*आजमगढ़: त्रिवेणी ट्रामा सिटी एण्ड मल्टी स्पेशयलिटी हास्पिटल परिसर मे हो रहा कुल्हा व घुटना का प्रत्यारोपण*
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़- विकास खण्ड लालगंज आमा महुवां गांव निवासी सनिचरा देवी 110 वर्ष मच्छर दानी मे फस कर गिर गयी जिससे उनका दाया कुल्हा फैक्चर हो गया । पुत्र फेरू ने मां को इलाज के लिए त्रिवेणी ट्रामा सिटी एंड मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल पहुंचे जहां पर डाक्टर ने दाया कुल्हा बदलकर मरीज को पांच दिन मे अपने पैरो पर चला दिया।
वही विकास खण्ड के टीकरी गांव निवासिनी सरजू देवी 105 वर्ष का आगन मे फिसल कर गिर गयी थी जिससे उनका बाया कुल्हा फैक्चर हो गया था । पुत्री शशिकला सिंह व दामाद सीताराम सिंह ने हास्पिटल पहुंचाया जहां डा0 अभिषेक राय ने बाया कुल्हा का प्रत्यारोपण सफलता पूर्वक कर दिया। जिससे मरीज सहित परिजनो मे खुशी का माहौल है। डा0 अभिषेक राय ने बताया कि लालगंज हास्पिटल से लेकर वाराणसी तक मैंने लगभग दो हजार कूल्हे का ऑपरेशन, आठ सौ घुटना प्रत्यारोपण कर 12 से 24 घण्टे मे मरीजो को चला दिया है।
कुल्हा प्रत्यारोपण में लगभग दो लाख रुपए का खर्च आता है जब कि मैनें सेवा के रूप रियाती दर पर पचास से पचपन हजार रुपए मे आपरेशन कर मरीजो को चलाने का कार्य कर रहा हूं। मैंने यह हॉस्पिटल पैसा कमाने के लिए नहीं लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए यह हॉस्पिटल खोला है इस तरह का
कार्य करने से मुझे सुकून मिलता है। इस अवसर पर प्रबंधक आनंद राय गोल्डी, मुकेश यादव, रमेश विश्वकर्मा ,जय सिंह, डॉक्टर आरिफ, रितेश यादव, आनंद यादव सहित स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।
Sep 22 2024, 16:30