कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर में मीना का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

श्रीप्रकाश यादव

चहनियाँ, चंदौली / कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में पूजा सिंह के द्वारा मीना का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

पावर एंजेल लक्ष्मी मौर्य ने बताया की मीना एक लड़की है ,जो यूनिसेफ की एक कार्टून परिकल्पना है ,बालिका शिक्षा को समर्पित ऐसा कैरेक्टर जो उमंग और उत्साह से भरी हुई है ,जिसकी सोच सकारात्मक है ,जो प्रश्न पूछने में कभी हिचकती नहीं है ,जो कमजोर लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाती है ! मीना दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति हमेशा संवेदनशील है! परिवार जनों तथा मित्रों एवं समाज की सहायता करने में हमेशा तत्पर रहती है !मीना का छोटा भाई राजू है तथा मिट्ठू उसका पालतू तोता है।

प्रभारी पूजा सिंह ने बताया कि मीना मंच का प्रारंभ 24 सितंबर को हुआ था इसलिए आज के दिन को हम मीना दिवस के रूप में मनाते हैं ! मीना मंच के उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा पर जोर ,समान अवसर उपलब्ध कराना, भेदभाव मिटाना, मित्रवत व्यवहार करना, बाल मित्र समाज का निर्माण करना है ।

मैं एक गीत आपके बीच में प्रस्तुत कर रही हूं --

समस्त सुंदर है अपनी मीना!सरल करे जो सबका जीना! चतुर सफल है अपनी मीना। क्यों न सीखें इससे हम जीना! इस कार्यक्रम में मीना एक लड़की जो कक्षा चार में पढ़ती है, उसका असली नाम पूर्णिमा है ! पावर एंजेल के रूप में कक्षा 8 से रिंकी पाल ,कक्षा 7 से लक्ष्मी मौर्य, कक्षा 6 से मधु शर्मा, अध्यक्ष का पदभार दीपाली प्रजापति कक्षा 8 ,सचिव के पदभार पर अंशिका मौर्य कक्षा 7, कोषाध्यक्ष खुशी अंसारी कक्षा 8 ,सक्रिय सदस्य के रूप में अंजलि पाल कक्षा 6 और दीपिका यादव कक्षा 7 ,राजू के रोल में रोहन कक्षा 4 ने बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी प्रस्तुति सभी के बीच में रखा।

इस अवसर पर शिक्षक नंद कुमार शर्मा ,बृजेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,ममता रानी गुप्ता ,रूबी सिंह ,प्रियंका चौहान ,उमा चौबे ,मंजू देवी ,सुशीला देवी ,उमेश सहित विद्यालय की छात्राएं और छात्र उपस्थित रहे।

नशे में धुत सड़क पर ही पसर गया वर्दीधारी जवान , पुलिस कर रही पहचानने से इंकार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिसकर्मी ने अपनी करतूत से खाकी को शर्मसार कर दिया है।थाना धानापुर चौराहा के अवही रोड पर एक दुकान के सामने आरक्षी नशे में धुत पड़ा मिला। इतनी शराब गटक ली थी कि कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं था। जानकारी होते ही धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह मौके पर पहुंचे सिपाही को होश में लाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि आरक्षी धानापुर या आसपास के किसी थाने में तैनात नहीं है। पुलिस भी उसके होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि पता किया जा सके कि उसकी नियुक्ति कहां है और यहां कैसे पहुंचा।

धानापुर के पास एक दुकान के सामने पुलिसकर्मी नशे में धुत पड़ा था।आसपास भारी भीड़ जमा हो गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए उन्होंने सिपाही को होश में लाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति नहीं था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशांत सिंह ने बताया कि सिपाही धानापुर या आसपास के किसी थाने का नहीं है। संभवतः दूसरे किसी जिले में तैनात है। वर्दी पर नेम प्लेट भी नहीं मिली । उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पूछताछ की जा सके। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

चंदौली एसपी ने तीन निरीक्षकों सहित छ उपनिरीक्षकों का कार्य क्षेत्र में किया फेर बदल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने तीन निरीक्षकों सहित छः उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में मंगलवार को फेर बदल कर दिया है।

निरीक्षक दयाराम गौतम को अतिरिक्त निरीक्षक चंदौली से प्रभारी निरीक्षक थाना इलिया, निरीक्षक हरिश्चंद राम को प्रभारी निरीक्षक थाना इलिया से पुलिस लाइन, निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना चकरघट्टा से अपराध शाखा विवेचक सेल बनाया गया है।

उ0नि0 महेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष धानापुर, उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद को प्रभारी मिडिया सेल से थानाध्यक्ष चकरघट्टा, उ0नि0 प्रशांत कुमार सिंह को थानाध्यक्ष धानापुर से प्रभारी मीडिया सेल ,उ0नि0 अभिषेक शुक्ला, उ0नि0 अमित कुमार शुक्ला, उ0नि0 ब्रह्माशंकर राय को तैनात किया गया है।

बोतल से बाहर निकला मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली का जिन्न,19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमे का आदेश

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। गाजीपुर जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने चंदौली के बर्खास्त मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह की ओर से दाखिल 156(3) के प्रार्थना-पत्र को स्वीकार करते हुए चंदौली क्राइम ब्रांच समेत तत्कालीन 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने नंदगंज थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के साथ ही प्रकरण की जांच का भी आदेश दिया है।

अनिल कुमार सिंह, जो वाराणसी के मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवशंकर नगर के निवासी हैं, ने अपने प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया था कि चंदौली के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और मुगलसराय थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने पद का दुरुपयोग करते हुए हर महीने अवैध वसूली करवाई। अनिल कुमार सिंह ने इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए इनकी सूची सार्वजनिक कर दी थी, जिससे मामला उजागर हुआ। इस मामले की जांच डीआईजी विजिलेंस लव कुमार ने की। आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद, भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर नाराज होकर चंदौली के तत्कालीन एसपी ने 28 फरवरी 2021 को अनिल कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बदले की भावना से योजनाबद्ध तरीके से फंसाया गया और 8 जुलाई 2021 को उन पर अपराध का आरोप लगाने का षड्यंत्र रचा गया। चंदौली कोतवाली के इंस्पेक्टर के हमराही ने इस षड्यंत्र का खुलासा किया था।

इसके बाद, 5 सितंबर 2021 को सफेद बोलेरो में सादी वर्दी में स्वाट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी एसआई अजीत कुमार सिंह, बबुरी थाने के प्रभारी एसआई सत्येंद्र विक्रम सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी अनिल कुमार सिंह के ससुराल, नंदगंज थाना के बड़हरा गांव पहुंचे और उनका अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना उनकी बेटी खुशबू ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। लेकिन, बाद में 7 सितंबर 2021 को सिंह को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बबुरी थाना से चालान कर दिया गया।

अनिल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने 21 सितंबर 2024 को सुनवाई के बाद चंदौली के 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मामले की जांच के आदेश दिया।

वन विभाग ने रैली निकाल स्वच्छता का दिया संदेश

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का शुभारंभ बलुआ स्थित वाल्मीकि इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति चंदौली एवं चहनिया वन विभाग रेंज द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में गंगा शपथ कार्यक्रम,श्रमदान,स्वच्छता अभियान,प्रभात फेरी का कार्य कराया गया ।

स्वच्छता ही सेवा का शपथ क्षेत्रीय रेंज अधिकारी नित्यानंद पांडेय व प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राएं, गंगा प्रहरी, सहायक अध्यापक,अध्यापिका एवं ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ कालेज के प्रांगण में दिलाया गया । स्वच्छता रैली विद्यालय से होते हुए बलुआ घाट तक भारत माता की जय ,गंगा मैया की जय, हम नहीं रुकेंगे ,स्वच्छ करेंगे ,डोन्ट यूज प्लास्टिक जैसे नारा लगाते हुए स्वच्छता रैली का समापन खेल ग्राउंड तक किया गया । इसके बाद सभी विद्यालय परिवार एवं रेंज के सदस्यों ने खेल ग्राउंड को साफ-सुथरा कर प्लास्टिक फ्री कैंपस किया । इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय व प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे अंदर स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता की भावना होनी चाहिए । गंगा की स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी स्वच्छता रखिये ।

कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे दर्शन निषाद, फॉरेस्टर फिरोज गांधी ,अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, गंगा प्रहरी प्रमोद कुमार निषाद,अभिमन्यु चौहान,रमेश पासवान आदि उपस्थित रहे।

चोरों ने डीएम कार्यालय से कुछ ही दूर वर्कशाप को खंगाल डाला, सीसी टीवी में कैद हुई घटना

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। चोरों ने जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित एक वर्कशाप को खंगाल डाला। रविवार भोर की घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

धूरीकोट निवासी लक्ष्मण मौर्य की डीएम कार्यालय से कुछ ही दूरी पर वाहन धुलाई सेंटर और वर्कशाप है। रविवार को तड़के तीन बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे। दुकान में घुसकर कार वासर मशीन, सर्विसिंग मशीन, गैर सिलेंडर, बैटरी और वाहनों के पार्ट्स चुरा लिए और आसानी से फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसी टीवी में कैद हो गई है। जिला मुख्यालय पर इस तरह की घटना ने पुलिसिया मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका खुलासा नहीं हो पाया है। लोगों में दहशत व्याप्त है। चंदौली एसपी रात में थाना-थाना घूमकर मातहतों को मुस्तैदी का पाठ पढ़ा रहे हैं, जबकि उनकी नाक के नीचे ही इस तरह की घटना कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।

मुगलसराय से बुक की ओला कार वाराणसी में चालक को बंधक बनाकर लूटा, बदमाशों का गिरोह सक्रिय

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/वाराणसी। मुगलसराय में बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। किराए पर कार बुक करते हैं और बाद में चालक को लूट लेते हैं। दो माह के भीतर दूसरी ऐसी घटना सामने आई है। रविवार की देर रात युवकों ने मुगलसराय स्टेशन के बाहर से ओला कार बुक की और वाराणसी राजातालाब क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की। कार मलिक ने थाने में थाने में घटना की तहरीर दे दी है।

फुलवरिया लहरतारा वाराणसी निवासी रवि सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी कार ओला से जुड़ी है जो मुगलसराय और वाराणसी लोकेशन में चलती है। रविवार की दिन रात 2:00 बजे तीन युवकों ने ड्राइवर रिंकू राजभर को वाराणसी लाठिया चौराहा चलने को कहा। मुगलसराय अग्रवाल पेट्रोल पंप पर 700 का डीजल भरवाने के बाद चालक उन्हें लेकर गंतव्य तक पहुंचा। युवकों ने बताए गए लोकेशन से थोड़ा आगे कॉलोनी में छोड़ने को कहा। चालक जैसे ही कॉलोनी में पहुंचा युवकों ने कार रुकवाई ड्राइवर को मारपीट कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके पास से 25000 कैश छीन लिए। मोबाइल का लॉक खुलवाकर पैसे ट्रांसफर करवाए। इसके बाद राजातालाब क्षेत्र के विरनाथपुर नहर के पास ड्राइवर को फेंक कर मोबाइल और कार लेकर भाग गए।

ड्राइवर ने किसी तरह मलिक को सूचना दी। कार मालिक ने राजातालाब थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। मुगलसराय में बदमाशों का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो किराए पर कार बुक करता है और चालकों को लूट लेता है। कुछ दिन पहले ऐसी घटना सामने आई थी जब बिहार के बदमाशों ने कार बुक की और गया के पास चालक मुगलसराय निवासी संतोष जायसवाल की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने कार तो बरामद कर ली लेकिन अभी तक बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है।

बाल संरक्षण के मुद्दे पर कंसल्टेशन मीटिंग संपन्न,सिविल सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने रखा विचार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /जनपद के चकिया में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा डी सी फैमिली रेस्टोरेंट में सिविल सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बाल संरक्षण के मुद्दे पर कंसल्टेशन मीटिंग किया गया.

इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सृजन अभियान के उपाध्यक्ष परशुराम सिंह द्वारा बताया गया कि स्कूल में बच्चों को रोकने के लिए सुरक्षित वातावरण की जरुरत है जिसमें कैम्पस में पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है क्योंकि पौधा लगाना ही नहीं बल्कि उसको बचाना हमारी प्राथमिकता रहे. जैसे पौधे सुरक्षित रहेंगे उसका सकारात्मक प्रभाव बच्चे पर भी पड़ेगा.और जब अच्छे स्कूल में रहेंगे तो बाल श्रम, बाल तस्करी में भी कमी होगी.

सिविल सोसाइटी से अजय राय के द्वारा बताया गया कि अगर बच्चों को सुरक्षित करना है तो सबसे पहले उसके माता-पिता को रोजी-रोटी के रूप में सशक्त करना होगा. जिससे की बच्चे दिन-प्रतिदिन स्कूल जा सके और पढ़ सके. नहीं तो साधन संसाधन के अभाव में बच्चे अपने गांव से दुसरे शहर के लिये प्रवास करेंगे तो खतरे में होगें. आदर्श जन चेतना समिति के निदेशक कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि हम सभी को बच्चों से सम्बधिंत सूचना को लेकर अपडेट रहना होगा चाहे आरटीआई के द्वारा मिले या सेकेंडरी दस्तावेज के माध्यम से जिससे की बच्चों से सम्बंधित कानून के हिसाब से रणनीति बनाकर काम किया जा सके.

वही रामपुर के ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि ग्राम स्तर पर पर ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ने के सहयोग से पंचायत डायरी के माध्यम से जोखिम में पड़े बच्चों की ट्रेकिंग कर रही है और उस ट्रेकिंग की हिसाब से बच्चों को सरकार के योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे. बचपन बचाओ आंदोलन, के चंदा गुप्ता के बराबर सर अच्छा को लेकर विस्तृत रूप से बताया गया. रोजा संस्थान से शिव कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों के पोषण युक्त भोजन भी देना अति आवश्यक है.

संस्था के प्रोग्राम मैनेजर शहनाज बानो के द्वारा बताया गया कि हम सभी सस्था के साथी अपने -2 कार्य क्षेत्र में भले अलग-अलग मुद्दे पर कार्य रहे है लेकिन बच्चों से संबंधित जो होता है उसको एक साथ लेकर करें जिससे कि बच्चे ऑनलाइन रिस्क के चलते तस्करी का शिकार हो जा रहे हैं या बाल विवाह हो जा रहा है. जागरुकता के अभाव में बच्चे बाल यौन शोषण के शिकार हो जा रही है जिनको गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताना है और जे जे एक्ट, पाक्सो एक्ट, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 इत्यादि के बारे मे भी बताना होगा.

सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा यह सुझाया गया कि ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर के जो बच्चों के साथ में प्रवास करते हैं उन बच्चों को नजदीकी स्कूल में नामांकन के लिए सरकार को पत्र लिखना, जिससे की किसी मजदूर का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. आजाद शक्ति ट्रस्ट से देवेंद्र कुमार सक्रिय भूमिका निभाये और इस कार्यकम में महिमा, अंजना , परवेज कमलेश मोहन, नरायन, का संचालन मुकेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धंयवाद ज्ञापन श्री गणेश विश्कर्मा के द्वारा किया गया।

दिवंगत चेयरमैन के पति समेत अन्य के अवैध निमार्णों पर चला योगी का बुलडोजर,मची खलबली

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जिले के सैयदराजा में सोमवार को अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए गए। दिवंगत चेयरमैन पति टुन्नू कबाड़ी के अवैध निर्माण समेत आठ लोगों के अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त करा दिए गए। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।

पीडब्ल्यूडी की जमीन पर सैयदराजा की दिवंगत चेयरमैन के पति समेत सात लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था। विभाग की लगभग 10 विस्वा जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में थी। इस पर तहसील प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। सदर एसडीएम सदर हर्षिका सिंह की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू कबाड़ी, दिलीप नारायण सिंह, दुल्लर देवी, डा. मथुरा सिंह, राजकुमार, अवधेश कुमार सिंह ने लगभग 10 विस्वा जमीन पर कब्जा किया था।

इसके अलावा वार्ड संख्या 5 में इमरान सिद्दीकी ने 2 विस्वा जमीन पर और वार्ड नंबर आठ में पीडब्ल्यूडी की लगभग एक विस्वा जमीन पर महेंद्र प्रसाद ने अतिक्रमण कर रखा था। स्थाई और अस्थाई निर्माण कराए गए थे। इस संबंध में एसडीएम हर्षिका सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर नगर पंचायत प्रशासक सैयदराजा के नेतृत्व में अभियान चलाकर 178 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें वो लोग शामिल हैं जो पहले से सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी की जमीनों पर नए कंस्ट्रूशन कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आगे कार्रवाई जारी रहेगी।

रोजगार सेवक संघ ने धरना प्रदर्शन को लेकर किया बैठक

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /चहनिया ब्लाक मुख्यालय परिसर में सोमवार को रोजगार सेवक संघ ने संगठन की मजबुती सहित विभिन्न मुद्दों व हो रहे उपेक्षा को लेकर बैठक किया।

इस दौरान रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष सावित्री सिंह चौहान कहा कि सरकार द्वारा रोजगार सेवको के उपर उपेक्षा किया जा रहा है। संगठन द्वारा आगामी लखनऊ में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन पर व अन्य प्रदेशों के रोजगार सेवको के पक्ष में लिये गये निर्णय पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा ।

वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार सेवको के पक्ष में की गयी घोषणाओ का एचआर पालीसी,15 दिन अवकाश,6 माह प्रसुति महिलाओं का अवकाश, ई०पी ०एफ० कटौती का पैसा रोजगार सेवक के खाते में आने को लेकर अधिकारीयों का पालन न किया जाना, विगत चार महीने से मानदेय न मिलने से हम रोजगार सेवक बहुत ही मुश्किलो का सामना कर रहे हैं।जबकि हम रोजगार सेवक समय से कार्यालय पहुंचकर अपने कर्तव्यो का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं। लेकिन फिर भी हम लोग उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। यदि हमलोगों की मांगे न मानी गयी तो बृहद रूप से धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।

बैठक में रविशंकर , रीमा सिंह, अशोक यादव, रेखा, महेंद्र, अरुण, मनोज यादव, रविन्द्र यादव,पवन शर्मा, बिरेंद्र यादव, सुनीता,अरबिंद प्रजापति, गुप्त नाथ, दिवाकर, रामानुजन, रामचंद्रर आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रामअवतार चौहान ने किया।