मिजार्पुर को करोड़ों की सौगात देने के साथ सीएम योगी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा 'पहले बटे थे, इसलिए कटे थे'
मिजार्पुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद को 765 करोड रुपए की परियोजनाओं का सौगात देते हुए लोगों के अंतर्मन को भी झकझोरा है। उन्होंने कहा है कि देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार बगैर किसी भेदभाव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है साथ ही साथ देश और प्रदेश का विकास भी कर रही है। 500 वर्ष बाद भगवान राम लला मंदिर में विराजमान हुए यह देरी क्यों हुई? यह प्रश्न उन्होंने सभी से पूछा और बताया कि कारण एक है और निवारण भी एक ही है, क्योंकि पहले बटे थे इसलिए कटे थे, इसलिए एकजुट होकर विकास एवं सुरक्षा के साथ आगे बढ़िए यह डबल इंजन की सरकार आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ी मिलेगी।
मिजार्पुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरूआत जय श्री राम के नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए कार्यों के अनुरूप जनपद को 765 करोड़ रुपए की योजनाएं दी जा रही हैं। कहा मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करता हूं कि यह योजनाएं आपको समय से प्राप्त हो। कहा आने वाले समय में मिजार्पुर विकसित जनपद के रूप में अपना योगदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि 10 वर्ष पहले मिजार्पुर में रोड के कनेक्टिविटी नहीं थी गरीबों को चुनाव का लाभ नहीं मिला पता था। विंध्याचल धाम की क्या स्थिति थी माफिया और गुंडाराज हुआ करता था, परंतु आप सब अब देश प्रदेश और मिजार्पुर को बदलते हुए देख और महसूस कर रहे होंगे। आज विंध्याचल में भव्य कॉरिडोर अपना दिव्य रूप ले चुका है, मिजार्पुर के पास अपना मेडिकल कॉलेज है। विश्वविद्यालय भी बनने जा रहा है और अगले सत्र से पाठ्यक्रम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं, ताकि बेटियां यही पढ़ें और गारंटी के साथ रोजगार पाएं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल योजना लागू की जा रही है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा और इससे बीमारियां भी दूर होगी।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारी योजनाओं का लाभ देने में भेदभाव करती थी, परंतु हमारी सरकार में बगैर किसी भेदभाव के युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है 2 करोड़ युवाओं को इसका वितरण होना है और यह युवा शक्ति अपनी तकनीकी दक्षता से भारत को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।
युवाओं के लिए घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी अपना व्यापार स्थापित करना चाहता है उन्हें पहले चरण में 5 लाख दूसरे चरण में 10 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा सरकार देने जा रही है। 10 लाख युवाओं को इसके तहत सुविधा दी जाएगी।
पहले माफिया समानांतर सरकार चलाते थे, अब जान की भीख मांग रहे हैं
प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले माफिया सरकार के समांतर अपनी सरकार चलाते थे जब उनका काफिला निकलता था तो लोग स्वयं पीछे हट जाते थे और प्रशासन उनके आगे नतमस्तक रहता था। अब माफिया गिर रहे हैं और अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी की कृपा से अब मिजार्पुर भी आगे बढ़ रहा है मिजार्पुर के एक तरफ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है तो दूसरी तरफ प्रयागराज 2025 महाकुंभ लगने जा रहा है। ऐसे में जो भी श्रद्धालु यहां आएंगे वह मिजार्पुर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने जरूर आएंगे मिजार्पुर के तो दोनों हाथों में लड्डू है।
अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर बनने में 500 वर्ष क्यों लग गए पर उन्होंने प्रश्न जनता से पूछा और कहा कि इसका कारण भी एक है और निवारण भी एक है। कहा कि बटे थे इसलिए कटे थे इसलिए अब बंटना नहीं है। एक जुट होकर विकास एवं सुरक्षा के साथ आगे बढ़िया यह डबल इंजन की सरकार आपकी सुख दुख में आपके साथ खड़ी मिलेगी और आपका वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रखेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।
विंध्याचल आएं दर्शनार्थियों की हुई फजीहत
विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री के आने के दो घंटे पहले से ही आम दर्शनार्थियों को इस कड़ी धूप में रोककर परेशान किया जा रहा है। कड़ी धूप में दर्शनार्थी जिस तरीके से परेशान थे उससे सरकार और पुलिस को कोसते हुए दिखाई दिये हैं। स्थानीय दुकानदार को भी कड़े शब्दों का पुलिस द्वारा सामना करना पड़ा है।
Sep 24 2024, 18:54