*नंदनी नगर महाविद्यालय में पूर्व सांसद ने मेधावियों को किया सम्मानित, पूर्व सांसद ने कहा- मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते*
गोंडा- क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह के तीसरे चरण में बेलसर ब्लाक के प्रतिभाशाली मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तरबगंज में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस मौके छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इसके बाद पूर्व सांसद ने बेलसर ब्लाक के 26 विद्यालयों के 1200 बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान सांसद कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की हौसलाअफजाई और आत्मविश्वास को बढाने का मंच है। आत्मविश्वास से लबरेज ये मेधावी बच्चे और बड़े मंचों पर भी अपना और जनपद का नाम रौशन करेंगे। प्रतिभा सम्मान से सम्मानित बच्चों को देखकर अन्य बच्चों में भी आगे बढने और कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है ।लक्ष्य साधने का संकल्प लेकर मेहनत करने वाले बच्चे जीवन में कभी भी असफल नहीं होते हैं।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, तरबगंज ब्लाक प्रमुख मनोज पाण्डेय, भाजपा नेता अनिल पांडेय,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, अजीत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,बेलसर प्रमुख राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,नवीन सिंह,प्रधान,सूर्यनरायन मिश्रा, प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, महाविद्यालय के प्रशासक राम कृपाल सिंह , डॉ देवानंद तिवारी व सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Sep 22 2024, 14:50