सोनभद्र: नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
![]()
सोनभद्र । जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व अनपरा प्रेस क्लब ने सयुंक्त रुप से बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता व अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन मे उल्लेखित किया है कि प्रदेश सरकार की छवि को अनपरा नगर पंचायत मे कार्यरत लिपिक गणेश तिवारी धूमिल कर रहा है । नियमों को ताक पर रखकर नगर पंचायत मे करोड़ो का भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
साफ सफाई पर जहाँ नगर पंचायत मे प्रति माह 40 लाख से भी ज्यादा खर्च किया जा रहा है फिर भी हर जगह गंदगी का अम्बार है ।जेम पोर्टल पर लिपिक आधी रात को खरीददारी कर नियमों की धज्जिया उडा रहा है आईजीआरएस की शिकायतों पर फर्जी नगर पंचायत द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाई जा रही है ह्ण करोड़ो की लाईटे 6 महीने भी नहीं चली । कटेंनर, डस्टबीन, चुना, एलम सहित अन्य उपकरणो की खरीद सिर्फ कागजो तक ही सीमित है ह्ण लिपिक द्वारा बड़े पैमाने पर अपने चहेतो सविदाकारों के खाते मे करोड़ो का फर्जी लेन देन कराया गया है जो जांच का विषय है ह्ण उन्होंने लिपिक को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की । ज्ञापन मे स्थानीय समस्याओ मे औड़ी शक्तिनगर फोरलेन, डिबुलगंज चिकित्सालय के अनुरक्षण की भी मांग की गईं ह्ण इस अवसर पर अनपरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल चौरसिया, सुनील पटवा, संदीप यादव,मुकेश गोयल, अशोक केशरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

						









Sep 19 2024, 12:25
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
47.7k