अंबेडकर नगर:हिंदूवादी नेता समेत पांच को न्यायालय ने भेजा जेल
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख एवम हिंदूवादी नेता श्यामबाबू गुप्ता सहित पांच आरोपियों को एससीएसटी कोर्ट ने वर्ष 2018 के मेडिकल कालेज में हंगामे के मामले मे अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर जेल भेज दिया। हालांकि कोर्ट ने नियमित जमानत प्रार्थना पत्र पर आगामी 30 सितंबर को सुनवाई की तारीख नियत की है।प्रकरण बीते 2018 में राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबंधित है जहां इमरजेंसी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लिपिक पद पर कार्यरत अरविन्द कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया था कि वह गत 20नवंबर 2018 की रात्रि ड्यूटी पर था तभी श्याम बाबू गुप्ता अपनी माता जी को अस्पताल लेकर आये। माता जी के अस्पताल से रेफर होने के बाद एम्बुलेंस के लिए अपने समर्थक सचिन गुप्ता, तेजस्वी जायसवाल,अंतिम पांडेय, सुरजीत वर्मा, सतेंद्र नाथ पांडेय, आदि लोगो के साथ एक राय होकर जमकर हंगामा काटा जिससे अस्पताल मे भय व्याप्त हो गया। पीड़ित की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
अदालत में इसी प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोपियों ने अंतरिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था,जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए आरोपियों को अदालत से ही जेल रवाना कर दिया।
Sep 26 2024, 10:39