कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर में मीना का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
श्रीप्रकाश यादव
चहनियाँ, चंदौली / कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में पूजा सिंह के द्वारा मीना का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
पावर एंजेल लक्ष्मी मौर्य ने बताया की मीना एक लड़की है ,जो यूनिसेफ की एक कार्टून परिकल्पना है ,बालिका शिक्षा को समर्पित ऐसा कैरेक्टर जो उमंग और उत्साह से भरी हुई है ,जिसकी सोच सकारात्मक है ,जो प्रश्न पूछने में कभी हिचकती नहीं है ,जो कमजोर लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाती है ! मीना दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति हमेशा संवेदनशील है! परिवार जनों तथा मित्रों एवं समाज की सहायता करने में हमेशा तत्पर रहती है !मीना का छोटा भाई राजू है तथा मिट्ठू उसका पालतू तोता है।
प्रभारी पूजा सिंह ने बताया कि मीना मंच का प्रारंभ 24 सितंबर को हुआ था इसलिए आज के दिन को हम मीना दिवस के रूप में मनाते हैं ! मीना मंच के उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा पर जोर ,समान अवसर उपलब्ध कराना, भेदभाव मिटाना, मित्रवत व्यवहार करना, बाल मित्र समाज का निर्माण करना है ।
मैं एक गीत आपके बीच में प्रस्तुत कर रही हूं --
समस्त सुंदर है अपनी मीना!सरल करे जो सबका जीना! चतुर सफल है अपनी मीना। क्यों न सीखें इससे हम जीना! इस कार्यक्रम में मीना एक लड़की जो कक्षा चार में पढ़ती है, उसका असली नाम पूर्णिमा है ! पावर एंजेल के रूप में कक्षा 8 से रिंकी पाल ,कक्षा 7 से लक्ष्मी मौर्य, कक्षा 6 से मधु शर्मा, अध्यक्ष का पदभार दीपाली प्रजापति कक्षा 8 ,सचिव के पदभार पर अंशिका मौर्य कक्षा 7, कोषाध्यक्ष खुशी अंसारी कक्षा 8 ,सक्रिय सदस्य के रूप में अंजलि पाल कक्षा 6 और दीपिका यादव कक्षा 7 ,राजू के रोल में रोहन कक्षा 4 ने बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी प्रस्तुति सभी के बीच में रखा।
इस अवसर पर शिक्षक नंद कुमार शर्मा ,बृजेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,ममता रानी गुप्ता ,रूबी सिंह ,प्रियंका चौहान ,उमा चौबे ,मंजू देवी ,सुशीला देवी ,उमेश सहित विद्यालय की छात्राएं और छात्र उपस्थित रहे।







Sep 25 2024, 10:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k