cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 18:34

सरोज पांडे के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल डेका, सीएम साय समेत बीजेपी के आला नेता

भिलाई-   भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे के पिता स्व. श्याम पांडे की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भिलाई पहुंचे। सीएम साय ने स्व. श्याम पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल रमेन डेका ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर सरोज पांडे के परिवार से मुलाकात की।

दरअसल 9 सितंबर को पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। आज भिलाई के रिसाली दशहरा मैदान में उनके श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इसमें राज्यपाल रमेन डेका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश के कई भाजपा और कांग्रेस के विधायक समेत संगठन के पदाधिकारी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 18:27

लोहारीडीह हिंसा : प्रशांत की मौत पर किसान और साहू समाज ने राजधानी में किया प्रदर्शन, न्यायिक जांच और 1 करोड़ मुआवजे की मांग

रायपुर- कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के किसान प्रशांत साहू की कस्टडी में मौत के मामले को लेकर प्रदेशभर के किसान और साहू समाज के लोग रायपुर में एकत्र हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और समाज के सदस्य जयस्तंभ चौक पहुंचे और शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति के नीचे प्रशांत साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की. घटना के विरोध में किसानों ने आजाद चौक से जयस्तंभ चौक तक पैदल मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशांत साहू की मौत की न्यायिक जांच, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के किसान पुत्र प्रशांत साहू की जेल में पुलिस पिटाई में निर्मम हत्या हुई हैं. इसलिए उनको न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से उसकी जांच करने की मांग को लेकर के प्रशांत साहू परिवार के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ मुआवजा देने, प्रथम दृष्टि दोषी वही होता है जो वहां की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक हैं. जेल में जो हत्या हुई है उसके जिम्मेदार जेलर हैं. इस मामले में हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना को लेकर आज हम जन जागरण रैली निकालकर प्रशांत साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

छत्तीसगढ़ बंद को लेकर किसानों ने कहा कि समाज में राजनीति को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, हमारी यही मांग है हम किसान लोग अनाथ नहीं हैं. आज के समय में जो रक्षक हैं वो भक्षक रूप में काम कर रहे हैं. इसको लेकर बलौदाबाजार में भी अग्निकांड हुआ. बागबाहरा में एक किसान की फांसी लगाकर मौत हो गई. प्रशांत साहू को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोग छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जनहित के लिए लड़ाई लड़ते हैं.

पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी

कवर्धा कांड को लेकर बड़ी संख्या में आक्रोशित साहू समाज ने टिकरापारा स्थित साहू कॉम्प्लेक्स के सामने गृहमंत्री का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई. प्रदर्शन के दौरान साहू समाज ने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 18:15

परिवहन विवाद पर किया नगरनार स्टील प्लांट का गेट बंद, एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान

जगदलपुर-  परिवहन विवाद पर बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर परिवहन सहकारी समिति ने मिलकर नगरनार स्टील प्लांट के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया है. पूरे दिन प्लांट से माल का परिवहन ठप रहने से एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. 

बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर परिवहन सहकारी समिति के विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण परिवहन कार्य में स्थानीय लोगों की उपेक्षा और परिवहन भाड़े में लगातार गिरावट बताया गया है. वहीं प्लांट के महाप्रबंधक रफीक अहमद ने इस विरोध को अवैध और प्लांट की सुरक्षा के लिए खतरनाक करार दिया है.

उन्होंने कहा कि मटेरियल गेट नंबर 2 का बंद होना आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति में बाधा आई है. इसके साथ सुरक्षा संबंधी गंभीर जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं. इसके साथ ही प्लांट महाप्रबंधक ने घटनाक्रम की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दे दी है, इसके साथ ही किसी अप्रिय घटना के लिए प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 18:09

नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई, 800 नए जवान तैनात : बस्तर आईजी बोले –

जगदलपुर-   बस्तर के घने जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सीआरपीएफ की चार नई बटालियन की तैनाती शुरू हो चुकी है. नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर में कुल 3,200 जवानों की तैनाती की जाएगी. हाल ही में 800 जवानों की पहली बटालियन छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को 2026 तक जड़ से खत्म करने का वादा किया था और अब बस्तर में सुरक्षा बलों की यह नई तैनाती उसी दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. बस्तर आईजी का कहना है कि सीआरपीएफ की नई बटालियनों की तैनाती से न केवल सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाकों में विकास की योजनाएं भी तेजी से पहुंचाई जा सकेंगी.

गांवों में आसानी से पहुंचेगी बुनियादी सुविधाएं

आईजी ने बताया, इन जवानों को उन इलाकों में तैनात किया जा रहा है, जहां अभी तक नक्सली आतंक का दबदबा था और सिक्योरिटी वैक्युम जैसी स्थिति बनी हुई थी. अधिकारियों का मानना है कि इन जवानों की तैनाती से न केवल सुरक्षा का दायरा बढ़ेगा बल्कि विकास की योजनाओं को भी सुगमता से लागू किया जा सकेगा. इसके अलावा बस्तर के सुरक्षा शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों में बुनियादी सुविधाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

सुरक्षाबलों का बढ़ेगा मनोबल, नक्सलियों पर बढ़ेगा दबाव

नक्सल एक्सपर्ट का मानना है कि सीआरपीएफ की तैनाती से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ेगा और नक्सलियों पर दबाव बढ़ेगा. यह तैनाती नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों पर भी असर डालेगी. नई बटालियनों के आने से बस्तर में पहले से तैनात सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ेगा और नक्सली अब अपने सबसे सुरक्षित इलाकों में भी दबाव महसूस करेंगे. दक्षिण बस्तर के जंगलों में तैनात सीआरपीएफ की ये नई बटालियन नक्सलियों के खिलाफ इस अंतिम लड़ाई में निर्णायक साबित हो सकती है.

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 17:51

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल ने कहा- कांग्रेस हमेशा आरक्षण विरोधी रही है

रायपुर-  राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म है। आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस ली। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिया कि हम जब सक्षम होंगे तब निष्पक्ष बनेंगे। क्या वे भारत सरकार को निष्पक्ष नहीं मानते?, राहुल गांधी ने आरक्षण को खत्म करने की भी बात कही, कांग्रेस हमेशा आरक्षण विरोधी रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री किशोर ने कहा कि पं. नेहरू से लेकर उनके तमाम नेता आरक्षण विरोधी रहे। पं. नेहरू ने दो बार डॉ. बीआर आंबेडकर को चुनाव हराने का काम किया यानी कांग्रेस शुरू से आरक्षण विरोधी रही। कांग्रेस ने कभी संविधान दिवस नहीं मनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री किशोर ने कहा कि डॉ. आंबेडकर और संविधान सभा ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण को मान्यता नहीं दी थी, फिर भी ओबीसी कोटा से आंध्र प्रदेश में 4 प्रतिशत, केरल में 8 प्रतिशत और तमिलनाडु में 3.5 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिम समुदाय को देकर संविधान का उल्लंघन किया।

उन्होंने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ, 57 वर्ष केंद्र में कांग्रेस सरकार रहते हुए संविधान दिवस नहीं बनाया गया। भारतीय संविधान हमारे लिए राष्ट्रीय ग्रंथ है इस भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 से शासकीय स्तर पर संविधान दिवस मनाना चालू किया।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और अनुसूचित जाति मोर्चा के रायपुर अध्यक्ष बसंत बाघ उपस्थित थे।

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 16:45

8 थानों के टीआई और 7 एसआई का तबादला, देखें लिस्ट…

देखें लिस्ट –

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 16:40

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

देखे आदेश-

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 16:34

कांग्रेस के प्रदेश बंद का मिला-जुला असर, छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने राजधानी की सड़क पर घुमते रहे पीसीसी चीफ दीपक बैज, कहा –

रायपुर-  लोहारीडीह कांड को लेकर कांग्रेस द्वारा बुलाए गए प्रदेश बंद का असर मिला-जुला देखने को मिला. किसी जिला में बंद असर देखने को मिला, तो कहीं बंद का असर नजर नहीं आया. बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी रायपुर में सुबह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ महापौर एजाज ढेबर और अन्य कांग्रेस के नेता-नेत्री सक्रिय नजर आए. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद सफल रहा.
बस्तर संभाग में कांग्रेस के बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. कांकेर में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया, वहीं बीजापुर में कुछ दुकानें बंद रहीं और कुछ खुली रहीं. जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही रैली की शक्ल में निकलकर चाय और नाश्ते की दुकानों को बंद करवाते नजर आए.

बंद के दौरान विवाद की स्थिति ना बने, इसके लिए चौक-चौराहों और बाजारों में पुलिस बल की तैनाती की गई. इसके अलावा कांग्रेस की रैली के साथ-साथ पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां भी चल रही थीं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.

कवर्धा में बंद का व्यापक असर

कांग्रेस के प्रदेश बंद का कवर्धा में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. शहर में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं. सराफा लाइन से लेकर बस स्टैंड, मेन मार्केट और रायपुर रोड की सभी दुकानें बंद हैं. केवल आपातकालीन सुविधाएं, मेडिकल दुकानें और इक्का-दुक्का दुकानें खुली नजर आ रही हैं.

दुकान बंद करने से मना करने पर भड़के कांग्रेसी

बिलासपुर में बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. शहर में सुबह-सुबह खुलने वाले ठेले, किराना की अधिकतर दुकानें आम दिनों की तरह खुली थीं. बंद को सफल बनाने निकले कांग्रेस नेताओं की जूना बिलासपुर में दुकान बंद करने से मना करने वाले दुकानदार से बहस हो गई. हो-हंगामा देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

कांग्रेसी नेता शहर के अलग-अलग इलाकों में बंद को लेकर समर्थन मांगने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर दुकानदारों ने दुकान तो बंद कर दी, लेकिन नेताओं के जाने कुछ देर बाद ही शटर फिर से खोल दिए. बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है, और पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं.

सरगुजा में बंद का दिखा असर

सरगुजा जिले में कांग्रेस के बंद का असर देखने को मिला. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरे और दुकानदारों से प्रदेश बंद को सफल बनाने अपील की. अंबिकापुर के व्यापारियों ने कांग्रेस के बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद किया.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ही नहीं किया समर्थन

कांग्रेस के प्रदेश बंद का सक्ती में बंद का असर देखने को नहीं मिला. व्यापारियों ने कांग्रेस के बंद को समर्थन नहीं दिया, यहां तक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने खुद के प्रतिष्ठान वंदना इंजीनियरिंग और वंदना इलेक्ट्रिक खुले रखे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष की देखा-देखी अन्य व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें खुली रखीं.

कवर्धा में लोहरीडीह में हुए हत्याकांड के विरोध में प्रदेश बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए राजनांदगांव में भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सुबह से निकले.

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 16:13

शोध - अनुसंधान के लिए हमेशा गतिशील है मानव, साई कॉलेज में दो दिवसीय इन्टरनेशनल कांफ्रेंस हुआ शुरू
अम्बिकापुर-       मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो शोध, अनुसंधान के पायदान पर हमेशा गतिशील है। कृत्रिम बुद्धि(एआई) से जीवन बदल गया है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ग्लोबल इम्पैक्ट ऑफ साईंस, टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट विषय पर विज्ञान विभाग और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. राजीव मनोहर ने कही।
लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोहर ने कहा कि विशेष विज्ञान और तकनीकी के साथ प्रबंधन से जीवन बदला है। बिजली का आविष्कार वैज्ञानिक के लिए स्वत: का प्रयास था लेकिन आज हम बिजली के बिना समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं, यही प्रबंधन की कुशलता है।
इससे पहले शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले और अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल की भीषण आपदा को विज्ञान, तकनीकी और प्रबंधन ने अवसर के रूप में बदल दिया। वर्तमान दौर कृत्रिम बुद्धि(एआई) का है। अब विज्ञान और तकनीकी के साथ प्रबंधन जरूरी है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि कुशल प्रबंधन के लिए प्रबंधक तैयार किये जाते हैं और यह अभ्यास, प्रयोग और वैश्विक पहुंच से ही सम्भव है।
श्री साई शिरडी शिक्षण समिति के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि विज्ञान, तकनीकी और प्रबंधन एक साथ होने से समाज को लाभ मिलेगा। इससे समाज प्रभावित है और देश का लक्ष्य पूरा होगा।
लखनऊ के श्री जयनारायण एमपीजी कॉलेज से आये विशेष वक्ता डॉ.कमल कुमार पांडेय ने कहा कि ग्लोबल इम्पैक्ट ऑफ साईंस, टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट विषय सारगर्भित है। विज्ञान, तकनीक और प्रबंधन का प्रभाव पूरी मानवता पर है। डॉ. कमल ने खदान का उद्धरण देते हुए कहा कि कोयला हमारे ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है। इससे पाने और उपभोग स्थल तक पहुंचाने में विज्ञान और तकनीकी का प्रयोग हो रहा है। लगातार खोदाई और बढ़ते प्रदूषण का प्रबंधन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऋषि भगीरथ ने गंगा को पृथ्वी पर लाया लेकिन उससे पहले जल प्रबंधन भी हुआ।कांफ्रेंस के कन्वीनर शैलेष देवांगन ने कांफ्रेंस के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि सरगुजा संभाग में शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। हमारा लक्ष्य है कि शोध की गतिविधियां सरगुजा में बढ़े। उन्होंने इंटरनेशनल कांफेंस की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिथियों ने कांफ्रेंस की संक्षेपिका का अनावरण किया। अतिथियों को अंगवस्त्र, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन सत्र का संचालन सहायक प्राध्यापक पल्लवी द्विवेदी और देवेन्द्र दास सोनवानी ने किया। आभार प्रकट करते हुए आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. आरएन शर्मा ने कहा भारतीय ज्ञान परम्परा वेद, पुराण के विज्ञान से जुड़े रहना हमारे लिये गर्व की बात है।
इस दौरान लाइफ अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, वाणिज्य एवं प्रबंध के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, शिक्षा विभाग के डॉ.दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

cgstreetbuzz

Sep 21 2024, 15:34

लोहारीडीह हिंसा: पीड़ित परिवार से मिलने रवाना हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, कहा-

रायपुर-   डिप्टी सीएम अरुण साव कवर्धा के लोहारीडीह कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनकी बातें सुनेंगे. साव ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाएगा. इसके साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद समेत अन्य मुद्दों पर बयान दिया है.

घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत

कांग्रेस के बंद को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है. हमने बार-बार आंकड़े पेश किये हैं. हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कठोर है. कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की है, जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई की होगी. सरकार के पास कानून व्यवस्था की सर्वोच्च व्यवस्था है. मैंने आपसे कई बार कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारना होगा और सरकार इसके लिए व्यवस्था करेगी.

एसपी और कलेक्टर के ट्रांसफर पर प्रतिक्रिया

अरुण साव ने एसपी और कलेक्टर के ट्रांसफर को लेकर कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है. सरकार सर्वोच्च कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई भी बड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.

सरकार ने कई भर्तीया निकाली है उसको लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सरकार लगातार काम कर रही है. पीएचई में अभी भर्ती की प्रक्रिया करेंगे आगे भी भर्तियां निकालेंगे.

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर पर प्रतिक्रिया

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अरुण साव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी है, सरकार के स्तर पर निकाय चुकाव का काम शुरू हो चुका है. सरकार भी तैयार है, पार्टी भी तैयार है. कांग्रेस को जनता ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नकारा है.