सोनभद्र:सोनभद्र में बारिश से मकान ढहने से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार
सोनभद्र।डाला विकास खंड चोपन में विगत कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जनपद सोनभद्र में कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है इससे घर गृहस्थी सहित जहां हजारों लाखों का नुक़सान हो रहा है तो लोगों के जान पर भी खतरा बनकर बना हुआ है । इसी बीच दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से बीते मंगलवार को कई लोगों का कच्चा मकान ढह गया जिसमें ग्राम बिल्ली मारकुंडी के बारी पथरी टोला में फूलवंती पत्नि लल्लीराम व लालती देवी पत्नि लल्लन का कच्चा का मकान गीर गया जिसमें घर गृहस्थी का समान का भी कुछ नुकसान बताया गया । कच्चा मकान गिर जाने से परेशान हुई पीड़िता फुलवंती उम्र 59 ने बताया की मेरे पति लल्लीराम उम्र 64 वर्ष विगत कुछ पूर्व ही पैरालिसिस की चपेट आकर बीमारी हो गए इस अवस्था में कहीं आने-जाने में भी समस्या बढ़ गई अब घर गिर जाने से जाए तो जाएं कहां ।
वही पास में ही रह रही पीड़िता 64 वर्षीय ललिता देवी ने कहा कि मैं विधवा महिला हु मेरा घर गिर गया है ऐसी स्थिति में मैं कहां जाऊं कहां रहु समझ में नहीं आ रहा है कोई मदद भी नहीं मिल रही है । घर गिरने की जानकारी स्थानीय लोगो ने बिल्ली मारकुंडी ग्राम प्रधान को दिया । प्रधान द्वारा शासन से मिलने वाली सहायता को दिलवाने का आश्वासन दिया गया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर कॉल नहीं लगा।
Sep 19 2024, 13:12