तीसरे दिन भी मलबा हटाने में जुटी रही टीम
ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज घाटी स्थित मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन का मलबा हटाने में तीसरे दिन गुरुवार को कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी लगे रहे। मलबा पूरी तरह से साफ नही हो पाने से शाम छह बजे तक बंद लेन से आवागमन शुरू नही हो सका था। बीते मंगलवार को भारी बारिश के चलते ड्रमंडगंज घाटी में कई जगहों पर भूस्खलन हो गया था। जिसे हटाने के लिए तीन दिन से एनएचएआई व कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम लगी हुई है।
गुरुवार को भी टीम पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने में जुटी रही। पहाड़ से गिरे मलबे को साफ करने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।भूस्खलन होने के बाद एक लेन से आवागमन बंद कर मलबा को साफ किया जा रहा है।डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा मलबा लगभग साफ कर लिया गया है।बचे खुचे मलबे को हटाने के बाद गुरुवार रात से बंद लेन से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।बरम बाबा मोड़ पर गिरी चट्टान को हटाने के लिए कटर मशीन मंगवाई गई है।
Sep 19 2024, 19:18