नवादा :- कुत्तों के बढ़ते जमाबड़े से हर कोई परेशान आरंभ हो रहा गुरुपर्व मेला
नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार नानकशाही संगत में गुरुपर्व मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस क्रम में संगत के पास आवारा कुत्तों के जमावड़े से हर कोई परेशान है।
बावजूद नगर पंचायत मौन साधे तमाशबीन बना है। संगत में वर्षों से जितिया पर्व के अवसर पर गुरुपर्व मेले का आयोजन होता आया है। बिहार - झारखंड समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग संगत आकर मत्था टेक प्रसाद ग्रहण कर मेले का आनंद लेते हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले में मनोरंजन से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहती है।

ऐसे में कुत्तों के जमावड़े से लोग परेशान हैं। संगत के रास्ते स्कूली बच्चों समेत हजारों लोगों का आवागमन होता है। लोगों को देखते ही कुत्ते समूह में टूट पड़ते हैं। ऐसे में भगदड़ मच जाती है। समय रहते कुत्तों को नहीं हटाया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जोगियामारन पंचायत की एकम्बा गांव में वज्रपात से तीन की मौत,एक जख्मी
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड जोगियामारन पंचायत की एकम्बा गांव में देर शाम हुई वज्रपात की घटना में तीन की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में तीनों महादलित से समुदाय के बताये गये हैं। बताया जाता है कि बिक्रम कुमार मनु कुमार, महाजन राजवंशी व सूरज कुमार जिउतीया व्रत का सामान खरीदने रजौली बाजार गये थे। घर वापसी के क्रम में अचानक बारिश आरंभ होने से चारों बारिश की तेज पानी से बचने के लिए वृक्ष के नीचे बैठ गये।


इस क्रम में अचानक वज्रपात होने से विक्रम कुमार, मनु कुमार महाजन राजवंशी की मौत घटनास्थल पर हो गयी। सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से सूरज को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना प्रशासन को दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डायल 112 टीम पर हमला, उपद्रवियों ने बरसाए ईंट-पत्थर, वाहन क्षतिग्रस्त
नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में डायल 112 की पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया है। हमले में डायल 112 का पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि रोह थाना क्षेत्र के विजय नगर गांव में ई-रिक्शा चालक और ई-रिक्शा पर सवार युवक के बीच भाड़े को लेकर बीच सड़क पर आपस में तू-तू , मैं-मैं के बाद आपस में मारपीट पर उतर गए। डायल 112 की टीम पर हमला घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम आपस में मारपीट कर रहे दोनों शख्स को थाने पर विवाद सुलझाने की बात कहकर चलने को कहा और पुलिस बीच सड़क पर उपद्रव कर रहे दोनों युवक को वाहन में बैठाने लगी।

ई-रिक्शा चालक पक्ष के लोगों द्वारा थाना ले जाने का विरोध कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। हमले में कोई पुलिसकर्मी जख्मी नहीं है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मौके से उपद्रव कर रहे ई-रिक्शा चालक और ई-रिक्शा पर सवार युवक को अपने हिरासत में लेकर थाने पहुंची। रोह थाना की पुलिस उपद्रव कर रहे लोगों की पहचान में जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल, जिलेभर में बढ़ गई है चोरी की वारदात
नवादा जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस पूर्णतः विफल रही है। ऐसे में पुलिस से भरोसा समाप्त होने लगा है। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित डुमरी गांव का है जहां चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।
चोरों ने सौखी यादव के घर नकदी, जेवरात आदि सामानों की चोरी कर फरार हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची गोविन्दपुर पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। बता दें बीते कई दिनों से चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले सुंदरा गांव में ,दो चोरी कल,,, परसों रात कुंज दुकान में उसी रात ,डुमरी बीघा (विष्णु नगर )में दो चोरी और आज रात डुमरी यादव मोहल्ला,,(सौखी यादव) के घर में घुस कर कुछ अज्ञात लोग घर में रखे जेवर नगद कुछ पैसा बक्सा सभी कुछ लेके फरार हो गया।

घर वालों का कहना है कि हमलोग के मुंह पे स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया और घर मे रात दो बजे चोरी को अंजाम दिया। सुबह में थाना को सूचित किया । गोविंदपुर पुलिस अधिकारी दल बल के साथ डुमरी आकर जायजा लिया पुलिस छान बीन में जुट गयी है। मौके पर रोह ब्लॉक उप प्रमुख मोo सद्दाम,, रूबेन सिंह महिंदर यादव कई अन्य ग्रामीण भी जांच के समय मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पुलिस की मनमानी पर उच्च न्यायालय ने लगायी रोक, अधिवक्ता के विरुद्ध एफआईआर पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक, दिया जांच का आदेश
पटना उच्च न्यायालय ने व्यवहार न्यायालय को अपने आदेश में नवादा मुफस्सिल पीएस केस संख्या 27/24 की किसी भी प्रकार की सुनवाई पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को खुद इस मामले को देखने व अनुसंधान करने का निर्देश दिया। पुलिस को हिदायत दी कि अधिवक्ता एवम उसके परिवार की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए जिससे वे परेशान ना हो।

आज भी हमारे समाज के व्यक्तियों को जितनी आस्था ईश्वर पर है उतना ही आस्था न्यायपालिका पर है । यह भी सच है कि हमारे न्यायिक सिस्टम में कुछ कमियां है जिसके कारण हमें न्याय तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दूसरे शब्दों में हम यह कहें की न्यायिक सिस्टम में कमियां हो सकती है परंतु न्याय में नहीं। अधिवक्ता के ऊपर केस नंबर 27/ 24 नवादा मुफस्सिल थाना पदस्थापित एक ड्यूटी ऑफिसर के द्वारा अगले पार्टी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रभोक करना एक सुनियोजित अपराध है।

बता दें पूर्व पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में थानाध्यक्ष इतने बेलगाम हो गये थे कि नियम कानून से उपर उठकर उनके विरूद्ध आवाज उठाने वाले पत्रकार समेत किसी को झूठे मुकदमे में फंसाना आम हो गया था। अब उच्च न्यायालय के आदेश से पुलिस के कुकृत्यों की पोल खुलनी शुरू हो गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- न्यायालय का बड़ा फैसला, आरोपी को जमानत और पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये देने का आदेश
नवादा नगर में अवैध शराब कारोबारी द्वारा उत्पाद पुलिस पर हमला कर सिपाही के गले से सोने की चेन लूटने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था।
न्यायालय में पेशी के बाद न्यायालय ने पुलिस पर हमला के आरोपित को जमानत दे दी ।युवक पर पुलिस की बर्बरता देख न्यायाधीश ने पुलिसकर्मियों को पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये नगद देने का आदेश दिया है। नगर में एक परिवार ने उत्पाद विभाग की पुलिस पर बर्बरता और घर की महिलाओं और बेटी से छेड़खानी का आरोप लगाया है।

बता दें कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने 22 सितंबर की देर शाम अवैध शराब की तस्करी और भंडारण की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में स्थित यादव चौक पहुंची थी। उत्पाद विभाग की पुलिस को सूचना मिली थी कि यादव चौक के पास एक कबाड़ की दुकान से दो युवकों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। उत्पाद विभाग की पुलिस ने कबाड़ की दुकान में शराब तस्करी और भंडारण की सूचना पर छापेमारी की।

कबाड़ की दुकान से शराब नहीं मिली, वहीं दो युवक को भागता देख पुलिस ने खदेड़ा। उत्पाद पुलिस ने विरोध कर रहे भाई-बहन की पिटाई की। उत्पाद पुलिस की पिटाई से राम नगर मोहल्ले के प्रवीण कुमार के पुत्र सोनू कुमार, बेटी डिंपल कुमारी चोटिल हो गई।

उत्पाद विभाग की पुलिस की बर्बरता देख मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए थे। उत्पाद पुलिस पर हमले और सिपाही के गले से 83 हज़ार रुपये की सोने की चेन छीनने का आरोप लगाकर राम नगर मोहल्ले के धर्मवीर कुमार उर्फ छोटू, पिता स्व. विजय सिंह को अपने हिरासत में लेकर उत्पाद विभाग की पुलिस उत्पाद कार्यालय पहुंची,

जहां उत्पाद पुलिस ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया। युवक को उत्पाद विभाग की पुलिस जख्मी हालत में नगर थाना लेकर पहुंची, जहां नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले के धर्मवीर कुमार उर्फ छोटू ,पिता स्व. विजय सिंह को अवैध शराब कारोबारी बता, हमले के साथ-साथ चेन छीनने का आरोप लगा युवक धर्मवीर कुमार उर्फ छोटू पर प्राथमिकी दर्ज कराई।

नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी द्वारा उत्पाद पुलिस पर हमला और सोने का चेन छीनने के आरोपित युवक पर मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया, जहां पेशी के बाद युवक ने न्यायाधीश को अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस की पिटाई से युवक का हाथ टूटा और घर से कोई शराब बरामद नहीं किए जाने के बाद कोर्ट ने जमानत दे दी।

युवक पर बर्बरता मामले में दोषी उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों को न्यायाधीश ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द 20 हजार रुपये नगद देने का आदेश दिया। पीड़ित युवक धर्मवीर कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि पुलिस शराब की तस्करी और भंडारण की सूचना पर घर पहुंची, जहां उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा पूरे परिवार के साथ बर्बरता किया।

उत्पाद पुलिस द्वारा घर की महिलाएं और बेटी के साथ छेड़छाड़ की गयी लेकिन न्यायालय से मुझे न्याय मिला है। न्यायाधीश ने जमानत दे दी है, लेकिन नवादा पुलिस ने मुझे शराब कारोबारी बना दिय। पीड़ित को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद चोटिल परिवार उचित उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचा।

पीड़ित धर्मवीर कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि शराब और शराब के कारोबार से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। उत्पाद विभाग की पुलिस बिना साक्ष्य के हमारे घर पहुंची और मेरे और मेरे घर के लोगों के साथ बर्बरता की। उत्पाद पुलिस ने घर की महिलाएं और बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की। पीड़ित युवक धर्मवीर कुमार उर्फ छोटू नगर के बुधौल स्थित एक निजी नर्सिंग होम में काम करते हैं।

पीड़ित धर्मवीर कुमार ने उत्पाद विभाग के एसआई अजय कुमार, सिपाही किट्टू कुमार सिंह और चालक आकाश कुमार पर सपरिवार से बर्बरता और घर के महिलाएं और बेटी से छेड़खानी की शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान से की है। उत्पाद विभाग की पुलिस की इस कार्यशैली से पीड़ित परिवार समेत इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
नवादा नगर थाना क्षेत्र के यमुना पथ में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में महिला ने खौफनाक कदम उठाया।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर हत्या या आत्महत्या मामले की जांच में जुट है। बताया जाता है कि मुकेश कुमार को अपनी ही पत्नी 28 वर्षीय निभा देवी से विवाद चल रहा था। सोमवार की देर शाम निभा अपने कमरे में मृत पायी गयी। मृतका के गले में फांसी का फंदा था।

सूचना के आलोक में पहुंचे डीएसपी अनोज कुमार व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव निवासी शंभू शरण ने मुकेश पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हत्या या आत्महत्या मामले की जांच में जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- भेंडरों की मनमानी से कई विद्यालयों में गैस के अभाव में एमडीएम बंद
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के गैस भेंडर की मनमानी के कारण क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों में सरकार की महत्वकांक्षी एम डी एम मध्याहन भोजन योजना प्रभावित हो रहा है।
मध्य विद्यालय ढाब, में गैस सलेंडर खाली पड़ा है। पड़ताल के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि विद्यालय से जुड़ा भेंडर सिरदला में रहता है। कई बार सूचना दिया लेकिन गैस से भरा सलेंडर नही भेजवा गया है। ऐसे में एम डी एम योजना प्रभावित है।

अभिषेक भारत गैस एजेंसी संचालक बिनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय में भेंडर के द्वारा करीब तीन लाख रुपये का बकाया गैस सलेंडर ले चुका है जिसकी राशि भुगतान नहीं होने से गैस उपलब्ध कराये जाने में परेशानी हो रही है।

स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लापरवाह भेंडर के विरुद्ध जाँच कर उचित कार्रवाई कर गैस से जुड़े समस्याओं से विद्यालय को निजात दिलाये जाने कि मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवाद :- उत्पाद विभाग टीम पर हमला,चालक समेत तीन जख्मी, एक हिरासत में
नवादा जिले में त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी व छापामारी एक साथ वृद्धि हुई है। इसके साथ ही उत्पाद विभाग पर हमला तेज हो गया है। ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र का है।

वाहन जांच कर रहे उत्पाद विभाग की टीम पर हुये हमले में चालक व सिपाही जख्मी हुए हैं। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्पाद कर्मियों ने एक को हिरासत में पूछताछ आरंभ की है।

बताया जाता है कि उत्पाद कर्मियों द्वारा नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास वाहन जांच की जा रही थी। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। दोनों यादव मुहल्ले की ओर भागना शुरू किया। उत्पाद कर्मियों ने पीछा किया। इस क्रम में महिला -पुरुषों ने एक साथ हमला कर दिया।

हमले में चालक आकाश कुमार व सिपाही किट्टू कुमार सिंह जख्मी हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने किट्टू कुमार सिंह के गले से 83 हजार रुपए मूल्य का सोने का चैन गले से छीन लिया। फिलहाल उत्पाद विभाग के कर्मियों ने एक को हिरासत में लिया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सीमेंट के बोरे के नीचे से 1440 बोतल शराब के साथ पिकअप जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित बिहार - झारखंड सीमा पर गोविंदपुर थाना अंतर्गत सीमावर्ती जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई दिनेश कुमार ने सीमेंट लदे एक पिकअप के अंदर से 70 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।
साथ ही हरियाणा के दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को सफल बनाने को ले गोविंदपुर जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली छोटी से लेकर बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।

जांच के लिए पिकअप वाहन संख्या बीआर06जीसी9610 को रोका।जांच के क्रम में सीमेंट की बोरियों के नीचे से 70 कार्टून में बन्द शराब बरामद किया। जब्त शराब में इम्पेरियल ब्लू कम्पनी के 750 एमएल के 20 कार्टून में रहे 240 बोतल जिसपर फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा है।

इम्पेरियल ब्लू में 375 एमएल के 50 कार्टून में रहे 1200 बोतल,जिसपर फ़ॉर सेल इन पंजाब लिखा है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब में कुल 1440 बोतल में 630 लीटर शराब है। मौके से हरियाणा के रोहतक जिले के आईएमटी बोहर थाना क्षेत्र के सरावड़ गांव निवासी संजीव मलिक के पुत्र अमर मलिक एवं सोनीपत जिले के बरोदा थाना क्षेत्र के आहुलाना गांव निवासी सतवीर के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

जब्त पिकअप की तलाशी लिए जाने पर अंदर हरियाणा का एक नम्बर प्लेट मिला है,जिसपर एचआर46ई2136 लिखा हुआ था।इससे यह स्पष्ट होता है कि शराब धंधेबाज जाली नम्बर का उपयोग कर रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !