Mirzapur : ददरा गांव में दिखाई दिए भेड़िए के पैर के निशान, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, रतजगा कर गुजारी रात
राजगढ़, मीरजापुर। जिले के विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव में भेड़िए के पैर का निशान दिखने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में बारिश हो रही थी।
बारिश बंद होने पर ग्रामीण जब उमस और गर्मी से बेहाल होकर घर के बाहर निकले तो टार्च की रोशनी में भेड़िया के पैर के निशान दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एक दूसरे को फोन करके लोग अपने को सावधान और सुरक्षित करने की हिदायत देते हुए छोटे-छोटे बच्चों को घर में बंद कर दिया गया, ताकि बच्चों पर कहीं से अचानक भेड़िया हमला न बोल दें।
ग्रामीण टोली बनाकर हाथों लाठी और टार्च
लेकर पूरी रात गांव-घर की रखवाली करने में जुटे रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्कर्ष मौर्य ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाने पर रात में ही दे दी गई थी। सूचना पर मौके पर थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे थे। इसके अलावा रात्रि में ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
वन विभाग की टीम रात्रि 10:00 बजे के आसपास अपनी टीम के साथ गांव में पहुंची।और ग्रामीणों संग भेड़िए की तलाश में पूरे गांव का चक्कर लगाया, लेकिन भेड़िया नहीं मिल पाया। रात में ही महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग लाठी लेकर अपने-अपने घर की रखवाली कर रहे हैं। सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वन दरोगा सुनील राव ने बताया कि भेड़िया के पैरों की निशान दिखाई दिए हैं, लेकिन भेड़िया नहीं मिला है उसकी तलाश करने के साथ ही लोगों को आगाह भी किया गया है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वह बच्चों को खुले में न छोड़ें।
खेत-खलिहान की ओर अकेले में न जाएं। लाठी लेकर चले छोटे बच्चों को घर में कैद रखें, पशुओं को बचाएं क्योंकि भेड़िया घात लगाए बच्चों और जानवरों पर विशेष रुप से हमला करता है। इस संबंध में जब भवानीपुर सुकृत वन रेंजर राकेश कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा फोन से सूचना दी गई थी।मौके पर जाकर देखना होगा कि अब किस जानवर के पंजे के निशान हैं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल गांव में भेड़िए के पैरों के निशान को देख लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Sep 26 2024, 17:49