यू-ट्यूब चैनल पर पंडा समाज को अपमानित करने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मीरजापुर। एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हो रहे खबर को संज्ञान में लेते हुए विंध्य पंडा समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पंडा समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया है। विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित अवनीश मिश्रा के नेतृत्व में बिना पंडा समाज के लोगों ने जिला अधिकारी से मिलकर बताया की यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले व्यक्ति द्वारा बार-बार पांच पण्डों द्वारा एक दलित महिला की सामूहिक दुष्कर्म किया गया है कहते हुए इस तरह का खबर यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है।
जिससे मॉ विन्ध्यवासिनी मंदिर विन्ध्याचल के पण्डा समाज में इस मिथ्या खबर से लोगों की भावना पर काफी ठेस पहुंची है। जिसकी जांच कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। कहा गया है कि वीडियों में जिस तरह से विन्ध्याचल का पण्डा समाज को कई बार बोला गया व पीड़ित पक्ष से बार-बार पण्डा कहने के लिए प्रेरित किया गया जो कि सर्वथा अनुचित है। और पण्डा समाज को बदनाम करने की साजिश को प्रदर्शित करता है। जबकि उक्त घटना से विन्ध्याचल के पण्डा-पुरोहित से दूर-दूर तक कोई वास्ता सरोकार नहीं है।
उक्त यूट्यूब चैनल के वीडियों में जो दृश्य दिखाया व बोला गया है, उससे विन्ध्याचल के पण्डा व पुरोहित मर्माहत हुए हैं, उनके मान-सम्मान पर ठेस पहुंची है व मां विन्ध्यवासिनी को मंदिर व क्षेत्र की गरिमा को आघात पहुंचा है। सभी ने एक स्वर में यूट्यूब चैनल व पत्रकार के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
Sep 19 2024, 19:33