है। अब अबुआ आवास भी नहीं बन रहा है। बेरोजगारों को हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा पूरा नहीं कर सकी तो हेमंत सरकार अब मैया सम्मान योजना के तहत मात्र एक हजार देकर महिलाओं को ठगा जा रहा है।


      श्री बाटुल ने कहा कि पूर्व प्रमुख अनीता देवी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। इसका मैं ही नहीं भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं का समर्थन है। यहां के बीडीओ सम्मानजनक तरीके से वार्ता कर मांगे पूरी करें अन्यथा आंदोलन उग्र होता जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल में विधायक चुनाव नजदीक आता देख हमारा लाया हुआ योजना नल जल योजना शिलान्यास कर चालू कराए हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उद्घाटन हम ही लोग करेंगे। क्योंकि इंडिया गठबंधन की सरकार जाने वाली है। कहा की पूर्व मंत्री राजेंद्र बाबू द्वारा बनवाए गए एक भी अस्पताल चालू नहीं हुए। आज जो भी काम हो रहा है सिर्फ लूट और ठेकेदारी के लिए हो रहा है।


       उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों के चेताया कि वे चेत जाए वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें सबक सिखाया जाएगा। भाजपा नेत्री शाहपुर प्रमुख अनीता गुप्ता ने कहा कि मैं प्रमुख रह चुकी हूं मुझे मालूम है भ्रष्टाचार की जड़ कहां है। हमारा आंदोलन शुरू हुआ है अगर जनता से जुड़ी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन पर उतरूंगी। कहा कि 12 साल से नजीर एक ही पद पर जमा है जो भ्रष्टाचार के जड़ हैं। डुमरी की पूर्व प्रमुख यशोदा देवी ने कहा कि अनीता गुप्ता जी आंदोलन करें हम सभी साथ हैं।


         सीसीएल सीकेएस नेता रवींद्र मिश्रा ने कहा कि सही मांगे पूरी होनी ही है भले ही देर होगी, हम सभी साथ हैं। जिप सदस्य संतोष कुमार पांडे ने कहा कि हम सभी जनता की मांगो और अनीता देवी जी के आंदोलन के साथ है। डुमरी की जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा मांगे पूरी नहीं होगी तो आंदोलन तेज होगा। धरना का संचालन रावणेश्वर उपाध्याय ने किया। धरना में भाजपा नेता जानकी कोड़ा, अनिल गुप्ता, सूरज नायक, प्रमोद कुमार गुप्ता, रमन कुमार अवध केवट कमांडो, गणेश तिवारी, संजीव झा, टिंकू कांदू, राहुल अग्रवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
करगली वाशरी रिजेक्ट कोल ट्रांसपोटिंग 6 घंटे बंद रहा
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के बेरमो में झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो के नेतृत्व में बालू बैंकर से चलने वाला हाइवा से रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग का कार्य 6 घंटे तक बंद कर दिया गया। वार्ता बाद ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पुनः चालू हो सका। बताते चले कि यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री महतो द्वारा सात सूत्री मांग पत्र सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं परियोजना पदाधिकारी करगली वाशरी को दिया गया था। इसमें 48 घंटे में सम्मान जनक सभी समस्याओं समाधान करने की बात कही थी अन्यथा करगली वाशरी रिजेक्ट सेल अनिश्चित कालीन बंद करने का नोटिस दिया गया था। इसके समाधान के लिए दिनांक 14 सितंबर को करगली ऑफिसर क्लब में सभी बिंदुओं पर क्रमबद्ध चर्चा के साथ सभी के समाधान के लिए तिथि निर्धारित किया गया था।


      इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बनाने के लिए सीसीएल द्वारा अधिग्रहण किया हुआ जमीन भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र देने नही तो जमीन वापस करने, तत्काल कैसे आवास बने इसके लिए एक सप्ताह का समय लिया गया था। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा सभी भूमि अधिग्रहण किया है और उसे सीसीएल होल्डिंग टेक्स देती है। फिर विस्थापित किसान को होल्डिंग टैक्स देकर पानी कनेक्शन लेना पड़ रहा है। इसका मुफ्त पानी कनेक्शन के लिए सीसीएल प्रबंधन नप के कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने की सहमति हुई थी। 18 सितंबर को राज्य के मंत्री देवी देवी की आवास में वार्ता कर सहमति बनी। रेहवाघाट बस्ती में 200 केबी के ट्रांसफार्मर एवं बड़की टांड में अच्छी बोल्टेज के लिए भी बात हुई थी, नही सुधरने पर वहा पर भी 200 केबी के ट्रांसफार्मर लगाने की सहमति बनी थी। बालु बैंकर में वॉलीबाल ग्राउंड चाहरदीवारी सहित सब स्टेशन के बगल में चिल्ड्रन पार्क बनाने पर सहमति बनी थी। रेहवाघाट कलभट से बालु बैंकर तक रस्ता के दोनों ओर गार्डवाल देने, रिजेक्ट साईड चेकपोस्ट से भेड़मुक़ा तक आरसीसी गार्डवाल बनाने की बात हुई थी। इसमें साईड देखने और कार्य करने की सहमति बनी थी।


            रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए दिनभर टैंकर से पानी छिड़काव करने पर सहमति बनी थी। सीएसआर मद से रेहवाघाट सिंगार बेड़ा सहित बालु बैंकर तालाब सोन्द्रीयकर्ण करने की सहमति बनी थी। इस वार्ता में मुख्य रूप से मंत्री पुत्र झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश उर्फ राजु महतो सहित सीसीएल जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो मौजूद थे। प्रबन्ध के आश्वासन 7 दिनों का समय दिया गया था लेकिन कोई काम नही हुआ। इसके लिए 25 सितंबर को प्रबंधन bbको 27 सितंबर को रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग बंद करने का पत्र दिनांक दिया गया था। इसके तहत शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 12 दिन तक ट्रांसपोटिंग बंद रखा गया।


     प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी तथा शिवलाल रविदास से वार्ता हुई। इन लोगो ने फिर से दुर्गा पूजा तक समय लिया। इस अवसर पर समाजसेवी चिंतामणि महतो, सन्तोष रविदास, देवनारायण महतो, अरुण कुमार, मनोज रविदास, छोटेलाल सिंह, पिंटू महतो, विवेक महतो, भीम सिंह, विजय गिरी सहित लगभग सैकड़ो महिला पुरूष रैयत लोग उपस्थित थे।
चोरों के आतंक से लोग परेशान, तीन बंद आवास का ताला तोड़कर की गई चोरी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद अंतर्गत ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मजदूर नेता विकास कुमार सिंह,सीसीएल कर्मी प्रेमचंद महतो,सेवानिवृत्त कर्मी लखन लाल शर्मा के बंद आवास से चोरों ने जेवरात, कीमती कपड़े सहित नकदी की चोरी कर ली। शुक्रवार को पड़ोसियो ने देखा कि दरवाजे पर लगा हुआ ताला और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर रखा आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। बक्सा और दिवान में रखे सारे समान बिखरा पड़ा है घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर लोगो से पूछताछ कर छानबीन में जुट गए।


            पीड़ित गृहस्वामी सह मजदूर नेता विकास सिंह, प्रेमचंद महतो और लखन लाल शर्मा के परिजन के अलावे मजदूर नेता ओम शंकर सिंह आदि ने बताया कि सीसीएल के बंद क्वार्टरों में ऐसी चोरी की घटना आए दिन हो रही है। लोग जब भी आवास बंद कर कहीं बाहर जाते हैं तो घात लगाए बैठे चोर गिरोह वहां धावा बोल देते हैं। अधिकांश मामले में पुलिस को चोरों का कोई अतापता नहीं मिल पाता है। मौके पर मजदूर नेता बिगन सोनी, अंनत सिंह, राहुल कुमार सिंह,आर एस तिवारी, मनोज सिंह,गुडु सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा को लेकर सभी बीडीओ ,सीओ करें शांति समिति की बैठक - उपायुक्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रभाष दत्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।


          उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा, इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो, अलग अलग प्रवेश और निकास द्वार हो, पंडाल व आस पास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित और पंडाल में ही मीनी कंट्रोल रूम स्थापित हो। उन्होंने सभी थानों में दो तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया तथा अतिसंवेदनशील संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को पूजा पंडालों का निरीक्षण क्रम में पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक करने जिला द्वारा तैयार 29 बिंदुओं की चेक लिस्ट को चेक करने एवं पूजा समिति सदस्यों को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आगामी 5 अक्टूबर तक उपलब्ध चेकलिस्ट में विवरणी भड़कर जिला को उपलब्ध कराएंगे। पंडाल के आस पास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति अपना वोलेंटियर लगाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा।


        बैठक क्रम में संबंधित बीडीओ , सीओ को विशेष शाखा द्वारा उपलब्ध कराएं गई बातों शतर्कता से अवगत कराया गया। साथ ही, क्रमवार थाना क्षेत्रों में पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हुई घटना के विषय से सभी को अवगत कराया गया। वहीं, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता ने थाना प्रभारी बीडीओ,सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने अतिसंवेदनशील संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने को कहा। पूजा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सभी थानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इससे पूर्व, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने क्रमवार पूजा समितियों को सुनिश्चित करने वाली बातों से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सेल की 52वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन सेल आगे बने रहने का प्रयास जारी रखेगा - सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश
By - मनोज गर्ग


बोकारो - स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने लोदी रोड, नई दिल्ली स्थित कंपनी के मुख्यालय में अपनी 52वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन किया। सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित बैठक में शेयरधारकों को संबोधित किया. कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए प्रकाश ने कहा, पिछले वित्त वर्ष के प्रदर्शन को देखते हुए और आने वाला समय, यह मेरे इस विश्वास को और मज़बूत करता है कि एक संगठन के रूप में हम 'नंबर वन' यानी अपने उद्योग में सर्वश्रेष्ठ बनने की आकांक्षा रख सकते हैं।


            उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक विकसित भारत के विजन” के साथ देश के सामाजिक, डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए भारत सरकार के निरंतर प्रयास ने देश के सभी क्षेत्रों में स्टील की मांग को बढ़ावा दिया है।उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सेल के प्रदर्शन का सारांश दिया और कहा कि सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान क्रमशः 20.5 मिलियन टन, 19.24 मिलियन टन और 18.44 मिलियन टन हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील का उत्पादन करके नए मानक स्थापित किए, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में क्रमशः 5.6%, 5.2% और 6.9% अधिक है।


      उन्होंने उल्लेख किया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 1,04,545 करोड़ रुपये का सर्वश्रेष्ठ विक्रय कारोबार हासिल किया।उन्होंने आगे कहा कि सेल दो फोकस क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने की राह पर है, जो हैं क्षमता उपयोग को अधिकतम करना और ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करना। उन्होंने कहा, "सेल स्टेकहोल्डर्स के साथ जुड़ाव बनाए रखेगा, परिसंपत्ति उपयोग में सुधार करेगा और सक्रिय रूप से आगे बने रहने का प्रयास जारी रखेगा"।
सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाहन पर कोयला उधोग में कार्यरत्त कर्मचारियों के 17 सुत्री जायज माँगो को लेकर ढोरी क्षेत्र सहित पूरे सीसीएल तथा कोल इंडिया स्तर पर कोल इंडिया के सभी अनुसंगी इकाई में विगत दिनों 1 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक द्वार सभा संगठन द्वारा आयोजित किया गया उसी निमित्त आज बृहस्पतिवार को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन तथा 17 सुत्री माँगो को लेकर ढोरी महाप्रबंधक के माध्यम से कोल इंडिया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सहित कोल सचिव भारत सरकार को आज ढोरी क्षेत्र के कार्मिक पदाधिकारी सुरेश सिंह को ज्ञापन सौपा।


          मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सालाहाकर संचालन समिति सदस्य सीसीएल रवींद्र कुमार मिश्रा, ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह सहित बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिंह सभी परियोजना के अध्यक्ष,सचिव क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्यों के साथ-साथ जुझारू कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

     उक्त मौके पर नुनुचंद महतो,बुधन प्रसाद नोनिया,प्रमोद कुमार गौतम,अजय कुमार सिंह,सुबीर मुखर्जी, सोमनाथ मिश्रा, राजेश पासवान,भुनेश्वर,कुंडा सिंह,जमुना नोनिया, निरंजन वर्मा,अरविन्द ठाकुर,फुलचंद किष्को, अरविंद शर्मा,गब्बर सिंह, जीवनलाल रजक,प्रतोष कुमार रॉय,शरद कुमार,संदीप ओराँव,लखन प्रसाद बाउरी,प्रशांत कुमार मिश्रा,अभय त्रिपाठी राजेश मिश्रा, मुकरी राम ,बंधु डोम,भादो बाउरी, आगाश राम,सहदेव रवानी,मनोज कुमार,जयप्रकाश सिंह,देवनंदन महतो,तेजलाल महतो, गीता देवी, पारो देवी,आदि उपस्थित रहे।
बोकारो में मालगाड़ी हुई डिटेल परिचालन बाधित
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो रेलखंड के बहादुरगढ़ डाउन मालगाड़ी तुपकाडीह से पार करते समय दो हिस्सों में बट गई और इसके दो बैंगन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर उलट गए, बेपटरी हो गए। ट्रेन के दो हिस्से में बंट जाने से बोगी संख्या सेक 15852 और दूसरा बैगन संख्या डब्ल्यू आर 10948 क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना तुपकाडीहऔर राजा बेड़ा सेक्शन के बीच 412/30 किलोमीटर संख्या को पार करते वक्त हुई। इस दुर्घटना से ओवरहेड तार और मास्क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस मार्ग पर अप और डाउन लाइन पर रेल आवाजाही बंद हो गई है। घटना की वजह से डाउन लाइन ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
          इस घटना को देखते हुए आरपीएफ बोकारो की पंद्रह सदस्यीय टीम मौके पर कैंप कर रही है। अभी उस कारण का पता नहीं चल पाया है की यह घटना कैसे घाटी । इस रेलमार्ग पर रेल यातायात शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस हादसे से रेलवे यातायात ठप्प पड़ गयी है।घटना की वजह से ओवरहेड तार को हुई बडी क्षति को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। फिलहाल इस घटना की जांच स्थानीय स्तर पर की जा रही है। इस हादसे की वजह से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है
बेरमो विधायक ने स्टेडियम को लेकर किया भूमी पूजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो के ढोरी में स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह स्टेडियम को लेकर बेरमो विधायक ने किया भूमी पूजन। बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो स्थित ढोरी में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाला स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर  भूमि पूजन किया गया। पुजारी के द्वारा मंत्रोंच्चारण के साथ पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

  
      इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने संबोधन में बताया कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह एक विकास पुरुष के नाम से जाने जाते थे और ढोरी फुटबॉल ग्राउंड को एक स्टेडियम के रूप में देखना उनका सपना था आज वह सपना साकार होते दिख रहा है। बताया कि विकास को लेकर हमेशा ऊर्जावान बने रहते थे इस दौरान स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । साथ ही इस कार्य को लेकर विधायक सहित उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया वही बेरमो विधायक के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के बेरमो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।
बोकारो के सुभाषनगर मे मनाया गया पं. दीनदयाल उपाध्याय का जंयती
By मनोज गर्ग


बोकारो - फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सुभाषनगर मे भाजपा नेता प्रकाश  सिंह के आवासीय कार्यालय सुभाषनगर मे  पं. दीनदयाल उपाध्याय का जंयती मनाया  गया। उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को लोगो तक पहुंचने का शपथ लिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय से हम लोगों को सीखने की जरूरत है.उनका जीवन काफी कष्ट दायक रहा है। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से मैं काफी प्रेरित हुआ हूं मैं उनके विचारधारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करता रहता हूं। कहा कि बेरमो में आज युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है। इससे बडा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।


       इस मौके पर बेरमो विधायक अनूप सिंह पर जमकर बरसे और कहा कि इस बार बेरमो की जनता बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को वोट से चोट करने काम करेगी। इस बार बेरमो विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी की जीत निश्चित है। इस बार पुरे झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार से जनता पुरी तरह परेशान है। इस बार हेमंत सोरेन कि सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा।


        कार्यक्रम की अध्यक्षता फुसरो नगर अध्यक्ष दिनेश यादव और संचालन महामंत्री रमेश स्वर्णकार ने किया। मौके पर मुख्य रूप से बेरमो विधानसभा प्रवासी प्रभारी दुर्गेश सिंह, बेरमो विधानसभा विस्तारक सुखेन मंडल बेरमो मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह फुसरो मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंदन राम भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुमित सिंह, वरिष्ठ श्रमिक नेता ओम शंकर सिंह जी, विकास सिंह , कुंजबिहारी , वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर सिंह विवेश सिंह श्री लालमोहन सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 मजदूर, वीडियो शेयर कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह,बोकारो और धनबाद जिले के मजदूरों का विदेश में फंसने का सिलसिला जारी है. झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर मलेशिया से सामने आया है.


    इस बार झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं. पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है.