27 सितम्बर को आयोजित होने वाली "मंईयां सम्मान यात्रा" कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक


सरायकेला -खरसावां जिले में आगामी 27 सितम्बर 2024 को सरायकेला, खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड में "मंईयां सम्मान यात्रा" कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक तैयारियों का समीक्षा किया।

 समीक्षा क्रम में उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं चलन्त शौचालय,अग्निशमन दल,चिकित्सा दल आदि की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बदलते मौसम को ध्यान में रखकर तैयारी करें साथ ही विभिन्न क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर सुगमतापूर्ण यातायात परिचालन को समय लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन कीमत की नजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने अधिनस्थ पदाधिकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें।

इस बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियन्ता उपस्थित रहे।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पश्चिम बंगाल का एक व्यक्ति गिरफ्तार


सरायकेला : जिला के तिरुलडीह पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना अंतर्गत हुडुमदा का रहने वाला 42 वर्षीय हासिम मोमिन बताया ।

सूत्र के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तिरुलडीह थाना अंतर्गत तिरुलडीह-चौड़ा सड़क पर नूतनडीह में माहित अंसारी की कपड़ा दुकान के सामने पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी ।

इसी दौरान चौड़ा की ओर से तिरुलडीह की ओर से एक बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग के स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आ रहा था. पुलिस को मोटरसाइकिल चेकिंग करता देखकर वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. 

थाना प्रभारी ने आलम चांद महतो ने बताया कि सफेद रंग के मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट नहीं था. वह कोई कागज भी नहीं दिखा पाया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सरायकेला : बोले अर्जुन मुंडा, “मेरी नहीं जनता की अपेक्षाएं है राज्य की बागडोर थामू , राज्य में अन्याय अत्याचार अपराध चरम पर


सरायकेला: झारखंड में फ़ैले अपराध, अत्याचार ,अराजकता के मामले में राज्य सरकार अव्वल है. 5 वर्षों के कार्यकाल में आम जनता त्राहिमाम कर रही है. इससे निपटने भाजपा की परिवर्तन यात्रा से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला जिला भाजपा द्वारा आयोजित आदित्यपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में ठगबंधन की सरकार से जनता त्रस्त है। आम आदमी को न्याय, सुरक्षा, सामाजिकता प्रदान करने में सरकार विफल है. झारखंड में निराशा और घोर अंधकार है. राज्य में अराजकता का माहौल व्याप्त है। इन सारे मुद्दों को लेकर जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

मेरी अपनी नहीं जनता की है मुझसे अपेक्षाएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक सवाल के जवाब में कहा की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वे भरपूर निर्वहन करेंगे ।श्री मुंडा ने कहा कि मेरी नहीं जनता की अपेक्षा- आकांक्षा है कि दोबारा राज्य की बागडोर हाथों में मिले. हालांकि यह तय पार्टी आलाकमान करेगी।

 प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि कोल्हान के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन एक 11 सौ किलोमीटर की दूरी परिवर्तन यात्रा के तहत पूरी की जाएगी। 

प्रेस वार्ता में भाजपा सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह कुमुद रंजन आदि उपस्थित थे।

आद्रा मंडल द्वारा "स्वच्छता ही सेवा-24" के अवसर पर घर-घर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन"....


सरायकेला : स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के अंतर्गत आज आद्रा मंडल में प्लास्टिक कचरे, वेक्टर जनित रोग, कचरा पृथक्करण (सूखा एवं गीला कचरा) आदि विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए आद्रा ईस्ट सेटलमेंट स्थित विवेकानंद कॉलोनी में एक घर-घर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS)/आद्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल विभाग ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों (जैसे बेरो स्टेशन, अनारा रेलवे कॉलोनी, पुरुलिया रेलवे कॉलोनी, भागा रेलवे कॉलोनी, बर्नपुर, बीजेई, सेंट्रल रेलवे कॉलोनी महुदा, बांकुरा) में स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक, कचरा पृथक्करण तथा वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना, वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाना, उनकी रोकथाम के उपाय बताना, और मच्छरों के प्रसार को रोकने के तरीके समझाना था। इसके साथ ही, यह भी जानकारी दी गई कि कुछ कचरे को पुनः उपयोग कैसे किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के अंतर्गत आद्रा मंडल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। ये सभी स्वच्छता गतिविधियाँ 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक जारी रहेंगी।

सरायकेला :चांडिल एसडीओ को आजसू प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, नीमडीह टॉल प्लाजा तथा डैम रोड की समस्या से कराया अवगत....

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के निर्देश पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को नीमडीह जिला परिषद सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य असित सिंह पात्र के नेतृत्व में लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दो ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान जिला परिषद असित सिंह पात्र ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया है कि नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चांडिल - पुरुलिया मार्ग पर तेंतलो में टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया को जानकारी दिए बिना 23 सितंबर से टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गई हैं। 

जिला परिषद ने बताया कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया है जो गलत है। उन्होंने कहा कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही टोल प्लाजा शुरू किया जाए तथा जमींदाताओं एवं स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा जाए।

 इसके साथ ही संपूर्ण चांडिल अनुमंडल के लोगों के लिए सभी प्रकार के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए। असित सिंह पात्र ने अपने ज्ञापन में कहा है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक टोल टैक्स वसूली बंद रखा जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। 

डैम रोड़ के गड्ढों को लेकर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने की मांग

युवा आजसू के जिला उपाध्यक्ष बिजय मोदक ने अनुमंडल पदाधिकारी को चांडिल डैम रोड़ की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि पेयजल आपूर्ति के लिए डैम रोड़ पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदने के बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया है। गड्ढों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं।

 ज्ञापन के माध्यम से बिजय मोदक ने ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने तथा अविलंब गड्ढों को भरने की मांग की है। इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह अध्यक्ष दिगंबर सिंह, केंद्रीय सदस्य बासुदेव प्रमाणिक, परसुराम गोराई, शौभिक हालदार आदि मौजूद थे।

सरायकेला:में आम लोगों के लिए हाथी बनी बड़ी समस्या, फ़सल नष्ट के अलावे जीवन के लिए भी बना खतरा

सरायकेला : ईचागढ़ विधान क्षेत्र के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत बाकरकुड़ी जंगल में गजराज ने लिया डेरा ,जंगल की तलहटी पर किसान के लगे धान की फसलों को अपना निवाला बनाया,साथ पैर तले रोंद डाला जिसे स्थानीय किसान वन विभाग के प्रति नाराजगी जताई । 

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आए दिन गजों की आतंक से जनजीवन अस्त व्यस्त है । इस क्षेत्र में हाथी मानव जीवन के लिए बड़ी समस्या रहीं है ।शाम होते ही गजराज की झुंड जंगल से उतर।कर गांव में प्रवेश कर जाते हैं और उपद्रव मचाने लगते है। वन विभाग पदाधिकरी से पूछे जाने पर वे इस पर मौन हैं ।

सरायकेला में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की नई पहल

सरायकेला :- जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ बनाने की दिशा में मंगलवार से नई पहल की शुरुआत हुई है. चेन्नई की कंपनी जेडएफ इंडस्ट्री की ओर से सीएसआर के तहत जिले के कुल 7 स्थलों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू हो गया है।  

आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से इसकी शुरुआत की गई है.ट्रैफिक सिग्नल का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सेवानिवृत डीएसपी और जेडएफ कंपनी के अधिकारी अरविंद कुमार, भाजपा नेता रमन चौधरी, भोगेन्द्र झा, समाज विज्ञानी रवींद्रनाथ चौबे आदि मौजूद रहे. ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण ट्रैफिक सिग्नल का होना जरूरी था जेडएफ कंपनी ने सीएसआर के तहत इसकी शुरुआत की है इससे न केवल ट्रैफिक नियंत्रण होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. 

उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले के कुल 7 स्थान पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा. उन्होंने जिले वासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा ।

सरायकेला:आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नीमडीह थाना परिसर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैठक की गई आयोजित।

सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज नीमडीह थाना परिसर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैठक आयोजित किया गया। 

इस बैठक में इंटर स्टेट चेक नाका, अवैध शराब, वारंटी, नक्सल एवं अरोपपत्रित अपराधकर्मियों को लेकर चर्चा किया गया। 

इस बैठक में सीमावर्ती छेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल एवं पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला क्षेत्र के झालदा थाना प्रभारी, बलरामपुर, बाघमुंडी, बरबाज़ार थाना के साथ सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह एवं तिरुलडीह के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

डॉक्टर व दवा लेकर देवलटाँड़ पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो, डायरिया पीड़ित मरीजों का कराया उपचार

देवलटाँड़ में दिन रात उपलब्ध रहेगा जन सेवा ही लक्ष्य का एम्बुलेंस

सरायकेला : डायरिया की चपेट में आने की खबर पाकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ईचागढ़ प्रखंड के देवलटाँड़ गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डायरिया पीड़ित मरीजों तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। वहीं, हरेलाल महतो के साथ पहुंचे डॉक्टर पार्थो गोराई की टीम ने डायरिया पीड़ितों का उपचार किया व जरूरी दवा खाने को दिया। डॉक्टर पार्थो गोराई ने डायरिया पीड़ित मनीषा कुमारी, शकुंतला मुंडा, दुर्गा चरण महतो, संपत्ति देवी, हेमानी प्रमाणिक, मुकेश प्रमाणिक का स्वास्थ्य जांच किया। 

इसके साथ ही हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर वितरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरेलाल महतो को दुख जताते हुए बताया कि सुबह से शाम तक सरकारी एम्बुलेंस बुलाते रह गए लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद हरेलाल महतो ने अपना निजी एम्बुलेंस को देवलटाँड़ में ही रखने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि जब तक डायरिया का प्रकोप है, तब तक गांव में एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कुव्यवस्था चरम पर है। सरकारी सिस्टम विफल हो चुकी हैं, जिसके कारण जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर 35 साल से ईचागढ़ विधानसभा में राजनीति कर रहे लोगों ने जनता के बारे में नहीं सोचा। उनलोगों ने ईचागढ़ के जनता को केवल वोटबैंक समझ लिया है। 

हरेलाल महतो ने कहा कि हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं। मौके पर पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, भगत सिंह मुंडा, विजय गोराई, रासबिहारी लायेक, कार्तिक प्रमाणिक, भगीरथ मछुवा आदि उपस्थित थे।

डॉक्टर व दवा लेकर देवलटाँड़ पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो, डायरिया पीड़ित मरीजों का कराया उपचार

देवलटाँड़ में दिन रात उपलब्ध रहेगा जन सेवा ही लक्ष्य का एम्बुलेंस

सरायकेला : डायरिया की चपेट में आने की खबर पाकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ईचागढ़ प्रखंड के देवलटाँड़ गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डायरिया पीड़ित मरीजों तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। वहीं, हरेलाल महतो के साथ पहुंचे डॉक्टर पार्थो गोराई की टीम ने डायरिया पीड़ितों का उपचार किया व जरूरी दवा खाने को दिया। डॉक्टर पार्थो गोराई ने डायरिया पीड़ित मनीषा कुमारी, शकुंतला मुंडा, दुर्गा चरण महतो, संपत्ति देवी, हेमानी प्रमाणिक, मुकेश प्रमाणिक का स्वास्थ्य जांच किया। 

इसके साथ ही हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर वितरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरेलाल महतो को दुख जताते हुए बताया कि सुबह से शाम तक सरकारी एम्बुलेंस बुलाते रह गए लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद हरेलाल महतो ने अपना निजी एम्बुलेंस को देवलटाँड़ में ही रखने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि जब तक डायरिया का प्रकोप है, तब तक गांव में एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कुव्यवस्था चरम पर है। सरकारी सिस्टम विफल हो चुकी हैं, जिसके कारण जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर 35 साल से ईचागढ़ विधानसभा में राजनीति कर रहे लोगों ने जनता के बारे में नहीं सोचा। उनलोगों ने ईचागढ़ के जनता को केवल वोटबैंक समझ लिया है। 

हरेलाल महतो ने कहा कि हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं। मौके पर पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, भगत सिंह मुंडा, विजय गोराई, रासबिहारी लायेक, कार्तिक प्रमाणिक, भगीरथ मछुवा आदि उपस्थित थे।