ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव पर सरकारी योजनाओं में गमन का आरोप
मीरजापुर। जिले के छानबे विकास खंड अन्तर्गत ग्रामसभा भाव सिंह का पुरा उर्फ अतरैला में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर सरकारी योजनाओं को कागज पर कार्य पूर्ण दिखाकर कागजी कार्यवाही पूरा करके सभी सरकारी योजनाओं का पैसा गमन करने के सम्बन्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
गांव निवासी रमाशंकर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनाथ गुप्ता ने ग्रामसभा भाव सिंह का पुरा उर्फ अतरैला में 2014 से लेकर आज तक ग्रामसभा में जो भी सरकारी योजनायें सरकार द्वारा संचालित की गई है में गोलमाल करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम सभा में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर सभी सरकारी योजनाओं को कागज पर व आॅनलाईन नेट पर पूरा करके पैसा को पास करा लिया गया और सारा पैसा आपस में मिलकर गमन कर लिया गया तथा गांव में सरकारी शौंचालय, गौशाला, आवास, नाली व इण्टरलॉकिंग का सारा पैसा मिलकर सभी लोग बन्दरबाट कर गये हैं।
जनता को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है, गांव के व्यक्ति जब ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान के पास जाते हैं तो इन लोगों द्वारा कहा जाता है कि सरकार की तरफ से गांव के लिये अभी कोई योजना नहीं आ रही है। गांव वालों द्वारा कहा जाता है कि आॅनलाईन व कागजातों पर सारा काम पूरा हो गया है और पैसा भी पास करा लिया गया है। और तो और ग्राम सचिव कहता है कि तुम लोगों जो करना है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता, गांव के सभी व्यक्ति एकदम हैरान व परेशान हैं, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की ग्रामसभा भाव सिंह का पुरा उर्फ अतरैला में उच्च अधिकारी से जांच कराना अति आवश्यक है।
Sep 26 2024, 18:54