*आदिवासी महिला ने ड्रमंडगंज पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की लगाई गुहार*
मिर्जापुर- सूबे के मुख्यमंत्री एवं पुलिस मुखिया महकमें को लाख दिशा निर्देश देते फिरते हो, लेकिन जिले की पुलिस अपने हिसाब से ही कार्य करने की आदती बन चुकी है।
जिले के ड्रमंडग़ंज थाना पुलिस पर एक आदिवासी महिला ने घर में घुसकर मारने पीटने एवं पति को जबरिया उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए बंदूक के कुंदे से पिटाई का भी आरोप लगाया है। जिस महिला के सिर में चोट आए हैं।
पीड़ित महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के भैसोड़बलाय पहाड़ निवासिनी महिला फूलकली पत्नी अमृत लाल, हीरावती कोल पत्नी श्याम मुरारी, अमीता पत्नी रामकृपा, कवलपति पत्नी फूलचन्द्र एवं मंजू देवी पत्नी असवानी, कुसुमकली पत्नी धर्मराज, राजकली पत्नी रामबली, अमृतलाल पुत्र दीपचन्द ने थाना प्रभारी सहित एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबल पर घर में घुसकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। बताया है कि 20 सितंबर को समय लगभग 11 बजे रात्रि को उक्त पुलिस वाले उनके घर में बगैर किसी कारण बताये वर्दी पहने हुए घर में घुस आये और बिना कुछ बताए उनके पति अमृत लाल कोल को मारने पीटने लगे और बोले कि इसे ले चलो फर्जी मुकदमा में फंसाकर जीवन बर्बाद कर दो।
शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। हमने जब पूछा कि आप हमारे पति को क्यों ले जा रहे हो इतने पर उक्त पुलिस वाले हमको बेरहमी से मारने पीटने लगे जिससे हम सभी को चोटें आयी हैं। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Sep 21 2024, 18:48