तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आयेंगे बागेश्वर बाबा: मोटी रकम देकर पर्ची कटवाने वाले को ही मिलेगी बाबा के दरबार में एंट्री, जानिए किसने कटवाया
गया। बिहार के गया में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आ रहे हैं। बाबा बागेश्वर बोधगया के एक निजी रिसोर्ट में उनका प्रवास होगा।
![]()
बाबा बागेश्वर से दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है और जमावड़ा लगना शुरू हो गया। लेकिन इस बार बाबा बागेश्वर से दर्शन करने और उनका भागवत कथा सुनने के लिए एंट्री फीस रखा गया है। वह भी एंट्री फीस इतनी ज्यादा है कि सभी भक्तों उनसे मिल नहीं पाएंगे। इस वजह से भक्त काफी निराश भी है। हालांकि जो व्यक्ति एंट्री फीस देने में सक्षम है या जिसे लगता है कि बाबा के दर्शन से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी और अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे वह किसी तरह से मोटी रकम चुका कर उनसे मिलने के लिए एंट्री कार्ड बनवा रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया से आए गोवर्धन प्रसाद गोकर्स कहते हैं कि उनसे बागेश्वर बाबा से मिलने के लिए 54 हजार रुपए में पर्ची कार्ड बनवाई है। इसी पर्ची के कारण उनको तुरंत एंट्री मिल जाएगी और बागेश्वर बाबा से दर्शन भी हो जाएंगे। हालांकि यूपी के एक भक्त को होटल के बाहर ही रोक दिया गया, क्योंकि इसने एंट्री के लिए रसीद नहीं कटवाया था।
बता, दे की बागेश्वर बाबा के स्वागत के लिए बोधगया में पोस्टर से सजा दिया गया। वही उनके भागवत कथा के लिए मंच भी तैयार किया गया है। पंडाल भी बनाए गए हैं ताकि कुछ भक्त उन्हें वहां बैठकर लाइव कार्यक्रम देख और सुन सकेंगे। भक्त ऑनलाइन कथा को भी सुन सकेंगे। बताया जाता है कि बागेश्वर बाबा 200 विशेष भक्तों को निजी रिसोर्ट में ही पिंडदान करवाएंगे और भागवत कथा को सुनाएंगे। आम लोगों के लिए इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ेगी तभी दर्शन हो पाएगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। बिहार के गया में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आ रहे हैं। बाबा बागेश्वर बोधगया के एक निजी रिसोर्ट में उनका प्रवास होगा।


गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के बनिया बरौन गांव से पुलिस ने गुरुवार को विवाहिता प्रीति देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पिता शंकर मंडल के शव को बरामद की है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सत्यापन के लिए घटना स्थल पहुंची। जहां विवाहिता का शव बरामद किया।
गया। बिहार के गया में नगर पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विष्णुपद मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। 
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के चकला पर गांव में एक संत्रास मिस्त्री की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेरा थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव निवासी इस्लाम मिया बुधवार की सुबह डोभी थाना क्षेत्र के चकला पर गांव में संत्रास का काम करने गए थे। बुधवार की देर शाम तक वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने संत्रास मिस्त्री इस्लामिया की खोज शुरू किया।
गया/बहेरा। जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के रानी चक गांव निवासी उमेश यादव 45 वर्ष मंगलवार के दिन अपनी भैंस को चराने के बाद नहलाने तेतरिया आहर पहुंचे थे। आहर के किनारे पैर फिसलने से वह संतुलन खो बैठे और गड्ढे में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई।
गया/शेरघाटी। शहर से उचक्कों ने दुकान के समीप सड़क किनारे खड़ी दुपहिया वाहन की डिक्की में रखी हजारों रूपये उडा ले गए।

गया। बुधवार को गया शहर के वज़ीर अली रोड में मिलन कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद नैयर अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और कलेक्शन के बारे में विशेष रूप से जानकारी दिए।
गया। गया जिला के प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से एक चार सदस्यीय शिष्टमंडल सरवां बाजार बाराचट्टी स्थित गुरूकुल एकैडमी पहुंचकर वहां के निर्देशक सह प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन बाराचट्टी प्रखण्ड के कोषाध्यक्ष धनंजय पाण्डेय से मुलाकात कर उन्हें उनकी बच्ची के लापता होने के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें सांत्वना दिया।
गया/बोधगया। मणिपुर राज्य से 71 सदस्यीय दल, जिसमें अधिकांश महिलाएं थीं, जीविका परियोजना की कार्यप्रणाली को समझने के लिए बोधगया पहुँचा। इस दल में मणिपुर राज्य के सामुदायिक संगठनों की महिलायें और 6 राज्य आजीविका मिशन के अधिकारी है। इस दल ने बोधगया के बारा पंचायत, चेरकी, और झिकटिया जैसे विभिन्न गांवों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने जीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों की बैठकों में भाग लिया।
Sep 26 2024, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
194.0k