दृष्टिबाधित रूपवर्षा को रीडर यंत्र देने का आश्वासन
सीएम के जनदर्शन में जशपुर से आई दृष्टिबाधित कुमारी रूपवर्षा ने पढ़ने में आ रही दिक्कत के लिए ऑर्बिट रीडर यन्त्र के लिए मुख्यमंत्री से गुहार की। इस पर मुख्यमंत्री ने सहायता का आश्वासन दिया.
सागर को मिलेगा कृत्रिम हाथ, जनदर्शन में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सागर देवांगन को कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित जनदर्शन में सागर द्वारा अपनी समस्या साझा किए जाने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को उसके लिए कृत्रिम हाथ तैयार करवाने के निर्देश दिए। माना कैंप स्थित पीआरआरसी (Physical Referral Rehabilitation Centre) में सागर के हाथ का नाप लेकर कृत्रिम अंग तैयार किया जाएगा।
दुर्ग के बजरंग नगर में रहने वाले 29 साल के सागर देवागंन केबल कनेक्शन का काम करते थे। दो साल पहले केबल लगे खंबे में करेंट की वजह से उनका एक हाथ और सीना जल गया। डॉक्टरों को कोहनी के पास से उनका एक हाथ काटना पड़ा। उसकी पत्नी दूसरे के घरों में काम कर मुश्किल से अपने पति ओर दो छोटे बच्चों का खर्चा चला रही है। सागर ने आज जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए कृत्रिम अंग प्रदान करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने सागर के निवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को जल्द से जल्द उसके लिए कृत्रिम अंग तैयार करवाने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने की कवायद, तोड़ी गई रेलवे कॉलोनी, सड़क चौड़ीकरण के साथ मल्टी लेवल पार्किंग
रायपुर- रायपुर रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने के लिए 7 नंबर साइड की रेलवे कॉलोनी तोड़ा जा रहा है. कालोनी में लगे सालों पुराने पेड़ों को भी शिफ्ट किया जाएगा. खाली हुई जमीन पर यात्री सुविधा के हिसाब से भवनों के निर्माण के साथ सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के स्टेशन तक पहुंच पाए.
अमृत भारत मिशन के तहत रायपुर स्टेशन के रि-डेवलपमेंट का काम शुरू हो गया है. स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन में तब्दील करने के लिए सबसे पहले गुड़ियारी की तरफ बनी आरपीएफ और लोको पायलट की कॉलोनी के करीब 120 मकानों को तोड़ा गया है. रेलवे यहां वर्ल्ड क्लास पैलेस और रेस्टोरेंट के साथ मल्टीलेवल कार पार्किंग का भी निर्माण करेगा. यही नहीं सड़क बनाई जाएगी, जिसे तेलघानी नाका से भी जोड़ा जाएगा. इससे प्लेटफार्म 5 और 7 आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसके अलावा जल्द ही प्लेटफार्म 1 की तरफ आरपीएफ पुलिस थाना, पार्सल कार्यालय और आरक्षण काउंटर को भी तोड़ा जाएगा. आरपीएफ कॉलोनी वाले परिसर के खाली होने पर फाफाडीह तक एक्सप्रेस-वे का विस्तार हो जाएगा. यहीं पर पार्किंग बिल्डिंग बनाई जाएगी, क्योंकि एक्सप्रेस-वे सड़क घूमकर स्टेशन से जुड़ी हुई है.
इसके अलावा आज जहां मुख्य रिजर्वेशन टिकट का ऑफिस है, वहां एक मल्टीस्टोरी पार्किंग बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसमें पार्सल कार्यालय भी होगा. रायपुर स्टेशन को सिटी सेंटर की तरह बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 470 करोड़ की मंजूरी दी है. वर्तमान में अभी जो प्लेटफार्म है, उसकी चौड़ाई डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगी.
रेलवे अफसरों के अनुसार, कॉलोनी में आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ ऐसे हैं, जो करीब 50 साल पुराने हैं. इन पेड़ों को जड़ से उखाड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी, ताकि पेड़ सूखे खराब न हो. पेड़ों के शिफ्ट होने के बाद तोड़फोड़ के काम में और तेजी लाई जाएगी.
इस पूरे मामले में रेलवे के सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी का कहना है कि स्टेशन का निर्माण आने वाले 40 साल को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. लगभग 36 मीटर एफोब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. वहां पर नवीन निर्माण भी कराया जा रहे हैं. मल्टी लेवल कार पार्किंग, नवीन रेस्टोरेंट, कमर्शियल प्लेस होंगे, रेलवे स्टाफ, टीटीई के लिए वर्ल्ड क्लास फैसलिटी होगी.
5 लोगों की हत्या की जांच करने कांग्रेस ने बनाई समिति, मंत्री श्यामबिहारी बोले –
रायपुर- जादू-टोना के शक में सुकमा जिले में हुई 5 लोगों की हत्या मामले में सियासत भी तेज हो गई है. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, हमारे पास जांच करने के लिए पूरी प्रशासनिक टीम है. कांग्रेस अपनी जांच टीम बनाई है. कोई दिक्कत नहीं है. इस प्रकार की घटनाओं को केवल सरकार के माध्यम से कम नहीं किया जा सकता. इसके लिए समाज में जागरूकता लाना होगा.
मंत्री जायसवाल ने कहा, हमने हेल्थ सेक्टर को देखते हुए बस्तर जैसे क्षेत्र में निचले स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रहे हैं. आने वाले समय में इस तरह की सामाजिक कुरीतियां समाप्त हो, जादू टोना के प्रति जो आज भी लोगों पर मानसिकता फैली हुई है, वह समाप्त होनी चाहिए.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को अच्छे से जानती है जनता
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस के समिति गठन पर श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसा है. उन्हाेंने कहा, कांग्रेस इस प्रकार की टीम पहले भी बनाती आई है. अभी भी बना रही है. इसका क्या रिजल्ट आया, ये सबके सामने है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के समय भी टीम बनाई थी. ये लाेग कुछ भी कर लें, इनके 5 साल के कार्यकाल को जनता अच्छे से समझती है. आज उसी का परिणाम है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सबसे पीछे रहे हैं.
हमारे हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ने योग्य
दक्षिण रायपुर उपचुनाव की तैयारी को लेकर मंत्री श्यामबिहारी ने कहा, समय सीमा तय तो चुनाव आयुक्त करेगा, परंतु जब भी चुनाव होगा हम चुनाव के लिए तैयार हैं. चुनाव का निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करता है. जब कोई मजबूत पार्टी होता है तो कई व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी पार्टी है. हमारा हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के योग्य है. जो भी कैंडिडेट तय करना होता है वह केंद्रीय नेतृत्व तय करता है.
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर सीएम विष्णुदेव साय का बयान, कहा- एक साथ चुनाव से देश को होगा बड़ा लाभ
रायपुर- देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. “वन नेशन वन इलेक्शन” को लेकर बिल शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किया जाएगा. देश में एक साथ चुनाव कराए जाने के इस फैसले के बाद सियासत भी गरमा गई है. विपक्ष राजनीतिक दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है. सीएम साय ने “वन नेशन वन इलेक्शन” को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है, जिससे देश को बहुत लाभ होगा. समय की बचत होगी और खर्च की बचत होगी. बार-बार चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ता है. अगर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराए जा सकें, तो देश को बहुत बड़ा लाभ होगा.
जनदर्शन में समस्याओं का त्वरित समाधान
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किये गए साप्ताहिक जनदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज जन दर्शन का आयोजन हुआ है. भारी संख्या में पूरे प्रदेश से लोग आए हैं. दिव्यांग आए हैं, लोग व्यक्तिगत और सामूहिक समस्या भी लेकर आए. ज्यादातर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग,स्वेक्षा अनुदान और विभिन्न तरीके समस्याएं लेकर पहुंचे हैं. जो तत्काल में समाधान किया जा सकते हैं वह हम कर रहे हैं. कुछ दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दिए हैं. आर्थिक सहयोग भी दे रहे हैं, जितना तत्काल में संभव है वह किया जा रहा है.
अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों पर सीएम का बयान
जनदर्शन में अधिकारियों के खिलाफ आ रही है शिकायत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कलेक्टर काम कर रहे हैं लेकिन लोगों की आवश्यकता अनंत है. किसी के एक समस्या का निदान होता है तो दूसरा नया आ जाता है.
5 मौत : कांग्रेस जांच दल ने कोंटा के इकताल गांव का किया दौरा, ग्रामीणों ने दिया घटना संबंधित ब्यौरा
सुकमा- जिले के इतकल गांव में जादू टोना के शव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले की जांच करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जांच टीम इतकल गांव पहुंची है. इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस की जांच टीम को घटना की पूरी जानकारी दी.
जांच टीम में लखेश्वर बघेल संयोजक व पांच सदस्य कोंटा विधायक कवासी लखमा , पूर्व विधायक रेखचंद जैन, प्रदेश सचिव दुर्गेश राय, सुकमा जिला कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल शामिल हैं. मामले की जांच करने आए लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार हर मामले में फेल है. जादू टोना के नाम पर हत्या हुई थी तो सरकार जागरूकता क्यों नहीं फैला रही है.
उठ रहे सवाल – 6 बार के विधायक लखमा नहीं ला पाए जागरूकता
विधायक कवासी लखमा ने कहा कि ये विष्णु देव की सरकार और उनकी सरकार के गृहमंत्री पूरी तरह से निष्क्रिय है. पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. सुशासन की बात करती है, लेकिन 9 महीनो में कई घटनाएं घट चुकी है. जांच दल जांच पूरी कर प्रदेश कार्यालय में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं लोग सवाल भी उठा रहे कि विधायक कवासी लखमा कोंटा से 6 बार के विधायक हैं फिर भी अपने इलाके में जागरूकता नहीं ला पाए.
जानिए पूरा घटनाक्रम
बता दें कि सुकमा जिले के काेंटा क्षेत्र के इतकल गांव में 15 सितंबर को जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुटी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60 वर्ष), मौसम बुच्चा (34 वर्ष), मौसम बिरी, करका लच्छी (43 वर्ष) और मौसम अरजो (32) के रूप में हुई है. सभी मृतक ग्राम इतकल के निवासी थे. वहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सवलम राजेश (21 वर्ष), सवलम हिडमा, कारम सत्यम (35 वर्ष), कुंजाम मुकेश (28 वर्ष), और पोड़ियाम एंका शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपी इतकल गांव के निवासी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- विदेशों में जाकर देश का सम्मान गिराने का कर रहे काम…
नक्सल प्रभावित लोगों की राष्ट्रपति से मुलाकात
इसके अलावा, “केंजा नक्सली मनवा माटा” के तहत 70 नक्सल प्रभावित लोग दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इस पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा इस मामले पर सतत नजर बनाए हुए हैं. वहां की क्या परिस्थितियां है, किस तरीके से क्या काम हो रहे हैं, इस पर सरकार का फोकस है.
बलौदा बाजार मामले में बयानबाजी
बलौदा बाजार के मामले पर MP के PCC चीफ जीतू पटवारी के बयान पर किरण सिंहदेव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही गिरफ्तारी होनी चाहिए. पटवारी को जांच और कार्रवाई में सहयोग करना चाहिए, न कि राजनीति करनी चाहिए.
रायपुर दक्षिण उप चुनाव के दावेदार
रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए भाजपा में एक दर्जन से अधिक दावेदार सामने आए हैं. इस पर किरण सिंहदेव ने कहा कि भाजपा में एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसमें लोग पार्टी के सामने अपनी दावेदारी कर सकते हैं.
कांग्रेस नेताओं पर तंज
कांग्रेस के नेताओं के कवर्धा जाने पर किरण सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार में थी, तब उन्होंने कुछ नहीं किया. यदि उस समय प्रदेशवासियों की चिंता की होती, तो आज उनकी स्थिति अलग होती.
साई कॉलेज में गायत्री शक्तिपीठ के विशेषज्ञों ने भारतीय संस्कृति के ज्ञान से कराया अवगत
अम्बिकापुर- धन-बल-बुद्धि और समय समय को अच्छे, सकारात्मक कार्यों में लगायें। इससे शरीर के साथ बौद्धिक कौशल एवं शारीरिक क्षमता का विकास होगा। यह बातें गुरूवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारीरिक और बौद्धिक क्षमता के विकास से जीवन का उत्कर्ष विषय पर आयोजित व्याख्यान के दौरान मुख्य वक्ता गायत्री शक्तिपीठ के पंडित रवीन्द्र तिवारी ने कही।
वायु सेना के अभियंता पद से सेवानिवृत्त श्री तिवारी ने सुन्दर पिचाई, मिचेल स्टार्क के कौशल और बुद्धिलब्धि का उद्धरण देते हुए कहा कि शरीर की क्रिया और बुद्धि के अभ्यास से अपनी क्षमताओं का विकास किया जा सकता है। उन्होंने शारीरिक जरूरत और पाचन शक्ति की स्थितियों से अवगत कराया। खेल और पढ़ाई की उम्र होती है। इस दौरान शरीर को योगाभ्यास, प्राणायाम, नियमित अभ्यास से स्वस्थ रखा जा सकता है। खान-पान के नियंत्रण से ऊर्जा का संचार होगा जिससे बुद्धि कौशल बढ़ेगा। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि मानव कल्याण से ही दुनिया का कल्याण होगा। धर्म और नैतिकता के रास्ते पर चलने वाले दूसरों के लिए मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि चिंतन और वैचारिकता से व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देव संस्कृति विश्वविद्यालय के रामलाल यादव ने सेवा भाव के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। भारतीय ज्ञान संस्कृति परीक्षा में भाग लेने के लिए युवाओं का आह्वान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसजे द्विवेदी ने शरीर क्रिया विज्ञान से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान दर्शन शास्त्र के सेवानिवृत प्रोफेसर नागेन्द राठौर, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, डॉ. अलका पांडेय, रौनक निशा तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्राचार्य ने दिलायी स्वच्छता शपथ
प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता की शपथ की दिलायी। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी , सुमन मिंज आदि उपस्थित रहे। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया।
सीएम जनदर्शन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओरल कैंसर से पीड़ित उषा को इलाज के लिए दिया एक लाख का चेक
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में आज बड़ी संख्या में प्रदेशभर से लोग पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे और समाधान भी कर रहे. समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. ओरल कैंसर से पीड़ित रायपुर के आमापारा निवासी उषा ठाकुर ने पिछले जनदर्शन में मुख्यमंत्री से इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार की थी. आज सीएम ने जनदर्शन में उषा को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया.दृष्टिबाधित रूपवर्षा को रीडर यंत्र देने का आश्वासन
सीएम के जनदर्शन में जशपुर से आई दृष्टिबाधित कुमारी रूपवर्षा ने पढ़ने में आ रही दिक्कत के लिए ऑर्बिट रीडर यन्त्र के लिए मुख्यमंत्री से गुहार की। इस पर मुख्यमंत्री ने सहायता का आश्वासन दिया.
अब दिव्यांग विवेक को मिला वॉकर का सहारा, जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिव्यांग को दिए वॉकर
रायपुर- मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में दुर्घटना में पैर खोने वाले विवेक को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉकर भेंट किया। वॉकर पाकर विवेक खुश हैं कि अब उन्हे चलने-फिरने सुविधा होगी। उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है।
दरअसल रायपुर के भनपुरी स्थित बुनियाद नगर निवासी विवेक शर्मा ने एक दुर्घटना में एक पैर खो दिया। चलने-फिरने में असमर्थ विवेक को इस वजह से काम भी नहीं मिल पा रहा था। इससे उन्हें अपने परिवार के पालन-पोषण में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। आज वे जनदर्शन में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल विवेक को वॉकर उपलब्ध कराया और जब विवेक मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले तो वॉकर के सहारे चलकर निकले। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे वॉकर के सहारे चलने में अब दिक्कतें नहीं होगी।
Sep 19 2024, 17:14