नवादा :- सीमेंट के बोरे के नीचे से 1440 बोतल शराब के साथ पिकअप जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित बिहार - झारखंड सीमा पर गोविंदपुर थाना अंतर्गत सीमावर्ती जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई दिनेश कुमार ने सीमेंट लदे एक पिकअप के अंदर से 70 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।
साथ ही हरियाणा के दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को सफल बनाने को ले गोविंदपुर जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली छोटी से लेकर बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।

जांच के लिए पिकअप वाहन संख्या बीआर06जीसी9610 को रोका।जांच के क्रम में सीमेंट की बोरियों के नीचे से 70 कार्टून में बन्द शराब बरामद किया। जब्त शराब में इम्पेरियल ब्लू कम्पनी के 750 एमएल के 20 कार्टून में रहे 240 बोतल जिसपर फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा है।

इम्पेरियल ब्लू में 375 एमएल के 50 कार्टून में रहे 1200 बोतल,जिसपर फ़ॉर सेल इन पंजाब लिखा है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब में कुल 1440 बोतल में 630 लीटर शराब है। मौके से हरियाणा के रोहतक जिले के आईएमटी बोहर थाना क्षेत्र के सरावड़ गांव निवासी संजीव मलिक के पुत्र अमर मलिक एवं सोनीपत जिले के बरोदा थाना क्षेत्र के आहुलाना गांव निवासी सतवीर के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

जब्त पिकअप की तलाशी लिए जाने पर अंदर हरियाणा का एक नम्बर प्लेट मिला है,जिसपर एचआर46ई2136 लिखा हुआ था।इससे यह स्पष्ट होता है कि शराब धंधेबाज जाली नम्बर का उपयोग कर रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- फिर से फुदकने लगे अवैध कोयला व्यवसायी, उड़ती धूल बन रहा सड़क दुर्घटनाओं का कारण
नवादा जिले के नेशनल हाईवे 20 पर रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया में सड़क किनारे बरसात खत्म होते ही कोयले के डस्ट का अवैध कारोबार एक बार फिर पनपने लगा है।
रजौली पुलिस की नाक के नीचे काले हीरे की चोरी का कारोबार माफियाओं व दलालों की सांठगांठ के बाद पुलिस के भय को नकारते हुए एक बार पुनः पैर पसारना शुरू कर दिया है। काले हीरे बेचने के नाम पर कोयला माफियाओं द्वारा कोयले के डस्ट का कारोबार किया जाता रहा है।झारखंड की ओर से आने वाले कोयला लदे ट्रकों को एनएच-20 पर सड़क के किनारे बने कोयला माफियाओं के डंपिंग यार्ड में रोक कर ट्रक चालक की मिलीभगत से काले हीरे के नाम से कोयले को उतार लिया जाता है।

कोयला उतारने के बाद झारखंड के कोल फिल्ड क्षेत्र से आने वाले कोयले के फेंके हुए डस्ट को बराबर की मात्रा में इसमें मिलाकर व पानी डाल कर बगल के आगे-पीछे स्थित धर्मकांटे पर उसका वजन कराकर उसे निर्धारित गंतव्यों की ओर रवाना कर दिया जाता है । मिलावटी कोयले की भनक कोयला मंगाने वाले व्यवसाइयों को भी नहीं होती। उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि लाया गया कोयला ऑरिजनल है या मिलावटी।

उन्हें तब पता चलता जब इंट भट्ठेदार उसे इंट पकाने के काम में लगाने लगते हैं। देर से जलने वाले कोयले के कारण ईंट अच्छा से नहीं पक पाता है। जब तक उन्हें समझ में आता है,तब तक काफी देर हो चुकी होती है। ट्रक वाले पैसे लेकर जा चुके होते हैं।मिली जानकारी के मुताबिक पटना- रांची एनएच सड़क के किनारे रजौली से फतेहपुर तक दर्जनों लोगों द्वारा अवैध कोयले डिपो का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।

अवैध कोयला डिपो पर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ होकर कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है व सरकार के राजस्व को चुना लग रहा है। एनएच-20 के किनारे प्रतिदिन हजारों बाइक सवारों का आवागमन होता है। ऐसे में अवैध कोयला डिपो में डस्ट के मिलावट के दौरान अत्यधिक मात्रा में डस्ट उड़ते रहता है,जिससे बाइक सवारों का चलना दूभर हो गया है। कोयले के डस्ट बाइक सवारों के नाक एवं आंख में घुस जा रहा है जिससे बाइक सवारों की सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है।

ग्रामीण गोपाल सिंह,सूरज कुमार,पिन्टू कुमार के अलावे दर्जनों लोगों ने बताया कि कोयले के छोटे-छोटे कण हवा में बिखर जाते हैं, जिससे वातावरण में अधिक दिनों तक सांस लेने से कई तरह की श्वास संबंधी बीमारियां होती हैं। कोयले की धूल के लंबे समय तक संपर्क में रहने वाले लोगों को फेफड़े के कैंसर और अन्य बीमारियां होने की संभावना होती है। बावजूद पुलिस एवं प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उद्घाटन से पहले दरकने लगी पुल, अब हो रही बेयरिंग की रिपेयरिंग, सड़क में भी कई जगहों पर दरारें
नवादा-रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान धनार्जय नदी के ऊपर पुल का निर्माण किया गया है। सड़कों में कई जगहों पर दरारें आ गई है। फोरलेन का उद्घाटन के पहले रोड के साथ साथ सर्विस लेन में गढ्ढा हो गया है।
अब गुणवत्तापूर्ण निर्माण की कलई धनार्जय नदी पर बनी पुल खोल रही है। जहां पुल की बेयरिंग क्षतिग्रस्त होने से बड़े और छोटे वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्षतिग्रस्त बेयरिंग मरम्मती का कार्य चंडीगढ़ की अंजलि कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में अंजलि कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर समय रहते बेयरिंग की मरमती नहीं किया जाता तो पुल क्षतिग्रस्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अंजलि कंस्ट्रक्शन के कर्मियों ने बताया कि हम लोग जैक के माध्यम से बेयरिंग का मरम्मत कार्य कर रहे हैं। इस दौरान पुल में लगे सभी बेयरिंग की जांच की जाएगी और जिस-जिस पिलर का बेयरिंग क्षतिग्रस्त होगा, उसे बनाया जाएगा। लगभग 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है। ऐसे में तब तक क्षतिग्रस्त बेयरिंग वाली पुल पर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

फोरलेन सड़क निर्माण में अगर गुणवत्ता का ध्यान रखा गया होता तो शायद इस तरह की नौबत ही नहीं आती । क्योंकि आए दिन सड़कों पर मरम्मती का कार्य जारी रहता है। कहीं सड़कों में दरारें आ गई है तो कहीं से भराई गई मिट्टी के बैठने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी घटना के लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सदर प्रखंड के कृष्णा नगर में हुए अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।
मांझी ने कहा कि अगर कोर्ट समय पर फैसला देती तो महादलित परिवारों को इस मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता। पीड़ित परिवारों ने बताया कि तीन बार जमीन को लेकर विवाद हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मांझी ने आरोप लगाया कि बिहार में 70% ज़मीन पर राजद का कब्जा है और इस घटना में भी कई और लोगों के शामिल होने की आशंका है।

मांझी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि 1965 से महादलित परिवार यहां रह रहे हैं और प्रशासन बता रहा है कि वे सिर्फ 3 साल से यहां हैं। यह बहुत बड़े दुर्भाग्य की बात है कि प्रशासन सच्चाई नहीं बता रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर महादलित परिवारों के घर जलाए गए हैं। सीबीआई जांच होगी तो कई लोगों के नाम सामने आएंगे।

मांझी ने कहा कि इस घटना में शामिल आरोपी नंदू पासवान के साथ और भी लोग शामिल हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही जीतन राम मांझी भड़क गए। उन्होंने आरजेडी को खरी खोटी सुनाई। मांझी ने कहा कि नवादा की घटना में प्रशासन दोषी है।

इस टोला में आज जो कुछ व्यवस्था है वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन भू-माफियाओं का साथ दे रहा है। मांझी ने कहा कि जिस पासवान जाति का नाम आ रहा है उसके पीछे अदृश्य शक्तियां काम कर रही हैं। मुझे मालूम है कि ऐसी अदृश्य शक्तियां हैं जिसके इशारे पर ही सब कुछ होता है। हम मांग करते हैं कि इस घटना की सीबीआई जांच हो।

मांझी ने कहा कि कृष्णा नगर की यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों को जमीन तो दे दी जाती है लेकिन कब्जा नहीं करने दिया जाता है। इस दौरान मांझी ने यादव जाति और राजद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना वारिसलीगंज के बरनावा गांव में भी हो सकती है, जहां यादवों ने महादलितों की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पति-पत्नी विवाद में पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, 17 साल से पति-पत्नी में चल रहा था विवाद तीन बच्चों के सर से उठा मां का साया
नवादा जिले में अपराध में कमी आने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बिगहा गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतका तीन बच्चों की मां थी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि फूलवंती देवी की शादी 17 साल पहले नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बीगहा गांव निवासी भुवनेश्वर मांझी के पुत्र सुनील कुमार से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं।

मायके के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से अक्सर फूलवंती को प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार पति-पत्नी के बीच समझौता भी कराया गया और आखिरकार ससुराल वालों ने मिलकर उसकी पीट- पीटकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि मृतका का सर फटा था और शरीर पर चोट के निशान थे।

पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से पति फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद मायके के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें इसके एक दिन पूर्व नगर थाना से कुछ ही दूर यमुना पथ में 28 वर्षीय महिला की हत्या के बाद हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया था। मृतक के परिजन फिलहाल आवेदन नही दिया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौखिक रूप से परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया गया है। फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर बारीकी से जांच की गई है। अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सांसद ने कृष्णानगर का दौरा कर जाना अग्नि पीड़ितों की व्यथा, न्याय का दिलाया भरोसा
नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने नगर के अग्नि पीड़ितों का गांव कृष्णानगर का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही राहत सामग्री व सुरक्षा का जायजा लिया।
इस क्रम में पीड़ितों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए समाधान कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को उनकी हर समस्या का समाधान अविलंब कराने का निर्देश दिया गया है। सांसद ने एक बार फिर घर घर जाकर महिलाओं व बच्चों से मुलाकात कर उन्हें बेखौफ रहकर अपने अपने काम में जुटने का अनुरोध किया।

बच्चों को स्कूल जा शिक्षा ग्रहण के साथ एमडीएम का लाभ उठाने का निर्देश दिया। मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य जद यू नेत्री अफरोजा खातुन, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा व जद यू नेता - कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- काशीचक सहित नवादा के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे पुलिस ने 427 वाहनों के जांच मे ₹15000 किया राजस्व वसूली आगे की कार्रवाई जारी
काशीचक सहित नवादा जिले की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 427 वाहनों का जांच किया गया । जिसमें पुलिस ने जिलेभर से 15000 रुपए राजस्व वसूली की।
वहीं नवादा पुलिस ने बताया कि नवादा जिले में भर में अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान दिवा गस्ती में काशीचक सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान किया गया तथा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहन जांच की गईं।


इसी दौरान दोपहिया तीन पहिया चार पहिया सहित 427 वाहनों का जांच किया गया। जिसमे काशीचक सहित नवादा जिलेभर की पुलिस ने 15000 रूपये का राजस्व वसूली किया है। वहीं काशीचक सहित जिलेभर से 339.5 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है। जबकि 9.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा :- देदौर में अग्निकांड पर हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहां दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए
नवादा लोकसभा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीतू सिंह ने कहा कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत देदौर गांव के बस्ती में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना कि मैं निंदा करती हूं। पीड़ित परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
बता दे कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी और तत्परता के साथ इस घटना पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले मे अभीतक 28 नामजद में 15 अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि शेष अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे । पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल राहत सामग्री और भोजन की व्यवस्था प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक दिन की जा रही है।

हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने कहा कि इस घटना पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है लोग जैसे हो सके जितना हो सके पीड़ित परिवारों को मदद करें। बता दे कि यह मामला जमीन विवाद का है। पूर्व में भी इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका है। इस जमीन के विवाद का केस संख्या 22/1995 नवादा व्यवहार न्यायालय में चल रहा है।।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- टैक्स डिफॉल्टर्स के लिए शुरू हुई सर्वक्षमा योजना,ड्राइविंग लाईसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाईल नम्बर अपडेट नहीं रहने पर जुर्माना
नवादा जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा टैक्स डिफॉल्टर्स के लिए सर्वक्षमा योजना शुरू की गई है, जिसमे टैक्स डिफाल्टर वाहनों द्वारा पथकर एवं अन्य कर एकमुश्त जमा करने पर देय अर्थदंड में छूट मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जिन टैक्स डिफाल्टर ट्रैक्टर ट्रेलर का पथकर बकाया है, उन्हें एकमुश्त 30 हजार रुपए जमा करने पर शेष कर एवं अर्थदंड माफ कर दिया जाएगा।

ट्रैक्टर ट्रेलर एवं उत्सर्जन मानक बीएस IV के अनुबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन और बैटरी चालित वाहन का पथ कर बकाया रहने पर उन्हे मूल पथकर एवं 30 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से मुक्ति दी जाएगी।

बिना अस्थायी निबंधन के बेची गई गाड़ियां जिनकी अस्थायी निबंधन फीस बकाया है उन्हें देय फीस जमा करने पर अर्थदंड से विमुक्ति मिलेगी।

वैसे डीलर, जिनपर ट्रेड टैक्स की देयता है और ससमय ट्रेड टैक्स जमा नहीं करने के कारण अर्थदंड अधिरोपित है, वो मूल व्यापार कर एवं 30 % अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से विमुक्ति दी जाएगी। जिन वाहनों का हरित कर बकाया है, उन्हे मूल हरित कर एवं 30 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से मुक्ति मिलेगी।

वैसे वाहन स्वामी जिनके विरुद्ध नीलाम पत्र दायर है, उन्हें एकमुश्त राशि/कर और अर्थदंड जमा करने पर नीलाम पत्र वापस ले लिया जाएगा एवं नीलाम पत्र पर ब्याज की राशि भी माफ कर दी जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिले में टैक्स डिफाल्टर वाहनों की विवरणी इस प्रकार है:-

01.04.2022 से 31.03.2024 तक 63 वाहन मालिकों पर 08 लाख बकाया है, 01.04.2019 से 31.03.2024 तक 180 वाहन मालिकों पर 45.6 लाख बकाया है, 01.01.2090 से 20.09.24 तक 1153 वाहन मालिकों पर 244 लाख बकाया है। सर्वक्षमा योजना की सुविधा दिनांक 11.09.2024 तक के टैक्स डिफाल्टर के मामले में लागू होगा तथा 31.03.2025 तक योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाया करों का भुगतान करें। ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट करें। ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस/वाहन रजिस्ट्रेशन निलंबित हो सकता है।

ज्ञात है कि नवादा जिले में कुल 57,574 वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। उन्होंने ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से दुर्घटना एवं अन्य स्थिति में पहचान में परेशानी होती है। साथ ही, यातायात उल्लंघन में ई चालान जैसी सूचनाएं वाहन मालिकों तक नहीं पहुंच पाती है। वाहन रजिस्ट्रेशन VAHAN पोर्टल पर एवं ड्राइविंग लाइसेंस में SARATHI पोर्टल पर मोबाइल अपडेट कर सकते हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पिछले सप्ताह कुल 349 गिरफ्तारियां-एसपी*
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (16 सितम्बर 2024 से 22 सितम्बर 2024 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं,
जो निम्नवत है:- हत्या में 01, डकैती में 03, अनुसूचित जाति/जनजाति में 17, हत्या के प्रयास में 16, बलात्कार में 03, पोक्सो में 02, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 32, अन्य गंभीर आरोप में 55 एवं अन्य गिरफ्तारी 220 कुल 349 गिरफ्तारियां की गई हैं।

सात दिनांे के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 1878 लीटर देशी शराब, 55.05 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत ट्रैक्टर 02, मोटरसाईकिल 24, कार 01 एवं टोटो 01, आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 05, राईफल 01, जिंदा कारतूस 11, खोखा 02 एवं मिस फायर कारतूस 03, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 03 लाख 70 हजार 500 रू0 बरामद किया गया।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- तसला-01, चुलाई मषीन-01, गैंस चुल्हा-01, पिलेट-01,मोबाईल-05, अपहृता-02, गांजा-4.3 किलो0ग्राम0, पीतल का सुप-01, पीतल का तसला-02, पीतल का बाल्टी-01, पीतल का कढौती-01, पीतल का परात-01, कांसा का थाली-12, पीतल का थाली-02, कांसा का लोटनी-01, कांसा का लोटा-03, कांसा का गिलास-04, कांसा का कटोरा-04, पीतल का कलहुल-01, पीतल का छोलनी-01, कस्टमर डाटा सीट-23 पेज, सिम-02, ए0टी0एम0 कार्ड-02, डी0जे0 बॉक्स-01, डी0जे0 बॉक्स का जाली-01, डी0जे0 बॉक्स का कैबिनेट-01, स्पीकर-04, महुआ घोल विनष्ट-200 ली0, भट्टी विनष्ट-02 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !