मिर्जापुर : नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे ठेकेदार की फोटो हुईं वायरल, सफाई देने में छूट रहे पसीने
मीरजापुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए एक ठेकेदार की फोटो वायरल होने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है। ठेकेदार भी कोई और नहीं बल्कि भाजपाई नगर पालिका अध्यक्ष के काफी करीबी और कांग्रेसी नेता हैं, जिनपर पालिकाध्यक्ष की कृपा खूब होनी बताई जा रही है।
पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता व ठेकेदार को सफाई देने में पसीने छूट रहे हैं।
एक ओर जहां नपा अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी की कुर्सी पर बैठे पालिका के ठेकेदार की फोटो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है तो वहीं जनमानस में भी इसकी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे ठेकेदार और कांग्रेस नेता की फुटेज को लेकर पालिकाध्यक्ष और कर्मचारियों में भारी नाराजगी होनी बताई जा रही है तो वहीं पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने को लेकर ठेकेदार ने सफाई देते हुए, माफी भी मांगी ली है।
इस मामले में ठेकेदार ने बड़े ही साफगोई के साथ सफाई दी है कि वह पालिका के नवनिर्मित हॉल में लगे माईक को चेक करने लिए कुर्सी पर बैठे थे कि इसी दरम्यान किसी ने उनकी फोटो को मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया है। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ठेकेदार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न केशरी अपनी सफाई में कहते हैं कि नगर पालिका परिषद के लालडिग्गी स्थित कार्यालय के नव निर्मित सभागार में लगे चेयर और माइक को चेक करने के दौरान उनकी फ़ोटो खींच ली गई है जो नगर पालिका के निर्माण विभाग के ग्रुप में चल रही है।
वह किसी को आहत करने के लिए नहीं बल्कि सामान्य प्रक्रिया में लगे हुए सामग्रियों के चेकिंग मात्र के लिए उस कुर्सी पर बैठा था, जिसकी फ़ोटो किसी ने खींच लिया और उसको निर्माण विभाग ग्रुप में डाल दिया जो ग़लत है। जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। बताते चलें कि अभी इस सभागार का आधिकारिक रूप से उद्घाटन नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से तैयार भी नहीं है उद्घाटन के बाद यह सभागार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
अब आइए एक नजर ठेकेदार महाशय की वायरल फोटो पर ग़ौर से नजर डालते हैं तो फोटो देख साफ होता है कि यह कांग्रेसी ठेकेदार हैं और यह अध्यक्ष की चेयर पर जिस अंदाज में बैठे हुए हैं इसे देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोटो खींचा गया है या खींचवा गया है? चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि नगर पालिका के इस नवनिर्मित कांफ्रेंस हाल का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है।
बताते चलें कि इसके पूर्व यही ठेकेदार पूर्व में नगर पालिका परिषद के ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष भी रहे हैं, बाद में इनकी बढ़ती हुई हसरतों को देखते हुए तख्तापलट कर अन्य को ठेकेदार संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद इन महाशय की हसरतों को थोड़ा धक्का लगा है, सो यह नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल में लगी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर ही विराजमान होकर फोटो क्या खिंचवा बैठे मानो 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने' वाली कहावत जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है
Sep 25 2024, 16:07