पीएम मोदी को मिले 600 से ज्यादा तोहफों की हो रही नीलामी, जानें कितनी तय की गई कीमत
#pmmodieauctionofmorethan600gifts
प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफों की नीलामी शुरू हो चुकी है। 600 से ज्यादा गिफ्ट्स में से कुछ भी कोई खरीद सकता है। पीएम मोदी ने गुरुवार पिछले एक साल में मिले उपहारों की नीलामी में लोगों से हिस्सा लेने का आग्रह किया। ये ऑक्शन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगी। इस नीलामी से मिलने वाला पैसा नमामि गंगे योजना में जाएगा।
पीएम मोदी को मिले तोहफों की निलामी में सिर्फ 600 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 9 लाख रुपये तक की कीमत में तोहफे हैं। इस ऑनलाइन निलामी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmmementos.gov.in/) पर विजिट कर सकते हैं।
गिफ्ट्स में क्या-क्या?
पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह, सिमरन शर्मा और रजत पदक विजेता निशाद कुमार द्वारा भेंट किए गए जूतों के अलावा रजत पदक विजेता शरद कुमार की हस्ताक्षरित टोपी का आधार मूल्य 2.86 लाख रुपये के आसपास रखा गया है। राम मंदिर की एक प्रतिकृति जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है, मोर की एक मूर्ति जिसकी कीमत 3.30 लाख रुपये है, राम दरबार की एक मूर्ति जिसकी कीमत 2.76 लाख रुपये है और चांदी की वीणा जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है, उच्च आधार मूल्य वाली वस्तुओं में शामिल हैं। सबसे कम आधार मूल्य वाले उपहार में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल शामिल हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये रखी गई है।
5 साल में हुई ₹50 करोड़ की कमाई
आपको बता दें कि पीएम मोदी को मिले गिफ्टों की नीलामी का यह छठा संस्करण है। 2019 में पीएम मोदी के बर्थडे से इसकी शुरुआत हुई थी। इन नीलामियों ने पिछले 5 साल में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी से हुई आय को नमामि गंगे परियोजना में लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने लोगों से इस ई-नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया, क्योंकि इस ई-ऑक्शन में भाग लेकर वे एक नेक काम में योगदान देंगे। इससे हमारे देश के पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायता मिलेगी।
Sep 19 2024, 18:50