*नवाब सिंह रेपकाण्ड: नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट*
कन्नौज में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह यादव और सह आरोपी पीड़िता की बुआ को जल्द सजा दिलाने के लिये कन्नौज पुलिस ऑपरेशन कंविक्शन के तहत अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है।
शनिवार को सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 450 पेज की चार्जशीट तैयार कर केस डायरी पाक्सो एक्ट कोर्ट में दाखिल कर दी। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में उपरोक्त मामले में जांच पड़ताल की प्रक्रिया बीती 12 अगस्त से जारी थी। एसपी के मुताबिक आरोपियों को जल्द से जल्द न्यायालय से अपराध की सजा दिलाई जायेगी।
बताते चलें कि बीते 11/12 अगस्त की रात एक नाबालिक किशोरी के साथ एक कॉलेज में छेड़छाड और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया था। मौके पर सूचना के दौरान पहुंची पुलिस ने यहां कॉलेज के संचालक और पूर्व ब्लॉक प्रमुख/सपा नेता नबाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। अगले ही दिन न्यायालय में पेशी के दौरान नवाब सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया था। जो अभी फिलहाल जेल में हैं। घटनाक्रम में मौके पर पुलिस को पीड़ित किशोरी की बुआ भी मौजूद मिली थीं। पहले तो बुआ कुछ दिन पुलिस के सामने रहीं, लेकिन उसके बाद लापता हो गईं थीं।
पीड़िता की बुआ पर भी मामले में कई आरोप लगने के बाद पुलिस ने इनको भी घटनाक्रम का सह आरोपी बनाया था। आरोपी बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने बुआ की तलाश शुरू कर दी थी। आखिर कुछ दिनों बाद पुलिस ने बीती 21 अगस्त को बुआ को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। न्यायालय में दाखिल की गई जमानत याचिका को भी कोर्ट ने विगत दिन खारिज कर दिया था।
घटनाक्रम में आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई नीलू यादव पर भी आरोप लगे थे, पुलिस ने नीलू को भी सह आरोपी बनाया था। इससे पहले कि पुलिस नीलू तक पहुंचती, न्यायालय में बीती 3 सितंबर को नीलू ने सरेंडर कर दिया था।
अधिवक्ता द्वारा नीलू की जमानत याचिका दाखिल किये जाने और की गई पैरवी के बाद जमानती धारायें होने के कारण बीती 20 सितंबर को न्यायालय से नीलू को न्यायालय से जमानत मिल गई थी। हांलाकि एक अन्य मामले में दोषी होने के कारण नीलू जेल से बाहर नहीं आ सके। इनके मामले में भी पुलिस अभी पुलिस इनकी न्यायालय से रिमांड की कोशिश में है। घटनाक्रम में जहां अभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह और पीड़िता की बुआ को अभी जमानत नहीं मिल सकी है, वहीं कन्नौज पुलिस जल्द से जल्द उपरोक्त दोनों को न्यायालय से सजा दिलाने के लिये प्रयासरत थी।
एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चल रही उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल फिलहाल पूरी हो चुकी है, और इसके तहत ही शनिवार को पाक्सो एक्ट कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 450 पेज की चार्जशीट लगा केस डायरी दाखिल कर दी है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि, ऑपरेशन कंविक्शन के तहत मामले की पैरवी करते हुये कन्नौज पुलिस जल्द से जल्द घटनाक्रम के आरोपियों को सजा दिलायेगी। पुलिस की पैरवी के चलते आने वाले समय में उपरोक्त घटनाक्रम के आरोपियों की मुश्किलें कम होने के बजाय और अधिक बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
Sep 23 2024, 09:14