आजमगढ़:-लालना हमार हो दिघार्यु, माताओं ने रखा जीवित्पत्रिका निर्जिला व्रत

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। जनपद सहित तहसील क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जुतिया का पर्व धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया माताओं ने अपने पुत्र के दीघार्यु के लिए निर्जला व्रत रख कर पूजन अर्चन किया । नगर पंचायत माहुल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था महापर्व जीवित्पत्रिका के बुधवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया जीवित्पत्रिका के पर्व पर बुधवार को माहुल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र आस्था के रंग में रंगे रहे ।

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया माताओं ने कठोर निर्जला व्रत रख कर पुत्रों के दीघार्यु होने की कामना किया। माहुल नगर पंचायत के अलावा अंबारी, दीदारगंज, पलिया, खंजहापुर, बिलारमऊ भेड़िया, गोधना, मैगना, गूमकोठी पुरामया गंनवारा अतरडिहा ब्रम्हचारी रसूलपुर दखिंनगावा सहित छेत्र के सभी मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भरी भीड़ रही देर शाम तक व्रती माताओं ने पूजा अर्चना के बाद जीवित्पत्रिका की कथा सुन कर पुत्र के दीघार्यु होने की कामना किया ।

नगर पंचायत माहुल के सिद्ध पीठ काली चौरा माहुल मंदिर पर व्रती माताओं के पहुंचने का शिलशिला चार बजे दिन से ही शुरू हो गया था

शाम होते ही मंदिर परिषद में भारी भीड़ जुट गई श्रद्धालु महिलाओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया पूजा स्थलों पर माताओं के साथ कथा सुनने वाले के भारी भीड़ रही। इस मौके पर व्रती माताओं ने कथा सुनी और पुत्र की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना की माताओं द्वारा गाय के गोबर से गोटा बनाया गया अछत पेड़ा दूर्वा का माला पान सुपाड़ी सेब केला साड़ी जुतिया आदि चढ़ाया गया।

मंदिर परिषद में गंदगी का अंबार देख कर माताएं बहनें एवं नगर की जनता ने तरह तरह की चचार्एं की नगर के लोगों ने स्वयं खुद थोड़ा बहोत सफाई किया उसके बाद माताओं बहनों ने गोट बना कर पूजा अर्चना किया। खास बात यह है कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पूजा स्थल के बगल में निवास करते है। उसके बावजूद सफाई का यह रहा हाल।। कार्यक्रम संयोजक सुजीत जायसवाल आशु ने सभी माताओं बहनों का चरण स्पर्श किया इस मौके पर शिव शंकर मिश्रा आशीष पांडे सुशांत सिंह कुंदन सिंह कल्लू यादव रवि मोदनवाल विष्णु पांडे विक्की अधिकारी अजीत मौर्य कौशल कुमार पाठक नरेश राजभर सोनू जायसवाल संतोष सोनी आदि लोग रहे।

आजमगढ़:-चेकिंग के दौरान लाखों की वसूली के किया गया विद्युत विछेदन


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर कस्बा में विद्युत विभाग द्वारा लगातार की जा रही चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की बकाया बिल की वसूली के साथ ही दर्जनों उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

फूलपुर कस्बा विद्युत उपकेंद्र के जेई और उनकी टीम द्वारा कस्बा में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान राजस्व वसूली के साथ ही भार वृद्धि और विद्यत विच्छेदन की कार्यवाही भी का जा रही है। शबाना आजमी रोड पर की गई चेकिंग के दौरान 2.10 लाख बकाया बिल की वसूली की गई। इसके साथ ही 25 उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन किया गया।

वहीं 5 उपभोक्ताओं को सेंक्शन भार के अधिक लोड होने पर उनकी क्षमता वृद्धि की गई। विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। उपभोक्ता अपने बिल जमा करने के लिए उपकेंद्र पर पहुचने लगे। उपकेंद्र के जेई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

बताया कि जो लोग बाईपास करके विद्युत का प्रयोग करते पाए जाते हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है। जिन उपभोक्ताओं का अधिक बिल बकाया है उनकी लाइन कतई जा रही है। जिनका लोड अधिक है उनका लोड बढ़ाया जा रहा है।

किसान नेता वीरेंद्र यादव पर हुआ जानलेवा हमला : वीरेंद्र यादव

मीना यादव,पवई ( आज़मगढ़) । बुधवार को पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव और उनके भाई अरुण यादव पर जानलेवा हमला हुआ, गंभीर चोटों के चलते पवई स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उन्हें सदर अस्पताल आज़मगढ़ रेफर कर दिया गया।

किसान नेता राजीव यादव, श्याम सुंदर मौर्या, जंगल देव, राज शेखर और अवधेश यादव ने किसान नेता वीरेंद्र यादव से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि किसानों का सवाल उठाने की वजह से साजिशन भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर की शह पर उनकी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कराने की कोशिश की गई। एसडीएम फूलपुर ने नापी करवाकर कब्ज़े को अवैध बताते हुए खेत में कब्ज़ा करने से रोकने के लिए स्टे ऑर्डर लाया है।

किसान नेता ने कहा कि भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर लगातार प्रशासन पर दबाव बनाते रहे। आज सुबह सात बजे के करीब जब फिर से उनकी ज़मीन पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिश की गई तब उन्होंने रोका जिसपर उन्हें रस्सी से बांधकर रॉड से मारा पीटा गया। किसान नेता वीरेंद्र यादव को मारने बदमाश यूपी 45 एपी 6618 नंबर की गाड़ी से आए थे। उनको बचाने आए उनके भाई अरुण यादव को भी गंभीर चोटें आईं।

किसान नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष पवई ने कहा कि आप तहरीर बदल दीजिए और हमारे एसआई चंद्रशेखर सिंह से बात कर लीजिए। मैं जब एस आई चंद्रशेखर सिंह के पास गया तो उन्होंने कहा कि आपको जो अपहरण कर बंधक बनाया और रॉड से पीटा गया इस संदर्भ को हटा दीजिए , इससे सरकार की बदनामी होगी।

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के दबाव के चलते मेरी एफआईआर नहीं दर्ज की गई और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया।

किसान नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि उनको जान से मारने की नीयत से किया गया हमला भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर द्वारा जाति हिंसा भड़काने की कोशिश थी। किसान नेता ने कहा कि ठीक इस तरह देवरिया ज़िले में प्रेमचंद यादव की हत्या की गई थी। वीरेंद्र यादव ने अपने और अपने परिवार की जान-माल के सुरक्षा की मांग की है।

आजमगढ़:पीएम श्री में चयनित कम्पोजिट विद्यालय बस्ती चक गुलरा  में लगा मीना मेला      
             

मीना यादव

पवई (आजमगढ़) पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालय कंपोजिट स्कूल बस्ती चक गुलरा में मीना मेले का आयोजन किया गया। मीना मंच का कार्य किशोर किशोरियों को सजग एवं सशक्त बनाना है। मीना दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कंपोजिट विद्यालय में बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर अभिभावकों व जन समुदायों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय मीना मेले का आयोजन किया गया।

मीना मंच के बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विषय वस्तु के आधार पर 10 टीम बनाकर उन्हें स्टॉल लगाने के लिए विषय आवंटित किए गए। सभी टीम में पांच सदस्य जिसमें मीना मंच के तीन सदस्य विद्यालय से पास आउट एक बालिका भी शामिल की गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। इसमें विज्ञान के खेल, गणित के ट्रिक, कबाड़ से जुगाड़, कानूनी जागरूकता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, बाल अखबार, कॉमिक बुक का निर्माण एवं प्रदर्शन बच्चों द्वारा विविध मुद्दों पर तैयार किए गए स्लोगन, पोस्टर, बाल अखबार, कॉमिक बुक का निर्माण कर प्रदर्शनी लगाई गई।

साथ ही खेलकूद कबड्डी, क्रिकेट  थिएटर पर आधारित खेल करवाए गए। साथ ही विविध सामाजिक मुद्दों जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा,महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण तथा अन्य स्थानीय समस्याओं पर आधारित नाटको, गीतों सहित कई अन्य मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अवसर पर रामचंद्र,सुजीत,विकास व प्रधानाध्यापक ध्रुव कुमार,सुभाष,दिनेश कुमार जयहिंद व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

आजमगढ़ : 27 सितंबर को तहसील के शिक्षकों से धरना में शामिल होने की अपील

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के आह्वान पर शिक्षकों की पेंशन जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर 27 सितंबर को जे डी कार्यालय आजमगढ़ पर मण्डल स्तरीय धरने का आयोजन किया गया है । तहसील फूलपुर के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने फूलपुर तहसील के समस्त शिक्षक साथियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धरने को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभावे ,जिससे पेंशन जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं की आवाज सरकार तक पहुँच सके ।

प्रवर्तन के दौरान एकत्रित किये गये खाद्य पदार्थों के नमूनों का विवरण उपलब्ध करायें: आयुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय सभागार में कर करेत्तर वसली, अन्य राजस्व कार्यों एवं प्रवर्तन कार्यों की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त श्री चौहान ने प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के करते हुए सहायक आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित दिया कि मण्डल के जनपदों में स्थित मिष्ठान की बड़ी दुकानों और होटलों आदि में छापेमारी की स्थिति के साथ ही ऐसे प्रतिष्ठानों से एकत्रित किए गये खाद्य पदार्थों के नमूनों का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाय।

मण्डलायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रतिष्ठानों से एकत्रित खाद्य के नमूनों के परिणाम सबस्टैण्डर्ड मिलने की दशा में जो भी कार्यवाही की गयी है उसका तथा अनसेफ फूड पाये जाने की दशा में की गयी विधिक कार्यवाही आदि का भी पूरा ब्योरा उपलब्ध करायें। उन्होने निर्देश दिया कि नियमित रूप से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित कर टेस्ट करायें, किसी भी दशा में सबस्टैण्डर्ड (अवमानक) या अनसेफ खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं होनी चाहिए।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मण्डल के जनपदों में राजस्व न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 5 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसीलवार राजस्व वादों के निस्तारण की नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा की जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि धारा 34 (नामान्तरण), निर्विवाद उत्तराधिकार, धारा 24 (पैमाइश) आदि के मामलों के समयबद्ध रूप से निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाय, ताकि विचाराधीन वादों में कमी लाई जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि आईजीआरएस के लम्बित सन्दर्भों को तत्काल निस्तारित करायें।

बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी, अपर आयुक्त (न्यायिक) शमशाद हुसैन, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व मऊ सत्यप्रिय सिंह, डीआईजी स्टाम्प मनोज कुमार शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधकारी उपस्थित थे।

स्व ओम प्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन

एस के यादव

मार्टीनगंज ( आजमगढ़ ) ।स्व ओमप्रकाशमिश्र की 14वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया ।इस दौरान क्षेत्र के लोगो नेत्र परीक्षण ,दवा और चश्मा का वितरण किया गया । लोगो ने स्व ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

सर्व प्रथम ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन फुलेश के प्रबन्धक कृष्कान्त मिश्रा , जेल अधीक्षक मेरठ शशिकांत मिश्र ,रामचन्द्र मिश्र एवं समाजसेवी प्रद्युम्न मिश्रा ने स्व ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । वक्ताओं ने स्व ओमप्रकाश मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । इसके बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर और नेत्र परीक्षण में कुल15 सौ लोगों को निःशुल्क जांच और दवा दिया गया । सुयोग्य आँख के डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जांच और निःशुल्क चश्मा का वितरण भी हुआ ।

प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्रा ने कहा कि हमारे पिताजी स्व ओम प्रकाश मिश्र कहा करते । कर भला तो हो भला । पिताजी के बताए हुए कहावत के अनुसार क्षेत्र के कल्यार्थ चिकित्सा शिविर और नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया । शिक्षा क्षेत्र में भी उन्हीं की प्रेरणा से फुलेश शिशु से लेकर महाविद्यालय की स्थापना करके क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है । इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी , राम चन्दर मिश्र ,प्रद्युम्न मिश्रा , डॉ पीएन सिंह ,डॉ कमला ,डॉ शरद ,डॉ अनुराग ,डॉ के एल , डॉ आर एस एन त्रिपाठी ,डॉ आर के उपाध्याय ,डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह, अनुराधा सिंह ,आशीष सिंह ,आलोक कुमार शुक्ला ,बिनीत दुआ आदि रहे ।

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के प्रथम दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ की भूमि गौरवशाली एवं पवित्र है। उन्होने दुवार्सा, दत्तात्रेय आदि ऋषियों को नमन किया। महामहिम राज्यपाल ने महाराजा सुहेलदेव को स्मरण करते हुए उन्हें भी नमन किया। उन्होने कहा कि आज छात्र-छात्राओं जो मेडल मिला है, उसमें 75 प्रतिशत छात्राएं हैं। एक समय था जब बेटियों को पढ़ने के लिए परिश्रम करना पड़ता था, इसमें आज भी बहुत सुधार नहीं हुआ है।

आज बेटियां अपनी मेहनत से बहुत आगे बढ़ रही हैं। राज्यपाल ने वर्ष 2023-24 हेतु कला वर्ग के एमए/बीए, विज्ञान वर्ग के एमएससी/बीएससी, वाणिज्य वर्ग के एमकॉम/बीकॉम/बीबीए, लॉ के एलएलएम/एलएलबी, शिक्षा के एमएड/बीएड/बीपीएड, कृषि के एमएससी एजी के कुल 83 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया। जिसमें 18 कुलाधिपति सम्मान और 65 कुलपति सम्मान, गोल्ड मेडल पाने वालों में 17 छात्र और 66 छात्रायें, साथ ही आंगनबाडी के 24 बच्चे, 5 प्रधानाध्यापक, 8 अध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं किट देकर कुलाधिपति ने सम्मानित किया।

आजमगढ़:प्रधानाचार्य सर्वेशर पांडेय बने शिक्षक संघ के मंडल मंत्री

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर के प्रधानाचार्य सर्वेश्वर पांडेय को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संग आजमगढ़ मंडल का मंत्री बनाया गया है।

प्रदेश मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा इस संबंध में सोमवार को पत्र जारी किया। जारी पत्र के अनुसार आजमगढ़ मंडल के मंडलीय अध्यक्ष कमलेश राय द्वारा व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थता जाहिर की गई थी। संगठन की गतिविधियों को पूर्व की तरह सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रदेशीय अध्यक्ष ने संघ के संविधान में प्रदत्त अपने अधिकारी का प्रयोग करते हुए आजमगढ़ मंडल के वर्तमान मंत्री जी नारायण द्विवेदी को आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष एवं उनकी जगह पर अंबारी के पांडेय का पूरा गांव निवासी जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर के प्रधानाचार्य सर्वेश्वर पांडेय को मंडलीय मंत्री मनोनीत किया गया है।

मंडल मंत्री बनाये जाने पर शिक्षकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

आजमगढ़:- सीएचसी फूलपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 629 मरीजों का किया गया उपचार

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। सोमवार को सीएचसी फूलपुर में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 629 मरीजों का उपचार किया गया। डा अखिलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर की देख रेख में शासन द्वारा निर्देशित विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पूर्व लालगंज भाजपा अध्यक्ष ऋषि कान्त राय ने फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि के साथ जनपद लालगंज एवं मंडल फूलपुर के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बडे़ ही उत्साह के साथ मौजूद रहे।

शिविर में सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी तन मन से लगे रहे। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में अपने अपने रोगों का उपचार कराया एवं स्वास्थ्य सलाह लिया।शिविर में कुल 629 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें 60 साल के ऊपर 80 मरीज सम्मिलित हैं। शिविर में डा मो अजीम , डा शशीकान्त, डा प्रमोद यादव, डॉक्टर बबिता यादव, डा चंद मुखी यादव, एम एल अग्रहरि एचइओ, उमेश यादव ए आरओ, राजेन्द्र कुमार चीफ फार्मासिस्ट, दिलीप यादव, राम सजन यादव, शाहिद अजय इत्यादि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मरीज एवं अटेन्डन्स उपस्तिथि रहे। संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डा आर बी वर्मा ने किया।