शेफाली गुप्ता ने दारू प्रखंड में किया सघन जनसंपर्क, झारखंड में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने हज़ारीबाग़ के दारू प्रखण्ड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसकी शुरुआत दारू पंचायत के बसोबार ग्राम से हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका फुलमाला पहनाकर स्वागत किया। 

उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और पिछले भाजपा शासनकाल में हुई विकास योजनाओं को साझा किया।शेफाली गुप्ता ने झारखंड में भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की और वर्तमान राज गठबंधन व हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त किया। 

इसके अंतर्गत उन्होंने दारू पंचायत के भट्टवीघा, इरगा पंचायत के बडबार व चिरूवां में भी जनसमर्पण किया।इन बैठकों में कई जनसमस्याओं को सुना गया, और उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस दौरान, शेफाली गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है और झारखंड की जनता अब भाजपा की सरकार बनाने का ठान चुकी है।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला समेत कई प्रमुख नेता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हजारीबाग:झारखंड में खाद्यान्न वितरण के मुद्दे, डीलरों ने उठाई मांगें।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग:- झारखंड प्रदेश के डीलरों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) और जन वितरण प्रणाली (JFSA) के तहत खाद्यान्न का मुफ्त वितरण करना पड़ रहा है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा डीलरों के कमीशन का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण डीलरों में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

विशेष रूप से पलामू, संथाल परगना, कोल्हान प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर एवं दक्षिणी छोटा नागपुर के कई जिलों में PMGKAY का कमीशन अब तक पूरा नहीं किया गया है। दुमका जिले में पिछले आठ महीनों से कमीशन बकाया है, जबकि गुमला औरगढ़वा के विक्रेताओं को भी कमीशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

डीलरों का कहना है कि वर्तमान में NFSA योजना का कमीशन भी नहीं मिल रहा है, जबकि आवंटन के साथ एडवांस कमीशन देने का प्रावधान है। वे आरोप लगा रहे हैं कि सरकार स्वयं NFSA के नियमों का उल्लंघन कर रही है और पिछले पांच से आठ माह के कमीशन के भुगतान में असफल रही है।कोविड-19 की अवधि के दौरान भी करोड़ों रुपये की राशि अब तक बकाया है। 

ग्रीन कार्ड के तहत चावल और चना दाल का कमीशन भी प्राप्त नहीं हुआ है।डीलरों ने राज्य सरकार से बढ़ते हुए संकट का समाधान करने की अपील की है और कहा है कि कमीशन उनका आय का एकमात्र स्रोत है। इससे उनके अस्तित्व को खतरा पैदा हो रहा है।

डीलरों ने मंत्री से सचिव और निदेशक तक अपनी गुहार लगाई है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं दिखाई दे रही।आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने समस्याओं के समाधान हेतु एक महीने का समय विभाग को दिया है। इसके अलावा,1 अक्टूबर2024 को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी जिलाकमिटियों से विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।अगर हालात में सुधार नहीं होता है, तो राज्य के डीलर सामूहिक हड़ताल पर जाने का भी निर्णय ले सकते हैं, जिससे खाद्यान्न वितरण प्रभावित हो सकता है।

हजारीबाग:मुन्ना सिंह ने पौता पंचायत में फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर खेलों के महत्व पर दिया जोर।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग:- कांग्रेस के नेता मुन्ना सिंह ने पौता पंचायत में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों से बातचीत की, साथ ही खेलों के महत्व पर जोर दिया।

प्रेस से वार्ता करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा, "खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत जरूरी हैं। यह बच्चों को अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना सिखाता है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे न केवल अपनी सेहत को बेहतर बना सकें, बल्कि राज्य और देश का नाम भी सम्मानित कर सकें।

"इस कार्यक्रम में मुन्ना सिंह ने स्थानीय समाजसेवी परमेश्वर यादव से भी मुलाकात की, जिनका योगदान इस खेल आयोजन में महत्वपूर्ण था। उन्होंने आयोजन समिति और खिलाड़ियों की मेहनत की प्रशंसा की, यह कहते हुए कि ऐसे प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करती हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया, जिससे इस क्षेत्र में खेलों के प्रति एक सकारात्मक संदेश फैला। इस आयोजन में सुबोध कुमार, प्रभु कुमार, सचिन कुमार, आयुष कुमार, सचिन यादव और सनी कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

परिवर्तन यात्रा: भाजपा ने चतरा से चुनावी रण में किया प्रवेश

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

शनिवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज मां भद्रकाली की पावन भूमि इटखोरी, चतरा जिला से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा के बाद हुआ। इस यात्रा का रथ चतरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा में प्रवेश किया।

चौपारण प्रखंड के बेढना उचाही में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यहाँ हजारों कार्यकर्ता बाइक रैली के रूप में मौजूद थे, जिसमें हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। 

रथ का स्वागत स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा और राजेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में किया गया।सभा को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने जनता का आभार जताया और कहा कि हेमन्त सरकार के झूठे वादों को लोग भूल नहीं पाए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ेगी। 

मनोज कुमार यादव ने भी हेमन्त सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी का उल्लेख किया।यात्रा के दौरान, एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा। सांसद और अन्य नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत फूलमालाओं से किया। परिवर्तन यात्रा में भाजपा के अनेक नेता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जो जनता के बीच पार्टी का समर्थन मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के लिए प्रशासन का कड़ा प्रबंधन।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जेएसएससी सीजीएल2024 परीक्षा के सफल और पारदर्शी संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने21 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे भी उनके साथ थे।उपायुक्त ने हज़ारीबाग़ जिला के जिला +2 विद्यालय, संत जेवियर स्कूल और हॉली क्रॉस स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया।

 उन्होंने संबंधित कंट्रोल रूम में जाकर जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही हैं, और वे जिला एवं पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे चुके हैं।हजारीबाग जिला में सीजीएल परीक्षा के लिए70 केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए29 गश्ती दल और उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। 

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में70 पुलिस अधिकारियों और140 गृहरक्षक बलों की तैनाती की गई है।परीक्षा केंद्र के100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो सके। 

प्रशासन ने हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिन्हें कंट्रोल रूम द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ में आयोजित की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं पर की चर्चा।


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ में एक समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें सीसीएल, नगर निगम और जिला परिषद के पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह बैठक रामगढ़ स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन सेंटर सभागार में हुई, जहां विकास योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।

सांसद मनीष जायसवाल ने सीसीएल परियोजनाओं के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बंद पड़ी परियोजनाओं को जल्द चालू करने, सीएसआर के तहत विकास कार्यों पर बल दिया, और बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण की आवश्यकता पर चर्चा की।

 इसके बाद, नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जहां नगर निगम क्षेत्र की विकास योजनाओं की जानकारी ली गई और जन समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए गए।बाद में, रामगढ़ जिला परिषद के अभियंताओं के साथ भी बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का समग्र विकास और जनसुविधा बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में इन प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सांसद के प्रयासों का समर्थन किया।

 इस तरह की बैठकें विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही हैं।

मुन्ना सिंह ने हजारीबाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस की दावेदारी की पेशकश, चुनावी तैयारियों को किया मजबूत

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

झारखंड विधानसभा चुनावों के आगामी महासंग्राम के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियों को तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा पर्यवेक्षक श्रीमती छाया वर्मा से मुलाकात की, जहां उन्होंने हजारीबाग विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की। 

इस मुलाकात में मुन्ना सिंह ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी की मजबूत उपस्थिति और स्थानीय कार्यकर्ताओं की एकजुटता हमें इस चुनाव में एक प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में लाती है। 

मैं सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिनके सहयोग से हम एक मजबूत गठबंधन के साथ चुनाव में उतर सकते हैं।"कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कई समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने मुन्ना सिंह को अपना समर्थन देते हुए चुनावी सफलता के लिए समर्पण का संकल्प लिया।

हजारीबाग में लंबे समय से सक्रिय रहे मुन्ना सिंह की सामाजिक और राजनीतिक लोकप्रियता को देखते हुए, यह बैठक उनकी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव सहित कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जो पार्टी की जीत के लिए तत्पर दिखे।

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी आगामी चुनावों में मजबूती से मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

भाजपा नेता हर्ष अजमेरा का कटकमसांडी क्षेत्र का सघन दौरा।


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

भाजपा के नेता हर्ष अजमेरा ने कटकमसांडी क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने कंडसार के हरिजन बस्ती, बरगद्दा पंचायत, सरूगुरु कला माली टोला, डांड पंचायत के पिचरी सहित कई अन्य इलाकों का निरीक्षण किया।

दौरे के दौरान, हर्ष अजमेरा ने स्थानीय महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भाजपा नेता राकेश कुमार के निवास स्थान पर चाय पर चर्चा करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर स्थानीय लोगों के साथ विचार-विमर्श किया। 

हर पंचायत के निवासी ने श्री अजमेरा का आत्मीयता से स्वागत किया।युवाओं से संवाद करते हुए, अजमेरा ने उन्हें आश्वस्त किया कि रोजगार के साधन स्थापित किए जाएंगे, जिससे उन्हें अपने शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनसे महिलाएं लाभ उठा सकती हैं। 

हर्ष अजमेरा ने महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का भी वादा किया।इसके अतिरिक्त, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर चाय पर चर्चा की, जिसमें स्थानीय मुद्दों और संगठन को मजबूत करने के उपायों पर विस्तृत वार्ता की गई। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं के लिए दारी देने का भी वादा किया है, जिससे वे समूह के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों को साकार कर सकें।अजमेरा ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कटकमसांडी की महिलाएं इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाकर अपने परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी।

इस अवसर पर वार्ड सदस्य और स्थानीय नेता, जैसे लक्ष्मण दास, देवंती देवी, मनोज दास, वीरेंद्र दास, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्होंने हर्ष अजमेरा का समर्थन किया।

अनुमंडल अस्पताल,बरही में भी होगी डायलेसिस (Dialysis) की सुविधा,इस हेतु हंस फाउंडेशन के साथ हुआ करार

हंस फाउंडेशन,रांची के साथ अनुमण्डल अस्पताल, बरही में सुदुरवर्ती क्षेत्रों के किडनी के बीमारी से पीड़ित लोगों के उचित ईलाज हेतु Dialysis की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एमओयू किया गया। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के अतिरिक्त जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डायलासिस (Dialysis)की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हंस फाउंडेशन, रांची के द्वारा जिले के चौपारण प्रखंड में 04 मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन कर सुदुवर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त संस्थान के द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उक्त एमओयू के अवसर पर हंस फाउंडेशन,रांची के प्रतिनिधि, जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, हजारीबाग तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, हजारीबाग के सदस्य उपस्थित रहे।
जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ उपायुक्त ने की ब्रिफिंग
जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज 19 सितंबर को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड स्टाफ सलेक्शन परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई।

उपायुक्त ने इस दौरान सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि हजारीबाग में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह प्रतियोगिता परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने उपस्थित सभी केंद्राधीक्षको को विवाद रहित एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश दिया।

परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया। उन्होंने संपूर्ण परीक्षा अवधी के दौरान स्टैटिक एवं फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी केंद्राधीक्षको को आवश्यक सामग्रियों/किट का भी वितरण किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त के अलावा, एसडीपीओ शिवाशिष कुमार, बरही एसडीओ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी बीडीओ एवं सीओ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।