डीएम ने वृक्षारोपण की रैंकिंग खराब होने पर जिला स्तरीय अधिकारियो को परनिंदा प्रविष्टि

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 20 जुलाई 2024 को हुये वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा व हरितमा वन एप द्वारा लगाये गए पौधों की जिओ टैगिंग की समीक्षा की गई।

समीक्षा में पाया गया कि जनपद में लगाये गये 98.06 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हो गई है, पुलिस विभाग के द्वारा लगाये गये पौधों में सिर्फ10 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हुई है, जिला विद्यालय निरीक्षक के 46 प्रतिशत व पी0 डव्लू0 डी0 के 61 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हुई है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में 100 प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये व हर साइट की वृक्षारोपण पंजिका उपलब्ध कराये, जिस विभाग के कारण वृक्षारोपण में जनपद की रैंकिंग खराब होगी उसके जिलास्तरीय अधिकारी को विशेष परनिंदा प्रविष्टि दी जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अभियान चलाकर रोक लगाये, जनपद में गंगा के घाटों पर सफाई अभियान चलाने के लिये डी पी आर ओ , सभी ई ओ व सभी बी0डी0ओ0 को निर्देशित किया गया l डी पी आर ओ को को गंगा किनारे के गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाकर मृत जानवरो के अवशेष व शवों को गंगा में प्रवाहित करने से लोगो को रोकने के लिये जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया, सभी प्राइवेट अस्पतालों में जैव चिकित्सा अवशिष्ट के डिस्पोजल की कोई व्यवस्था नही है सी एम ओ सभी को नोटिस जारी करे।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एस0टी0पी0 की पाइप लाइन के लिये खोदी गई सड़को को 15 दिन में रीस्टोर करे अन्यथा एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्र के परिजनों की खामोशी बनी रहस्य का विषय

अमृतपुर फर्रुखाबाद । बुधवार सुबह स्कूल की छात्रा की पानी में डूब कर मौत हो गई। ग्राम ताजपुर निवासी हरिकिशन की 16 वर्षीय पुत्री अलका देवी अमृतपुर के दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। प्रतिदिन की भांति साइकिल द्वारा अपनी बहन मधु के साथ स्कूल जा रही थी।

अपने गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर कुठला झील के किनारे पुलिया के करीब गड्ढे में भरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। उसकी बहन वहां से भाग कर अपने घर गई और परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर परिजन व राहगीरों के साथ सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। थाना पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर थाना प्रभारी मीनेष पचौरी चौकी प्रभारी विमल कुमार अपने अन्य साथियों के साथ पहुंच गए और जानकारी जुटाने में लग गए थाना।

अध्यक्ष ने बताया कि छात्रा की लाश पानी से निकली गई। साइकिल स्कूली बैग व चप्पल मौके पर मिली। परिजनों से जानकारी जुटायी गई तो कोई भी परिजन सही जानकारी देने को तैयार नहीं था। बहन भाई व पिता बातचीत करने के तरीके को घुमा रहे थे। पोस्टमार्टम कराने को भी तैयार नहीं हो रहे थे। जिससे लोगों के अंदर संदेह पनपने लगा। मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर कोई भी परिजन सही उत्तर देने को तैयार नहीं हुआ। सभी एक दूसरे को खामोश करने में लगे हुए थे। पुलिस ने भी छात्रा की मौत पर संदेह जताया। जबकि उसकी बहन का कहना था कि पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गई और डूब गई। जबकि वहां से निकलते समय रोड की चौड़ाई काफी है और पानी की तरफ जाने का कोई कारण ही नहीं बनता। फिर पैर कैसे फिसला और छात्रा उस पानी तक कैसे पहुंची। अगर डूब गई थी तो उसकी बहन ने वहां से निकलने वाले राहगीरों को मदद के लिए क्यों नहीं पुकारा जैसे तमाम रहस्य मौत को संदिग्ध बनाते हैं।

गांव के ग्रामीणों ने भी दबी जुबान छात्रा की मौत पर उंगली उठाने का काम किया। पुलिस भी छात्रा की मौत को हल्के में नहीं ले रही है। जांच प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पुलिस इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए बेताब दिखाई दी।छात्रा की मौत का कारण कोई भी हो देखने वाला प्रत्येक व्यक्ति अचंभित हो जाता है। फिलहाल समय के घटना चक्र के अनुसार पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस रहस्य से पर्दा उठाने में कामयाब जरूर हो जाएगी।

मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से जनहानि होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिम्मेदार

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिलास्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों पर अत्यधिक नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये, दुकानों पर कटे हुये फल न बिके, मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने बालो पर कानूनी कार्यवाही की जाये, सभी दुकानों का अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन कराया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन नही किया जा रहा है व निर्देशित किया कि सभी टाउन एरिया में एस0डी0एम0 की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ मीटिंग कराई जाये, जिलाधिकारी ने कहा कि यदि खराब खाद्य पदार्थों के सेवन के कारण कोई जनहानि होती है तो खाद्य सुरक्षा विभाग व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अमृतपुर विधायक ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

फर्रुखाबाद । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वा जन्म दिवस पर ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में इस देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए और वह खुद कैसे आगे बढ़े इस पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के लिए समर्पित करते हैं व्यक्ति हैं कुछ लोग अपने जन्म दिवस पर मेला लगते हैं और नाच गाना करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर गरीब कल्याण गरीबों का स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा व्यवस्था की ओर ध्यान देते हैं l उन्होंने कहा कि आज जो यहां प्रदर्शनी लगी है वह किसी राजनीतिक व्यक्ति की नहीं है l देश के लोगो को आगे कैसे बढ़ाना है इसको लेकर प्रदर्शन लगाई गई है l उन्होंने कहा कि देखने व्यापक परिवर्तन इस 10 वर्ष के अंदर आया है ।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के साथ स्वच्छता की ओर किसी ने ध्यान दिया है तो वह है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं उन्होंने कहा कि आम नागरिक के अंदर भी आज स्वच्छता की भावना पनप रही है उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संबंध बीमारियों से भी है जब से स्वच्छता रहेंगे तो सभी बीमारियों से निजात मिल सकेगी l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे कार्य करते हैं ,इससे सभी को नसीहत लेनी चाहिए और श्रम करना चाहिए l

जमीन में दवाई गई मूर्तियों को आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव ने निकाला मौके पर पहुंची पुलिस

अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के बडागांव परतापुर खुर्द में जमीन के अंदर मूर्तियां दबी होने की जानकारी होने पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

 जानकारी के अनुसार गांव के बाहर बाबा राधा मोहन गिरी पूजा पाठ करते थे और वही उन्होंने सनातन धर्म की आस्था से जुड़ी देवी और देवताओं की मूर्तियों को जमीन के अंदर दबा रखा था। उसके ऊपर बैठकर वह पूजा किया करते थे। 18 महा से अधिक का समय बीत जाने के बाद जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव अमन अवस्थी और थाना पुलिस को सूचना दी। 

राष्ट्रीय महासचिव अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे यह दशा देखकर राष्ट्रीय महासचिव को ठेस पहुंची कि यह तो हिंदू आप सनातन धर्म को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। इसके बाद लोग वहां इकट्ठा होने लगे और फ़ावड़ा की मदद से खुदाई शुरू कराई गई। थाना पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गई और हो रही खुदाई को जब देखा तो उसमें दबी हुई 10 मूर्तियां निकली।

 किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो इसलिए मौके पर ग्राम प्रधान के पुत्र दाताराम को भी बुलाया गया। सभी ने बैठकर आपस में बातचीत की। इसके उपरांत उन 10 मूर्तियों को आपसी सहमति से प्रधान पुत्र दाताराम राजपूत के सुपुर्द कर दिया गया और यह निर्णय लिया गया कि आगामी नवरात्रि के समय इन मूर्तियों की स्थापना पूजा पाठ व विधि विधान से कराई जाएगी। 

जिसमें सभी भक्तजनों का सहयोग शामिल रहेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत पूर्व प्रधान गुडेरा दिग्विजय सिंह उर्फ सुधीर राजपूत, जनसेवक हिरदेश राजपूत , सहित ग्रामीण रमेश आनंद ओमप्रकाश लालाराम वीरपाल ,गोपी आनंद कुशवाहा, प्रमोद दीपक राजपूत सुमित अशोक कमलेश दिनेश अजय गोपी रामकरण आदि लोग मौजूद रहे।

शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने ठेका घेरा

नवाबगंज /फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर गांव के पास देसी शराब का ठेका है आज महिलाओं ने देसी शराब के ठेका पर लगभग 4 घंटे जमकर घेराव किया ठेकेदार प्रीति गुप्ता पत्नी विमलेश गुप्ता निवासी नवाबगंज मौके पर पहुंचे उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस एवं आबकारी अधिकारी तहसीलदार एसडीम अधिकारी एवं भारी पुलिस फोर्स बल मौके पर पहुंचा ।

उन्होंने जैसे तैसे समझ करके ठेका को 10 दिन में हटाए जाने को कहा इस शर्त पर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन खत्म किया ठेका लगभग 4 घंटे बंद रहा महिलाओं के हाथ में लाठी डंडा थे जिन्होंने बताया हम लोगों के पति रोज शराब पीकर घर में जाते हैं हम लोगों के साथ मारपीट आज करते हैं इसलिए ठेका हटाए जाने की माग की इससे पहले भी महिला कई बार ठेका पर हंगामा कर चुकी है ।

तहसील सदर का नया भवन दरकने से मचा हड़कंप, डीएम ने निरीक्षण किया कार्रदाई संस्था के खिलाफ होगी कार्रवाई

फरुर्खाबाद । करोड़ो की लागत से बना तहसील सदर का भवन 12 साल में ही दरकने से कभी भी ढह सकता है । डीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कार्रवाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई होगी साथ ही तहसील के आसपास बने भवनो को नोटिस दिया गया ।

तहसील के आसपास बने दो दर्जन से अधिक मकानों को जिला अधिकारी बोले नोटिस भेजा गया है । जिसे कोई जन हानी न हो सके जरूरत पड़ने तहसील सदर के पास बने मकान सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराए जा सकते हैं । जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया । जिला अधिकारी बोले पीडब्ल्यूडी जल निगम की टीम से जांच कराई जा रही हैं ।

जाँच पड़ताल में निर्माण के समय मानकों की अनदेखी की गई हैं । इस लिए कार्यदायी संस्थान के खिलाफ कार्यवाही होगी । जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने सरकारी कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को अंदर जाने से मना किया था । वर्ष 2009 में हुआ था तहसील सदर के भवन का निर्माण वर्ष 2011में राजस्व विभाग को तहसील भवन हैंडओवर किया गया था । 12 साल में ही धराशायी हो गया तहसील सदर का भवन निर्माण के समय भी मानक पर सबाल उठे थे ।

निर्माण के समय मानकों की अनदेखी करने पर तहसील भवन कुछ ही सालों में कंडम हो गया है । जिला अधिकारी बोले कि तहसील भवन के दरकने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई हैं। उनकी प्राथमिकता रिकॉर्ड को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखवाना था ।

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में महिला मोर्चा भी करेगा शिरकत

फरूर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन बलराज के कुलदीप सिंह पवन जिला अध्यक्ष ब महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला के आवाहन जिला महामंत्री रेखा मिश्रा के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे महिला के सभी पदाधिकारी नोएडा में हो रही किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष की 25 सितंबर 2024 को किया जा रहा है।

जिसमे सभी राज्यों में महिला मोर्चा की पदर्धिकारी बैठक में सामिल होने कि सहमति जतायी और सभी पदाधिकारीयो ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के साथ जाने की तैयारी की बैठक में मौजूद पर्याधिकारी जिला उपाध्यक्ष हेमलता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता अग्निहोती, कोषाध्यक्ष अनीता कनौजिया, जिला सचिव शिल्पी दीक्षित, जिला संगठन मंत्री अनीता शर्मा जिला सहसचिव निशा गुप्ता, जिला सचिव निधि राजपूत, जिला सचिव प्रतिभा राजपूत, गुड्डी देवी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

गांधी जयंती पर मलिन बस्तियों में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मेंगाँधी जयंती समारोह 02 अक्टूबर को सम्मानपूर्वक मनाये जाने के संबंध मे बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सी0एम0ओ0द्वारा पांचाल घाट व रोडवेज बस स्टैंड पर मेडिकल कैम्प लगाया जाये, मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये, सभी विभाग अपने अपने कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करे, बी0एस0ए0 व डी0आई0ओ0एस0 को निर्देशित किया गया कि स्कूलों व कालेजो में गांधी जी के बारे में गोष्ठी व वाद विवाद प्रतियोगिता कराई जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कार्ययोजना बनाकर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जाये साफ-सफाई

फर्रुखाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जाएगा, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी डॉ0 वी के 0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सम्पन्न हुई।

बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चलाये जाने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं पूर्व में संचालित अभियान में पाई गई कमियों में सुधार लाते हुए संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे जनपद की रैंकिंग, शीर्ष जनपदों में रहे तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का उद्देश्य सार्थक हो सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग के द्वारा अभियान में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित करायें जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिषासी अधिकारियो को नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, फागिंग, झाड़ियों की कटाई करायें जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने माह जुलाई में चलायें गये अभियान के फीडबैक की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के अन्तर्गत शासन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप गतिविधि संचालित करायें जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली व मलेरिया निरीक्षक राजेपुर अनिमेश शुक्ला का वेतन अगले आदेशो तक रोका व मलेरिया इंस्पेक्टर का जबाब तलव किया एवं निर्देश दिए कि कोई भी मलेरिया इंस्पेक्टर, फाइलेरिया इंस्पेक्टर व डी एम ओ विना उनकी अनुमति के जिला नही छोड़ेंगे।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डी0डी0ओ0 व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।