दुकान बंद कर घर लौट रही महिला के साथ हुई नगदी और जेवरात की छिनैनी
मीरजापुर। शासन और पुलिस के आलाधिकारियों के तमाम सख़्ती के बाद भी दबंग और बदमाश बेखौफ बने हुए हैं। उन्हें न तो पुलिस का भय है और ना ही सरकार के बुल्डोजर नीति का डर है। बीती रात दुकान बंद कर पति के साथ घर लौट रही महिला दुकानदार को दबंगों ने धारदार हथियार के बल पर दस हजार नगदी व जेवरात छीन लेने के साथ अश्लिल हरकतें करने लगे। बाद में चुप रहने की धमकियां देते हुए सभी भाग निकले हैं।
पीड़ता ने मामले सूचना रात में ही पुलिस को दे दी है। आरोप है कि पुलिस सभी लोगों को पकड़ कर थाने लाने के बाद घटना को मामूली बताते हुए सुलह समझौता कर लेने की बात कहते हुए कार्रवाई करने से पीछे हट गई है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंची जमालपुर थाना क्षेत्र के चरगोड़ा गांव निवासिनी
प्रियंका देवी पत्नी शिवशंकर त्रिपाठी ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर नगदी, गहना छीन कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि उनकी अपनी गांव के बाहर सड़क पर परचून की दुकान है जो गांव के सड़क पर उनके घर से 200 मीटर के दूरी पर स्थित है। जहां वह और उसके पति बारी-बारी से दुकान पर रहते है।
बुधवार 25 सितंबर 2024 को वह अपने पति के साथ समय 9:30 रात परचुन की दुकान बन्द करके अपने घर जा रही थी कि अचानक बीच रास्ते में गांव के तालाब के पास सुनसान स्थान पर उनके ही गांव के चार लोग आ गयें और उनके गले पर
लोहे का लम्बा धारदार चाकू लगा दिया और दूसरे ने बगल में हाथ में लोहे की खन्ती लेकर खड़ा था। सभी मिलकर उनके साथ अश्लिल हरकत करने लगें इसी बीच धर्मेन्द्र ने उनके गले का सोने का लाकेट छीन लिया। अचानक हुई इस घटना से वह और उनके पति पूरी तरह डर गयें। आरोप है कि सभी ने धमकी दिया किया अगर आवाज करोगें तो अभी इसी चाकू से जान से मार देगें।
आरोप है कि उनकी साड़ी भी धर्मेन्द्र ने खींचकर बेईज्जत किया। वह अपने दुकान से नगद 10000 रूपया जो दुकानदारी से प्राप्त हुआ था अपने पर्स में रखा था उसे भी आरोपी धर्मेन्द्र छीन लिया।
सभी खन्ती व चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए नगदी व गलें में पड़ा सोने का लाकेट जबरदस्ती छीन लिये और जान से मारने की धमकी देते हुयें भाग गयें। जिसकी सूचना तत्काल पीड़िता के पति ने 112 नम्बर पर पुलिस दी है। जिसके एक घण्टे बाद पुलिस आयी और उन्हें व उनके पति को साथ थाने पर ले गयी जहां पर घटना की लिखित तहरीर दी है। दूसरे दिन पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया और विपक्षीगण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं कियें और न ही विपक्षीगण के खिलाफ कोई रपट दर्ज कियें। आरोप है कि थाने से वापस आते समय आरोपी संत सिंह नामक व्यक्ति ने ने उन्हें रास्ते में धमकी दिया कि अगर थाने कचहरी गयी तो बहुत भारी पड़ेगा। पुरा परिवार घर में नहीं रह पायेगा। पुरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। जिससे उसका पूरा परिवार काफी डरा सहमा और भयभीत है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ रपट दर्ज करते हुयें कार्यवाही की फरियाद लगाई है।
Sep 26 2024, 18:53