तहसील सदर का नया भवन दरकने से मचा हड़कंप, डीएम ने निरीक्षण किया कार्रदाई संस्था के खिलाफ होगी कार्रवाई

फरुर्खाबाद । करोड़ो की लागत से बना तहसील सदर का भवन 12 साल में ही दरकने से कभी भी ढह सकता है । डीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कार्रवाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई होगी साथ ही तहसील के आसपास बने भवनो को नोटिस दिया गया ।

तहसील के आसपास बने दो दर्जन से अधिक मकानों को जिला अधिकारी बोले नोटिस भेजा गया है । जिसे कोई जन हानी न हो सके जरूरत पड़ने तहसील सदर के पास बने मकान सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराए जा सकते हैं । जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया । जिला अधिकारी बोले पीडब्ल्यूडी जल निगम की टीम से जांच कराई जा रही हैं ।

जाँच पड़ताल में निर्माण के समय मानकों की अनदेखी की गई हैं । इस लिए कार्यदायी संस्थान के खिलाफ कार्यवाही होगी । जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने सरकारी कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को अंदर जाने से मना किया था । वर्ष 2009 में हुआ था तहसील सदर के भवन का निर्माण वर्ष 2011में राजस्व विभाग को तहसील भवन हैंडओवर किया गया था । 12 साल में ही धराशायी हो गया तहसील सदर का भवन निर्माण के समय भी मानक पर सबाल उठे थे ।

निर्माण के समय मानकों की अनदेखी करने पर तहसील भवन कुछ ही सालों में कंडम हो गया है । जिला अधिकारी बोले कि तहसील भवन के दरकने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई हैं। उनकी प्राथमिकता रिकॉर्ड को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखवाना था ।

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में महिला मोर्चा भी करेगा शिरकत

फरूर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन बलराज के कुलदीप सिंह पवन जिला अध्यक्ष ब महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला के आवाहन जिला महामंत्री रेखा मिश्रा के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे महिला के सभी पदाधिकारी नोएडा में हो रही किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष की 25 सितंबर 2024 को किया जा रहा है।

जिसमे सभी राज्यों में महिला मोर्चा की पदर्धिकारी बैठक में सामिल होने कि सहमति जतायी और सभी पदाधिकारीयो ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के साथ जाने की तैयारी की बैठक में मौजूद पर्याधिकारी जिला उपाध्यक्ष हेमलता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता अग्निहोती, कोषाध्यक्ष अनीता कनौजिया, जिला सचिव शिल्पी दीक्षित, जिला संगठन मंत्री अनीता शर्मा जिला सहसचिव निशा गुप्ता, जिला सचिव निधि राजपूत, जिला सचिव प्रतिभा राजपूत, गुड्डी देवी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

गांधी जयंती पर मलिन बस्तियों में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मेंगाँधी जयंती समारोह 02 अक्टूबर को सम्मानपूर्वक मनाये जाने के संबंध मे बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सी0एम0ओ0द्वारा पांचाल घाट व रोडवेज बस स्टैंड पर मेडिकल कैम्प लगाया जाये, मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये, सभी विभाग अपने अपने कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करे, बी0एस0ए0 व डी0आई0ओ0एस0 को निर्देशित किया गया कि स्कूलों व कालेजो में गांधी जी के बारे में गोष्ठी व वाद विवाद प्रतियोगिता कराई जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कार्ययोजना बनाकर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जाये साफ-सफाई

फर्रुखाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जाएगा, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी डॉ0 वी के 0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सम्पन्न हुई।

बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चलाये जाने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं पूर्व में संचालित अभियान में पाई गई कमियों में सुधार लाते हुए संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे जनपद की रैंकिंग, शीर्ष जनपदों में रहे तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का उद्देश्य सार्थक हो सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग के द्वारा अभियान में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित करायें जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिषासी अधिकारियो को नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, फागिंग, झाड़ियों की कटाई करायें जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने माह जुलाई में चलायें गये अभियान के फीडबैक की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के अन्तर्गत शासन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप गतिविधि संचालित करायें जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली व मलेरिया निरीक्षक राजेपुर अनिमेश शुक्ला का वेतन अगले आदेशो तक रोका व मलेरिया इंस्पेक्टर का जबाब तलव किया एवं निर्देश दिए कि कोई भी मलेरिया इंस्पेक्टर, फाइलेरिया इंस्पेक्टर व डी एम ओ विना उनकी अनुमति के जिला नही छोड़ेंगे।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डी0डी0ओ0 व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू (बलराज) की बैठक, नए पदाधिकारी को दिया गया पदभार महापंचायत में भाग लेने की अपील

फर्रूखाबाद । भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया था l जिसमे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवन और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला इन लोगो की अध्यक्षता में मीटिंग को संबोधित किया l साथ ही नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया । साथ ही मीटिंग में यूनियन के कार्यकती का पदभार सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष कुलदीप ने समस्याओं को लेकर निष्पक्ष प्रशासन की सहायता से किसानों की समस्याओं का निस्तारण करवाने को कार्यकताओं से कहा साथ ही सभी पदाधिकारीयो से नोयडा में हो रही महापचायत मैं ज्यादा से ज्यादा सख्यों में सभी पदाधिकारियो से पहुंचने की अपील की है l किसान पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 25 सितंबर 2024 की जा रही है, सभी पधिकारी चलने के लिये तैयार रहे। जिला संगठन मन्त्री दिलीप कटारिया, जिला कार्यालय प्रभारी अनुराग शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी एन. ए. खान, जिला उपाध्यक्ष उज्वलकान्त, तहसील अध्यक्ष नीम उल्लाखान, तहसील सचिव रहीस खान, जिला महामंत्ती प्रदीप सिंह, जिला सचिव आनन्दसिंह ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।

अल्पसंख्यको ने आगामी चुनाव में अखिलेश के हाथ मजबूत करने की बात कही

नवाबगंज फर्रुखाबाद l अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष के आवास पर संपन्न हुई l अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर को प्रभारी बनाया गया l

विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सिरमौर बांगर निवासी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान के आवास पर अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक की गई जिसमें सभी अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने भाग लिया वही सभा के प्रभारी बनाकर भेजे गए जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने को सभी पदाधिकारी ने फूलमालाओं से स्वागत किया तथा उनके साथ आए पूर्व जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा प्रदीप यादव टीटू मैं भी साथ में प्रतिभा किया वही समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने मंच का संचालन किया l

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया l प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शकील नदवी के निर्देश में चुनाव में जो अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी वह सारे बूथ जितवा कर भेजे गए जैस्पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया l जिला अध्यक्ष एव प्रभारी ने मासिक समीक्षा बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए l इस दौरान सभी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाजवादी पार्टी को बढ़ाने और समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ाने की बात कही l साथ ही आगामी चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्य करके पार्टी को जनाआधार के साथ जीतकर और मजबूत करने की बात सभी ने कही है l इस दौरान सभा के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान प्रदीप यादव टीटू मुजाहिद अंसारी नवरंग सिंह यादव रमजान मंसूरी फहीम खान मुशीर अहमद फहीम खान दीपक बैंस नगर सचिव मोबीन खान मोहम्मद इकरार मंसूरी नसरुद्दीन मंसूरी डॉक्टर अफाक अली नवाबगंज के सदर बली मोहम्मद कल्लू मुख्तियार खान मोहम्मद यूसुफ मुराद अली आज बैठक में मौजूद रहे l

नाविक के साथ मारपीट पुलिस ने लिया संज्ञान

अमृतपुर फर्रुखाबाद। अमित कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम वरुआ थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद ने थाना राजपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सैलाब के चलते ग्राम में सरकारी नाव लगाई गई है। उसका मै चालक हूँ।

शनिवार को सुबह के समय में नाव चलाकर घर वापस जा रहा था। रास्ते में मुझपर जलील, सलीम व जमील पुत्तगण कल्लू शाह ने हमला कर दिया। लात घूसों व लाठी-डंडे से मुझे गिराकर बहुत मारा पीटा।मेरे चिल्लाने की आवाज सुन खेतो में काम कर रहे किसानों ने मुझे बचाया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मुझसे कहा नाव चलाने आया तो पानी में डुवाकर तुझे मार डालूंगा। इससे पहले भी यह लोग मेरे बेटे को पीट चुके है। जो कि दिमागी रूप से दिव्यांग है।

पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मृतक पत्नी का राशन कार्ड पति अपने नाम कराने के लिए भटक रहा दर दर

अमृतपुर फर्रुखाबाद। एक तरफ प्रदेश सरकार गरीबों की समस्या को लेकर नए नए तरीका अपना रही। वही तहसील, ब्लाक स्तर पर बैठे अधिकारी गरीबो पर जुल्म ढा रहे है।

अपनी मनमानी के आने गरीबों की सुनी अनसुनी कर रहे। पत्नी की मृत्यु के बाद पति अपना अंत्योदय कार्ड करवाने के लिए गरीब एक वर्ष से लगा रहा ऑफिस के चक्कर लगा रहा।

विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर निवासी नेकसे तेली की पत्नी श्री देवी के नाम गरीबी रेखा के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों की सूची में दर्ज कार्ड है।

नेकसे की पत्नी श्री देवी का दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया। नेकसे की पत्नी श्री देवी के नाम अंत्योदय कार्ड अपने नाम कराने के लिए एक वर्ष से ऑफिस के चक्कर काट रहा है। कई बार अमृतपुर पूर्ति कार्यालय में जाकर अपने कागजों को जमा किया।लेकिन रूपयों के आगे गरीब नेकसे पुत्र बल्ला की कौन सुनने बाला है। नेकसे एक झोपड़ी में अपने बच्चो के साथ गुजर बसर करता है। गरीब नेकसे के पास इतने पैसे नहीं है। जो अमृतपुर जाकर पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों को रुपए देकर मृतक श्री देवी के नाम राशन कार्ड अपने नाम करवा सके। ऑफिस में कागज कई बार ऑनलाइन करा कर जमा किए जाकर रुपए न दे सका। इस लिए मेरा कार्ड नहीं बन सका।

वही जानकरी मिली है। कि पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी इतने बड़े ईमानदार अधिकारी है। कि उनकी ऑफिस से कोई भी ऑनलाइन राशन कार्ड रिसीविंग लेकर कार्यालय जाता है वह निराश होकर नहीं लौटता है। और वही अमैयापुर के रहने बाले नेकसे कई बार ऑनलाइन कराकर उसकी रिसीविंग ऑफिस में जमा कर चुका। उसके बाद भी मृतक श्री देवी के स्थान पर नेकसे का राशन कार्ड नहीं हो सका।

और अगस्त माह में कार्यालय के लोगों ने गरीब का कार्ड सूची में नहीं जोड़ा।अन्य कई विकास खंड के कोटेराशन कार्ड सूची में बिना जांच के जोड़ दिए जाते है।इससे ये पता चलता है। कि पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी के कार्यालय में बिना पैसे का कोई काम नहीं किया जाता है। क्या पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों को सरकार वेतन नहीं दे रही है जो बिना रुपए लिए गरीब बेसहारा लोगों का राशन कार्ड बनाने में इनको तकलीफ होती है।

*बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित किए राहत किट*

फर्रुखाबाद - जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा अमृतपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित कुतुलुपुर, बुद्धा की मड़ैया, अम्बरपुर की मड़ैया का निरीक्षण किया व बाढ़ से प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत किट प्रदान की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर नितीश राज व तहसीलदार अमृतपुर मौजूद रहे।

*डीएम ने जन शिकायतों का समय से निस्तारण का दिया निर्देश*

फर्रूखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह की अध्यक्षता में तहसील अमृतपुर में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 26,पुलिस की 10,विकास विभाग की 16 विद्युत विभाग की 05 कृषि विभाग की 02 व अन्य विभागों की 14 कुल 73 शिकायते प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी अमृतपुर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर नीतीशराज व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।