दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एक शिक्षा मित्र ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का किया सेवन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में एक शिक्षा मित्र द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने का मामला प्रकाश में आया है।शिक्षा मित्र श्यामसुंदर ने बीती रात अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

परिजनों ने जब उन्हें घर के बाहर खाट पर अचेत देखा तो घबरा उठे।तत्काल उन्हें होश में लाने की कोशिश की होश आने के बाद भी श्यामसुंदर ने अपने इस कदम का कारण बताने से इनकार कर दिया जिससे परिजनों की चिंता बनी हुई है।

•रोने की आवाज सुन कर रुका पीआर वी कास्टेबल

इस दौरान डायल 112 पीआरवी कांस्टेबल विमलेश कुशवाहा,जो सरडीहा से लौट रहे थे, तभी उन्होंने लोगो के रोने की आवाज सुनीं। रुककर जब उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पूछताछ की तो कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया।हालांकि शिक्षा मित्र की बिगड़ती हालत और उनके परिजनों के रोने-बिलखने से कांस्टेबल विमलेश ने संवेदनशीलता दिखाई और उन्हें तुरंत अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया।

कांस्टेबल ने अपनी पीआरबी वैन में शिक्षा मित्र को बैठाया और उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।रास्ते में कांस्टेबल ने श्यामसुंदर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने सल्फास खाने की बात स्वीकार की लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया। कांस्टेबल विमलेश ने उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिवार के साथ मिलकर तब तक मदद की जब तक उनकी स्थिति स्थिर नहीं हो गई।

•कनहर डूब क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत है शिक्षामित्र

श्यामसुंदर,जो कनहर डूब क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत हैं, उसके इस कदम के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।उनके परिवार के सदस्य भी इस घटना से स्तब्ध हैं। हालांकि, कांस्टेबल विमलेश की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से श्यामसुंदर की जान बच गई, जिसके लिए उनका परिवार गहरा आभार व्यक्त कर रहा है।

•कांस्टेबल की संवेदनशीलता ने बचाई जान

कांस्टेबल विमलेश कुशवाहा की इस घटना में भूमिका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिसकर्मी न सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि मानवीय संकट के समय में भी अपनी संवेदनशीलता और तत्परता से लोगों की जान बचा सकते हैं।

सोनभद्र:अब नहीं रहे खेल संयोजक, फुटबॉल प्रोत्साहक, खिलाड़ियों के प्रेरक और जनपदीय समारोहक नूर भाई

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ पदाधिकारी रहे, जनपद में फुटबॉल का अलख जलाये रखने वाले अनेकानेक होनहार खिलाड़ियों के प्रोत्साहक एवं सोनभद्र में जिला स्तरीय खेल का आयोजन करने वाले मोहम्मद अहमद खान नूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को बीएचयू में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

फुटबॉल खेल, खिलाड़ियों और समारोह को जनपद ही नहीं प्रदेश स्तरीय पहचान देने वाले समारोहक, संयोजक, फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत रहे मोहम्मद अहमद खान नूर की मौत की खबर रविवार दोपहर तक ओबरा ही नहीं जनपद भर में फैल गई। लोग अवाक और बेचैन हो उठे।

जी हां जनपद सोनभद्र में दशकों से फुटबॉल खेल का झंडा बरदारी करने वाले ध्वजावाहक आयोजक और खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत रहे मोहम्मद अहमद खान नूर अब हमारे बीच नहीं रहे। परिजनों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक शनिवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। रात में घरवाले इलाज के लिए बीएचयू ले गए थे। रविवार सुबह उनकी धड़कन बंद हो गई।

बतौर कांग्रेसी सेवक नूर भाई का जीवन समाज सेवा और खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति समर्पित रहा। कांग्रेस ई नगर अध्यक्ष से लेकर ज़िला सचिव और प्रदेश कांग्रेस खेल कूद प्रकोष्ठ में पदाधिकारी रहे नूर भाई का पार्थिव शरीर रात्रि में ओबरा स्थित उनके आवास पर कांग्रेसी झंडा ओढ़ाकर लाया गया। राबर्ट्सगंज से लेकर ओबरा ही नहीं जनपद के कांग्रेसियों का श्रद्धांजलि देने का तांता लगा रहा।

उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर तक भलुआ टोला स्थित कब्रिस्तान में सूपुर्दे खाक किया जाएगा। लम्बे समय जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहक रहे नूर भाई के निधन की खबर जिसने भी सुना, खेल प्रेमियों से लेकर बुद्धिजीवियों, राजनीतिक दलों एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जानने एवं समझने वालों ने भारी मन से उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की।

सोनभद्र:ओबरा में दुर्गा पूजा को लेकर उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पूजा स्थल का किया निरीक्षण

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा के स्थानीय क्षेत्र के गजराज नगर स्थित श्री श्री सिंह वाहिनी नवयुवक संघ दुर्गा प्रांगण में कल गुरुवार की दोपहर में 2:00 बजे दुर्गापूजा को लेकर बैठक भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ओबरा सतीश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इसमें सार्वजनिक श्री श्री सिंह वाहिनी नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विगत कई वर्ष से किया जाता हैं।सर्वसम्मति से इस वर्ष भी दुर्गापूजा समिति के सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया गया।कि इस वर्ष पूजन पूर्व की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। गुरुवार को ओबरा गजराज नगर में दुर्गा पूजा को लेकर नवयुवक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में आज ओबरा उप जिलाधिकारी विवेक सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को सख्त निर्देश दिया गया।कि पूजा में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा।

इस मौके पर ओबरा भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष व पुलिस बल उपस्थित रहे साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी।

मौके पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमेश पटेल व समिति के संरक्षक पप्पू राय,संजय राय अध्यक्ष सतीश पांडे ,उपाध्यक्ष-श्री अंजनी तिवारी, मधु सिंह,अमित चौबे,दीपू पडित

कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल , सहकोषाध्यक्ष राकेश मौर्य , सचिव ,आदित्य प्रताप सिंह, मीडिया दीपक जायसवाल, समिति के वालंटियर, विमल यादव, गोलू प्रजापति,अविनाश जयसवाल, प्रियांशु पांडे,शुभम मिश्रा, धनंजय गौतम,डॉ परशुराम केसरी,आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र: डाला की दो दुकानों के शटर और ताले तोड़कर कर चोरी की घटना

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे ब्रेक प्वाइंट के सामने बंद दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने दुकान के सामान के साथ नगद लेकर हुए फरार, जांच को लेकर पुलिस कर रही हिला हवाली

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात्रि को चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा में स्थित दो दुकानों में दिव्यांश मेडिकल स्टोर और उसके बगल में मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान का शटर व ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर चलते बने।

वहीं दुकानों से चोरो ने एक दुकान से चार हजार और पार्ट्स की दुकान से दस हजार रुपए जिसकी जानकारी भुक्तभोगी सुरेश कुमार ने दिया सुरेश कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि आपकी दुकान का ताला टूटा है मैं भाग कर पहुंचा तो देखा तलाक टूटा हुआ है हमने डायल 112 पुलिस को सूचना दिए वहीं सूचना पाकर मौके पर डायल 112 पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए चोपन थाना को अवगत करवाने की बात कही जिसके उपरांत हमने हलका चोपन थाना इंचार्ज मेराज खान को मोबाइल पर सूचना दिया तो उन्होंने कहा कि कल आकर मौका मुआयना करेंगे इसके वावजूद भी हमने तहरीर लेकर चोपन चोपन थाना में भटकते रहे लेकिन ना तहरीर लिया गया ना कोई सुनवाई नहीं हुई ।

सोनभद्र:सोनभद्र में बारिश से मकान ढहने से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार


सोनभद्र।डाला विकास खंड चोपन में विगत कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जनपद सोनभद्र में कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है इससे घर गृहस्थी सहित जहां हजारों लाखों का नुक़सान हो रहा है तो लोगों के जान पर भी खतरा बनकर बना हुआ है । इसी बीच दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से बीते मंगलवार को कई लोगों का कच्चा मकान ढह गया जिसमें ग्राम बिल्ली मारकुंडी के बारी पथरी टोला में फूलवंती पत्नि लल्लीराम व लालती देवी पत्नि लल्लन का कच्चा का मकान गीर गया जिसमें घर गृहस्थी का समान का भी कुछ नुकसान बताया गया । कच्चा मकान गिर जाने से परेशान हुई पीड़िता फुलवंती उम्र 59 ने बताया की मेरे पति लल्लीराम उम्र 64 वर्ष विगत कुछ पूर्व ही पैरालिसिस की चपेट आकर बीमारी हो गए इस अवस्था में कहीं आने-जाने में भी समस्या बढ़ गई अब घर गिर जाने से जाए तो जाएं कहां ।

वही पास में ही रह रही पीड़िता 64 वर्षीय ललिता देवी ने कहा कि मैं विधवा महिला हु मेरा घर गिर गया है ऐसी स्थिति में मैं कहां जाऊं कहां रहु समझ में नहीं आ रहा है कोई मदद भी नहीं मिल रही है । घर गिरने की जानकारी स्थानीय लोगो ने बिल्ली मारकुंडी ग्राम प्रधान को दिया । प्रधान द्वारा शासन से मिलने वाली सहायता को दिलवाने का आश्वासन दिया गया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर कॉल नहीं लगा।

सोनभद्र:सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत गांव में शोक

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।करमा थानांतर्गत केकराही ग्राम निवासी अरुण कुमार मिश्र के 19 वर्षीय इकलौते बेटे शिवेश दत्त मिश्र की बीती रात राजगढ़ चुनार मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत से गांव में शोक पसरा हुआ है। ज्ञात हो जब शिवेश दत्त मिश्र अपने बुआ के लड़के अनुज कुमार पाठक के साथ मंगलवार देर शाम वाराणसी बाइक से जा रहा था ,चुनार राजगढ़ मार्ग पर अचानक किसी बड़े वाहन के टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई तथा बाइक में आग लग गई ।

जिसमें शिवेश दत्त मिश्र व उसके फुफेरे भाई अनुज कुमार पाठक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। यह समाचार जब करमा क्षेत्र के केकराही ग्राम पहुंचा तो कोहराम मच गया। शिवेश दत्त मिश्र पॉलिटेक्निक व अनुज कुमार पाठक एमबीए का छात्र था। शिवेश मा बाप का इकलौता पुत्र था और काफी होनहार था। उसके निधन के समाचार पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बुधवार को दोनो का अंतिम संस्कार मिर्जापुर में किया गया ।

सोनभद्र: नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र । जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व अनपरा प्रेस क्लब ने सयुंक्त रुप से बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता व अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन मे उल्लेखित किया है कि प्रदेश सरकार की छवि को अनपरा नगर पंचायत मे कार्यरत लिपिक गणेश तिवारी धूमिल कर रहा है । नियमों को ताक पर रखकर नगर पंचायत मे करोड़ो का भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।

साफ सफाई पर जहाँ नगर पंचायत मे प्रति माह 40 लाख से भी ज्यादा खर्च किया जा रहा है फिर भी हर जगह गंदगी का अम्बार है ।जेम पोर्टल पर लिपिक आधी रात को खरीददारी कर नियमों की धज्जिया उडा रहा है आईजीआरएस की शिकायतों पर फर्जी नगर पंचायत द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाई जा रही है ह्ण करोड़ो की लाईटे 6 महीने भी नहीं चली । कटेंनर, डस्टबीन, चुना, एलम सहित अन्य उपकरणो की खरीद सिर्फ कागजो तक ही सीमित है ह्ण लिपिक द्वारा बड़े पैमाने पर अपने चहेतो सविदाकारों के खाते मे करोड़ो का फर्जी लेन देन कराया गया है जो जांच का विषय है ह्ण उन्होंने लिपिक को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की । ज्ञापन मे स्थानीय समस्याओ मे औड़ी शक्तिनगर फोरलेन, डिबुलगंज चिकित्सालय के अनुरक्षण की भी मांग की गईं ह्ण इस अवसर पर अनपरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल चौरसिया, सुनील पटवा, संदीप यादव,मुकेश गोयल, अशोक केशरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

सोनभद्र:सोनभद्र के कई थर्मल परियोजनाओं में उत्पादन लुढ़का

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा में चक्रवात की वजह से हो रही बारिश से जहां जीवन अस्त-व्यस्त है तो वही वही कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप है। लगातार बारिश की वजह से बिजली घरों के लिए भी आफत साबित हो रहा है। एनसीएल की खदानों से बिजलीघरों में गीला कोयला पहुंचने के कारण ओबरा परियोजना सहित तीन परियोजनाओं का उत्पादन लुढ़क गया है। बात करें ओबरा बी परियोजना की तो 200़200 मेगावाट वाली पांचों इकाई बंद करनी पड़ी। हालांकि एक इकाई को लाइटअप कर ली गई है।

परियोजना प्रबंधन के मुताबिक ठप इकाइयों से शीघ्र उत्पादन शुरू हो सके, इसके प्रयास जारी हैं। ओबरा सीजीएम आर .के अग्रवाल ने बताया कि ओबरा सी प्लांट की इकाइयां चल रही है और लोड पर है। हालांकि ओबरा बी की कोलिंग प्लांट बहुत पुरानी होने की वजह से समस्या आ रही है। दो दिनों की भारी बरसात की वजह से कोयला गीला हो गया। कोयला गीला होने से मशीन लोड नहीं ले पाई और एक-एक करके मशीन बंद हो गई। ओबरा सीजीएम ने बताया कि अभी पांचो मशीन बंद हैं एक मशीन लाइटअप हो गई है। उन्होंने बताया कि एक मशीन शाम तक लोड पर आ जाएगी। उसको चालू करने की तैयारी चल रही है।

सोनभद्र:मूसलाधार बारिश से बहा मालोघाट संपर्क मार्ग एवं पुलिया, आवागमन बाधित

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। डाला विकास खंड चोपन क्षेत्र अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के मालोघाट संपर्क मार्ग पर बने पुलिया 24 घंटे की लगातार भीषण बरसात के कारण बीते सोमवार की रात्रि पुलिया टूट कर बह गई और ग्रामीण संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।

बता दें कि बिगत 10 वर्ष पहले ग्राम पंचायत से बना मालोघाट संपर्क मार्ग, स्टेट हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। रामधनी, सुखनंदन, युगल बिहारी के घर से होते हुए प्राथमिक विद्यालय मालोघाट, गुरु कृपा आश्रम एवं कोड़री के लोगों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग यही है। जो पारस, रामचंद्र, सरकारी गल्ले की दुकान से होते हुए मोहन के घर के पास निकलता है। जो बीते मध्य रात्रि भीषण बरसात के कारण बहकर क्षतिग्रस्त हो गया।

ग्राम पंचायत सदस्य युगुल बिहारी ने बताया की पुलिया का निर्माण 10 वर्ष पहले ही ग्राम पंचायत की तरफ से कराया गया था। पुलिया एवं संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से मासूम छोटे बच्चों को स्कूल जाने में एवं राहगीरों के आवागमन में समस्या हो गई है। पुलिया के टूट जाने से बच्चों को विद्यालय जाने-आने में परेशानी हो रही है। इन टोलों के सैकड़ो आबादी को हाईवे पर गाड़ी पकड़ने, मजदूरी पर जाने को तथा मासूम बच्चों को विद्यालय जाने के लिए घूम कर कई किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ेगा ग्रामीण राम प्रसाद गोंड ने बताया पुलिया काफी पुरानी हो चुकी थी। जो सोमवार की रात तेज बारिश के बहान सहन नहीं कर सकी और बह गई।

इस मार्ग से बच्चे स्कूल, श्रमिकों का आवागमन होता था। पुलिया टूटने के बाद सबके सामने आवागमन को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई है। ग्रामीण सुखनंदन, लालचंद, जयप्रकाश, सत्य प्रकाश, त्रिलोकी, रामधनी, महादेव, मोती सिंह, पारस सिंह, रामचंद्र, गौरी शंकर, राजकुमार, बाघमानी आदि दर्जनो ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी चोपन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया एवं संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव का कहना है कि आवागमन चालू करने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी। तत्पश्चात निर्माण कार्य कराकर पूर्ण रूप से आवागवन बहाल किया जाएगा।

सोनभद्र:बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों ने विधायक को घेरा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र बेठिगांव, सिरपालपुर और लसड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया, निरीक्षण करने पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध दर्ज कराया, विधायक ने समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच गांव के आवाजाही इसी मार्ग से होती है, जो हो रही बरसात की वजह से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया हैं, अब स्कूल जाने वाले बच्चे व बीमारी से जूझ रहे पीड़ित परिवार सहित प्रवासियों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है,ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बेठीगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने मामले से सदर विधायक भूपेश चौबे को अवगत कराया, ग्रामीणों ने बताया कि आधे दर्जन गांवों के जाने के मुख्य मार्ग यही है।

जिसको तत्काल निर्माण कराया जाए, मौके पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने संबंधित पीडब्ल्यूडी के जेई को फोन कर मौके पर बुलाकर तत्काल पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए निर्देशित किया, सदर विधायक ने बताया कि 2 दिन पूर्व हो रहा है बरसात की वजह से काफी जगह पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, हालांकि सभी स्थितियों को जांच कर मामले में संबंधित विभाग अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल समुचित उपाय के लिए दिशा निर्देशित किया गया है बठिगाव गांव संपर्क मार्ग पर पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए संबंधित जेई को दिशा निर्देशित कर दिया गया है, जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाने का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया।

मौके पर ग्राम सभा लसड़ा के प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडेय क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश कुमार मोर्या अनिल तिवारी अनिल पांडे बबलू केशरी ,सन्तोष कुमार,पंकज मिश्रा, विकास कुमार विजय कुमार कनौजिया मुन्ना कनौजिया रविंद्र बिहार प्रभु पासवान राम अवध आशीष तिवारी कुजन तिवारी संजय चौबे कैलाश संतोष कुमार मौर्य उपेंद्र मौर्य शिव मूरत विनोद अमरनाथ सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।