सीसीएल सीकेएस की कार्यसमिति बैठक संपन्न।
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बेरमो कोयलांचल में भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्द्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य सीसीएल रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अवाहन पर 17 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 26 सितंबर 2024 को एकदिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी तथा 30 सितंबर 2024 को एकदिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन दरभंगा हाउस रांची के मुख्य द्वार संगठन की ओर से किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा कोयला उधोग में कार्यरत्त कर्मचारियों के 17 सुत्री ज्वलंत समस्याओं को लेकर कोल उधोग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी तथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे द्वारा पुरे कोल इंडिया के अनुषंगी इकाइयों में यह आंदोलन किया जाएगा और आंदोलन तब तक जारी रहेगी जब तक हमलोगों की कामगारों की माँगो का निष्पादन प्रबंधन द्वारा नही किया जाएगा।
विनय कुमार सिंह ने कहा कि उक्त एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन में सैकड़ों कार्यकर्ता ढोरी क्षेत्र के द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर रांची मुख्यालय तक विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। बैठक में संगंठनात्मक चर्चा, एजेन्डा वार्ता, सदस्यता विस्तार तथा कामगारों के ज्वलंत समस्याओं की चर्चाएं सहित अनेको निर्णय लिए गए।
मौके पर बोकारो ज़िला भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री संत सिंह, भुनेश्वर, नुनुचंद महतो, शहनवाज़ खान, भोला राम, प्रतोष कुमार रॉय,लखन प्रसाद बाउरी, सोमनाथ मिश्रा, शरद कुमार, पंकज कुमार, फुली गोप, राजेन्द्र कुमार, अरबिंद ठाकुर, हीरालाल रविदास, बिरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, बुधन नोनिया आदि उपस्थित रहे।
Sep 26 2024, 09:38