कौमुदी महोत्सव पर 29 को लेख चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
पटना सिटी 25 सितंबर, पाटलिपुत्र परिषद द्वारा कला संस्कृति एवं युवा विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से पटना सिटी के गांधी सरोवर परिसर में 16 अक्टूबर को कौमुदी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन ।
शरद पूर्णिमा की चाँदनी रात में संस्कृति विरासत परंपरा एवं रीति रिवाज पर आधारित श्री कृष्ण राधिका के महारास के रूप में सुगम संगीत तथा क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत का आयोजन होता है ।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए पाटलिपुत्र परिषद में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 29 सितंबर रविवार को बच्चों के बीच लेख चित्रकला एवं ट्री पॉट सजावट प्रतियोगिता का आयोजन होगा
पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि की पटना सिटी के सरकारी एवं ग़ैर सरकारी 20 स्कूल के लगभग 300 बच्चे इस लेख एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय बच्चों को कौमुदी महोत्सव में मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।महोत्सव के सफल संचालन के लिए आठ उप समिति का गठन किया गया है ।
बैठक की अध्यक्षता डॉ टीपी गोलवारा एवं धन्यवाद ज्ञापन पटना सिटी शाखा रेड क्रॉस के अध्यक्ष गोविंद कनोडिया ने की ।
इस मौके पर समाजसेवी गिरधारी लाल सराफ ,शिवप्रसाद मोदी ,अनंत अरोड़ा, नवीन रस्तोगी ,आलोक चोपड़ा ,संजय राय ,राजीव कुमार ,सुजीत केसरी, अजय यादव,राजेश कुमार शुक्ला टील्लू, राजीव गंगोल ,विनोद किसलय ,विनय कुमार , संजय केशरी ,विजय मिश्रा, सहित दर्जनों लोग शरीफ हुए।
Sep 26 2024, 17:55