एलोवेरा एक अद्भुत औषधीय पौधा है, इसमें 75 से अधिक सक्रिय तत्व पाए जाते हैं , चेहरे के लिए बहुत लाभकारी
डेस्क :– एलोवेरा एक अद्भुत औषधीय पौधा है, जो विशेष रूप से गर्म जलवायु में तेजी से उगता है। इसमें 75 से अधिक सक्रिय तत्व होते हैं, जिनमें एंजाइम, अमीनो एसिड, विटामिन और खनिज शामिल हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐजल पटेल के अनुसार, एलोवेरा त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में बेहद प्रभावी है।

एलोवेरा का ताजा जेल जले या कटे घावों पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है और त्वचा की मरम्मत प्रक्रिया तेजी से होती है। इसके तत्व न केवल जलन को कम करते हैं बल्कि संक्रमण को भी रोकते हैं, जिससे घाव जल्दी भरता है। एलोवेरा त्वचा की सूजन और दर्द को भी कम करने में सहायक है।

एलोवेरा का ताजा जेल फोड़े-फुंसियों के उपचार में भी बेहद उपयोगी होता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। रोजाना सुबह एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार आता है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है, जिससे चेहरा साफ और चमकदार दिखता है।

*एलोवेरा का उपयोग कैसे करें?*

एलोवेरा के पौधे से एक पत्ती तोड़कर उसे धो लें। ध्यान रखें कि इसे तभी तोड़ें जब इसका उपयोग करना हो। फ्रेश एलोवेरा जेल को फोड़े-फुंसी, घाव, या जले-कटे स्थान पर लगाने से तेजी से राहत मिलती है।

एलोवेरा न केवल घावों और जलन के इलाज में बल्कि त्वचा की अन्य समस्याओं, जैसे फोड़े-फुंसी, के उपचार में भी अत्यधिक प्रभावी है। इसे प्राकृतिक औषधि के रूप में नियमित उपयोग से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
कानपुर टेस्‍ट से पहले बांग्‍लादेश को लगा बड़ा झटका,दिग्गज ऑल राउंडर हो सकता है बाहर


डेस्क :– भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में हार के बाद बांग्लादेश की टीम अगला मैच कानपुर में खेलने वाली है। कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश के लिए एक जीत काफी जरूरी रहेगी। हार का सामना करने पर सीरीज हाथ से चली जाएगी। ड्रॉ होने पर भी सीरीज में हार होगी।

अब एक नई समस्या भी देखने को मिली है। बांग्लादेश की टीम से एक बड़ा खिलाड़ी बाहर हो सकता है। इस मैच में बांग्लादेश को अपनी प्लेइंग इलेवन में परिवर्तन करना पड़ सकता है। ऐसा होता है, तो टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है।

ऊँगली में चोट के कारण दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन के खेलने पर संशय बना हुआ है। शाकिब इस मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर फ़िलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह जानकारी आई है कि उनका असेसमेंट किया जाना है।

बीसीबी सलेक्शन पैनल के हनन सरकार ने कहा कि मंगलवार को हम कानपुर पहुंचेंगे और इसके बाद दो सेशन होंगे। इस समय हम कोई फैसला नहीं लेना चाहते, कानपुर में शाकिब की उपलब्धता को लेकर स्थिति देखी जाएगी। शाकिब को टीम के फिजियो मोनिटर कर रहे हैं। इसके बाद हम फिजियो से फीडबैक लेंगे।

शाकिब की ऊँगली की चोट की समस्या को नजमुल शान्तो ने नजरअंदाज कर दिया और कहा कि अन्य गेंदबाज अच्छा कर रहे थे इसलिए हमने शाकिब का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया। इसका मतलब यह है कि शुरुआती टेस्ट मैच से पहले शाकिब अल हसन को कोई परेशानी नहीं थी। ऊँगली में चोट बाद में आई है।

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन गेंदबाजी के दौरान लय में नजर नहीं आ रहे थे। उनकी गेंदों को भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से सीमा रेखा से बाहर भेजने में सफलता प्राप्त की। शाकिब बैटिंग में भी अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक ज़लसे का प्रोग्राम किया गया
जिला संभल के ग्राम खग्गुपुरा में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक ज़लसे का प्रोग्राम किया गया जिसमे औलादे नबी स. हजरत सैय्यद सरफराज़ मियां व सैय्यद गुलफराज मियां मुरादाबाद से तशरीफ़ लाये व जिला संभल से क़ारी राशिद साहब व क़ारी मोअज्जम साहब व क़ारी दानिश साहब तशरीफ़ लाये सायरे इस्लाम हज़रत अय्यूब रजा साहब मवई डोल से तशरीफ़ लाये ये जलसा 17 रविउल अव्वल 21 सितम्बर 2024 को मनाया गया सभी औलामाओ ने क़ुरान ओ हदीस की रौशनी में नबी पाक स. की शान बयान की और आप की पैदाइश पर भी रौशनी डाली इस ज़लसे को गांव की अरकाने कमेटी खग्गुपुरा ने सजाया आदि।

सुबह खाली पेट चबाएं इस पौधे की पांच पत्तियां,  आसपास नहीं भटकेंगी बीमारियां

डेस्क:– करी पत्ता दक्षिण भारतीय व्यंजनों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो स्वाद और सुगंध के साथ-साथ औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। इसकी पत्तियां न केवल भोजन में स्वादिष्ट और खुशबूदार होती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं। करी पत्ता में मौजूद औषधीय गुणों के कारण इसे अब विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल किया जाने लगा है। खासकर, खाली पेट इसका सेवन करने से कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं।

करी पत्ते में विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन, और कई एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं। इसका नियमित सेवन बालों की समस्याओं को दूर करता है और स्कैल्प को स्वस्थ रखता है. इसमें मौजूद अमीनो एसिड बालों में चमक लाते हैं और बालों के झड़ने की समस्या को कम करते हैं।

*आंखों और वजन के लिए फायदेमंद*
करी पत्ते में विटामिन ए भी होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक है। यह दूर की दृष्टि को बेहतर बनाने में मदद करता है। जिन लोगों की आंखों की रोशनी कम हो रही है, उन्हें भोजन के बाद करी पत्ते का सेवन करना चाहिए।

करी पत्ते में एंटी-ओबेसिटी गुण होते हैं, जो मोटापे से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक है, जिससे वजन को संतुलित रखने में मदद मिलती है।

करी पत्ते का सेवन कैसे करें?
सुबह खाली पेट 5-6 करी पत्तियां चबाने के बाद हल्का गर्म पानी पीना फायदेमंद होता है। आप इसे शहद के साथ भी ले सकते हैं या फिर भोजन में इसका उपयोग कर सकते हैं। करी पत्ता खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत को भी संवारने में मदद करता है।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के  अकाउंट्स की बढ़ाई सुरक्षा

डेस्क:– इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए नई प्राइवेसी और सुरक्षा सुविधाओं की घोषणा की है, जिसमें अकाउंट्स को 'टीन अकाउंट्स' में बदलने की प्रक्रिया शामिल है। अब से सभी किशोर यूजर्स के अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे, जिससे केवल उन्हीं लोगों को संपर्क करने की अनुमति होगी जिन्हें यूजर फॉलो करता है और परमिशन देता है। Meta की यह पहल किशोरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, खासकर उन चिंताओं के बीच जो सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को लेकर बढ़ी हैं।

नए नियमों के तहत, 16 साल से कम उम्र के यूजर्स केवल अपने माता-पिता की अनुमति से अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव कर सकेंगे। इंस्टाग्राम ने एक नया मॉनिटरिंग टूल भी पेश किया है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट पर नज़र रख सकेंगे। इस टूल की मदद से वे देख सकेंगे कि उनके बच्चे कितनी देर तक इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं और किससे बातचीत कर रहे हैं। यह कदम माता-पिता को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों को बेहतर तरीके से समझने और नियंत्रित करने में मदद करेगा।

*सोशल मीडिया पर बढ़ती चिंताएं*

मेटा की यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बढ़ती चिंताओं के बीच आई है। पहले से ही Meta, TikTok और YouTube के खिलाफ सैकड़ों मुकदमें दायर किए गए हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये प्लेटफार्म बच्चे और किशोरों की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। पिछले साल, अमेरिका के 33 राज्यों ने मेटा पर अपने प्लेटफॉर्म के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

*जानें, क्या है The Kids Online Safety Act ?*

इस साल जुलाई में, अमेरिकी सीनेट ने दो महत्वपूर्ण ऑनलाइन सुरक्षा विधेयकों को आगे बढ़ाया, जिनमें The Kids Online Safety Act और The Children and Teens' Online Privacy Protection Act शामिल हैं। ये विधेयक सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य करेंगे कि उनके प्लेटफार्मों का बच्चों और किशोरों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

*18 साल से कम उम्र के इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपयोग सीमाएँ*

नई सुरक्षा सुविधाओं के तहत, 18 साल से कम उम्र के इंस्टाग्राम यूजर्स को प्रतिदिन 60 मिनट के उपयोग के बाद एप बंद करने की सूचना दी जाएगी। इसके अलावा, डिफॉल्ट स्लीप मोड सक्रिय होगा, जो रात के समय एप को बंद कर देगा। ये सभी उपाय किशोरों के लिए एक सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

बता दें कि इंस्टाग्राम की यह नई पहल न केवल यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाएगी, बल्कि माता-पिता को भी उनके बच्चों के डिजिटल अनुभव को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने का अवसर प्रदान करेगी। यह कदम सामाजिक मीडिया पर बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक दिशा में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है।
तिरुपति मंदिर को मिला घी का नया वेंडर, हर रोज बनेगा 7-8 लाख लड्डू का प्रसाद
डेस्क :– आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बनने वाले लड्डू प्रसादम को लेकर काफी विवाद हो रहा है। जिस तरह से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल में यहां बनने वाले लड्डू में एनिमल फैट पाया गया, उसके बाद इसको लेकर काफी हंगामा हो रहा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब यहां एक बार फिर से बेहतर गुणवत्ता के लड्डू बनने जा रहे हैं।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम जोकि मंदिर के प्रबंधन को देखता है, उसने जानकारी दी है कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन हमारे साथ नए वेंडर के तौर पर जुड़ा है, जोकि यहां घी की सप्लाई करेगा। टीटीडी ने आश्वासन दिया है कि यहां तत्काल प्रभाव से असल गुणवत्ता वाले लड्डू का उत्पादन शुरू होगा।

टीटीडी के एग्जेक्युटिव ऑफिसर जे श्यामला राव ने कहा कि अब यहां लड्डुओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, ना ही घी की गुणवत्ता से कोई समझौता किया जाएगा हालांकि टीटीडी ने शनिवार को मंदिर में अस्थायी प्रभाव से प्रसाद बनाने में घी और दूध से बने उत्पाद का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी।

आगामी 4 से 12 अक्टूबर तक मंदिर में होने वाले ब्रह्मोत्सवम उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में टीटीडी यह सुनिश्चित कर रहा है कि लड्डू बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले घी पर्याप्त मात्रा में यहां उपलब्ध हों।

तकरीबन 7-8 लाख श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होने के लिए आते हैं। यह भव्य आयोजन पवित्र प्रसाद के बड़े भंडार को बनाए रखने के महत्व को दर्शाता है।

मंदिर की रसोई जिसे 'पोटू' कहते हैं, उसकी देखरेख रखने वाले मुनि रत्नम ने बताया कि हम उत्सव के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिदिन 8-9 लाख लड्डू बनाएंगे।

मंदिर में ब्रह्मोत्सव के दौरान आने वाले तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या के लिए तैयारी की जा रही है। खास तौर पर 8 अक्टूबर को गरुड़ सेवा के दिन यहां भक्तों की काफी भीड़ आती है । इस दौरान लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मंदिर ऐसा भी है जो 1100 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां पर दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
डेस्क :– भगवान शिव का ये मंदिर 1100 साल पुराना है। इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है और भोलेनाथ की आराधना की जाती है। इस मंदिर के स्थापना से जुड़ी भी मान्यताएं हैं और इसे देश भर में भगवान शिव के चमत्कारी मंदिरों में से एक माना जाता है।

सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से उनकी कृपा बरसती है और इंसान का जीवन आनंदमय हो जाता है। लोग सोमवार को व्रत भी रखते हैं और भोलेनाथ की प्रार्थना करते हैं। शिवजी के कई सारे प्रसिद्ध मंदिर हैं। कुछ मंदिर तो बहुत पुराने भी हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मंदिर ऐसा भी है जो 1100 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर की स्थापना से जुड़ी भी रोचक मान्यता है।

बागपत के पास स्थित पाबला गांव में ये मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना के बाद ही इस गांव में बसाहट शुरू हुई।कहा जाता है कि पहले इस जगह पर सिर्फ जंगल-झाड़ियां थीं और ज्यादा लोग नहीं रहते थे। लोगों ने देखा कि उन झाड़ियों में एक गाय आती है और एक तय स्थान पर आकर खड़ी हो जाती है। उसे खड़े होते ही उसमें से दूध निकलने लगता था। जब लोगों की नजर पड़ी और पास जाकर देखा तो वहां पर धरती से एक पत्थर निकला हुआ था। तमाम कोशिशों के बाद भी उस पत्थर को नहीं हटाया जा सका।

इसके बाद ही अन्य गांव के लोगों ने मिलकर इस स्थान पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया। साधु-संत, महात्मा और नामी-गिरामी लोगों ने मिलकर इस मंदिर को बनवाया।1150 साल होने के बाद भी इस मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ होती है और दर्शन मात्र से लोगों की मन मांगी मुरादें पूरी हो जाती हैं।बागपत का पाबला गांव इस मंदिर की वजह से मशहूर है । सोमवार का दिन शिव जी का दिन होता है। इस दिन चंद्र देव की पूजा करने से भी फल प्राप्ति होती है. इस दिन नहा-धोकर शिव जी की पूजा करने से फायदा होता है। इस दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करना भी काफी शुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर बरसती है और जीवन में खुशहाली आती है।
आईए जानते हैं व्हाट्सएप पर आखिर फोटो और वीडियो को फोन में सेव होने से कैसे रोका जाए?
डेस्क :– बहुत से लोगों को शायद ये पता ही नहीं है कि WhatsApp में छुपा ये फीचर धीरे-धीरे आपके फोन की स्टोरेज खा रहा है। व्हाट्सऐप पर आपको जो भी फोटो और वीडियो मिलती है वो खुद-ब-खुद फोन की स्टोरेज में सेव होने लगती है जिससे फोन की स्टोरेज खत्म होने लगती है।आइए जानते हैं, इससे बचने के लिए क्या है रास्ता?

WhatsApp पर फोटो और वीडियो जो भी रिसीव होता है वह खुद-ब-खुद फोन की गैलरी में सेव होने लगा है जिससे फोन की स्टोरेज भरती जा रही है? तो परेशान नहीं होना है, आपको बस एक छोटी सी सेटिंग को चेंज करना होगा जिससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

फोन की स्टोरेज भर जाने की वजह से फोन हैंग होने लगता है जिससे फोन की परफॉर्मेंस पर भी सीधा असर पड़ता है।अगर चलते-चलते फोन बार-बार हैंग होने लगे तो गुस्सा आना भी लाज़्मी है, लेकिन WhatsApp यूजर्स के मन में यही सवाल घूमता है कि आखिर फोटो और वीडियो को फोन में सेव होने से कैसे रोका जाए?

व्हाट्सऐप यूजर्स दो तरीकों से फोटो और वीडियो को फोन में सेव होने से रोक सकते हैं। पहला तो आपको ये सोचना है कि क्या आप सभी चैट्स के लिए ऐसा करना चाहते हैं या फिर किसी एक चैट के लिए, क्योंकि दोनों ही ऑप्शन्स आपको व्हाट्सऐप में ही मिल जाएंगे।

आप चाहते हैं कि कोई भी फोटो-वीडियो आए तो वो फोन में सेव न हो तो सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें । फिर राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद चैट्स पर क्लिक कर Media Visibilty ऑप्शन को बंद कर दें।

आप किसी एक चैट के लिए इस सेटिंग को बंद करना चाहते हैं तो उस चैट को ओपन करें। चैट ओपन होने के बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक कर व्यू कॉन्टैक्ट पर टैप करें. इसके बाद मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन को बंद कर दें।
बार-बार हैंग होता है फ़ोन, बस चेंज करनी होगी ये सेटिंग
डेस्क :–क्या आप भी फोन के बार-बार हैंग होने की दिक्कत से जूझ चुके हैं? बिना मैकेनिक के पास गए आप खुद ही इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। आगे जानिए ये दिक्कत आखिर क्यों होती है और फोन हैंग होने की समस्या का निपटारा कैसे किया जा सकता है।

स्मार्टफोन थोड़ा पुराना हो जाए तो उसकी परफॉर्मेंस स्लो पड़ जाती है। फोन बार-बार हैंग होने लगता है. ऐसा कई लोगों के साथ होता है, कि फोन में कोई ऐप इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और प्रोसेस बीच में ही अटक जाती है। ऐसे में बहुत खीझ भी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी समझदारी दिखाकर स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या सुलझाई जा सकती है।

फोन की स्टोरेज अगर भर गई है या पहले ही काफी कम है तो फोन स्लो होने की समस्या हो सकती है। फोन में जगह कम हो और आप उसपर लगातार काम कर रहे हों चीज़े प्रोसेस होने में समय लग सकता है।

फोन में अलग-अलग रैम दी जाती है और उस हिसाब से इसके दाम होते हैं। फोन में जितनी कम रैम होगी, उसका दाम उतना कम होगा। रैम कम है और आप हेवी ऐप चला रहे है या फोन पर भार डाल रहे हैं तो फोन स्लो होने लगेगा।

हर फोन के लिए लगातार नए OS अपडेट मिलते रहते हैं, ताकि बग फिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर किया जा सके। कुछ लोग फोन की स्पेस बचाने के लिए नए OS इंस्टॉल नहीं करते हैं। तो अगर आपका फोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आपका फोन स्लो हो सकता है।

तपती गर्मी में अक्सर ये देखा जाता है कि फोन हैंग होने लगता है। ऐसा ओवरहीटिंग की वजह से होता है। अगर फोन बहुत गर्म हो रहा है तो तो इससे हैंग होने की समस्या हो सकती है।

अगर आपको लगता है कि ये सभी वजह नहीं हो सकती है तो ऐसा मुमकिन है कि कुछ मामलों में हार्डवेयर की समस्या की वजह से भी फोन स्लो होने लगता है।
Google का बड़ा एक्शन,  बंद कर देगा इन लाखों यूजर्स का अकाउंट,  जानें क्या है पूरा मामला?
डेस्क:– गूगल बड़ा एक्शन लेते हुए  लाखों जीमेल अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है। अगर आप भी जीमेल का अकाउंट यूज करते हैं ये खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है।

दरअसल कई सारे यूजर्स एक साथ कई जीमेल आईडी यूज करते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर अकाउंट को यूं ही छोड़ दिए जाते हैं। अब गूगल की ओर से ऐसे जीमेल अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है।

यूजर्स को अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए लगातार नोटिफाई करता रहता है। लेकिन इसके बावजूद ऐसे जीमेल अकाउंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है, जो अब यूज में नहीं है। मतलब ये कि उनके जीमेल अकाउंट्स अब एक्टिव नहीं हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई जीमेल अकाउंट है, जो काफी दिनों से एक्टिव नहीं है गूगल उसे जल्द ही बंद कर सकती है।

बता दें कि गूगल अपने सर्वर के स्पेस को बचाने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने जीमेल या गूगल ड्राइव की सर्विस को इस्तेमाल किया है, लेकिन लंबे समय से उनका अकाउंट एक्टिव नहीं है उन्हें बैन किया जा सकता है। गूगल के पास इनएक्टिव पॉलिसी के तरह इस तरह का अधिकार मौजूद है।

अगर, आपने भी ऐसा कोई जीमेल अकाउंट बनाया हो, जिसे लंबे समय से यूज नहीं कर रहे हैं तो आपका जीमेल अकाउंट भी बंद हो सकता है। हालांकि, यूजर्स चाहे तो अपने इन अकाउंट्स को बचा सकते हैं। इसके लिए यूजर को अपने उस जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा और इनबॉक्स में आए ई-मेल को पढ़ना होगा या फिर किसी को मेल करना होगा। ऐसे में यह अकाउंट एक्टिव हो जाएगा और गूगल की इस बड़ी कार्रवाई से बच सकता है।

इसके अलावा यूजर जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करके गूगल के किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करके भी अपने पुराने अकाउंट को एक्टिव कर सकते है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि आपके सभी पुराने जीमेल अकाउंट बंद हो जाए तो आप उन्हें ऐसे ही छोड़ दें या फिर गूगल की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दें।