SharwanRaj74

Sep 19 2024, 00:03

फतुहा का विकास हमारी पहली प्राथमिकता -टुनटुन यादव
      
***फतुहा शहर में दस करोड़ की लागत से बने दर्जन भर पीसीसी सड़क एंव नल जल का हुआ उद्वघाटन.

फतुहा : फतुहा नगर परिषद् की ओर से बुधवार को फतुहा शहर के विभिन्न वाडो में करोड़ों की लागत से बने दर्जन भर पीसीसी सड़क एंव नल जल का फतुहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सह मुख्य पार्षद रूपा कुमारी के प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने उद्वघाटन कर जनता को समर्पित किया ।
    
इस अवसर पर उन्होंने कहा की फतुहा का बिकास हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारा उद्वेश्य फतुहा को विकसित शहर बनाने का है।हम फतुहा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। फतुहा वासीओं को सड़क,विजली,पानी जैसे मुलभूत समस्याओं के लिए परेशानी नही हो इसके लिए सदैव कार्य करते रहेगें। मौके पर उप मुख्य पार्षद,प्रतिनिधि बबन यादव,पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, फतुहा नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार,नगर प्रबंधक साकेश सिन्हा,भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी , समाजसेवी सुधीर यादव,भाजपा नेत्री मनीषा कुमारी,वार्ड पार्षद दीपककुमार, संतोष चंद्रवंशी,हैपी कुमार, सुजाता देवी,कारू चंद्रवंशी समेत कर्ई गणमान्य लोग मौजूद थे।

SharwanRaj74

Sep 17 2024, 22:04

प्रशांत किशोर की अगुवाई और बसंत कुमार चौधरी का साथ, जन सुराज पार्टी से बिहार का उज्जवल भविष्य!

         *** प्रशांत किशोर का संकल्प, बसंत कुमार चौधरी का अनुभव—बिहार की राजनीति में आएगा नया बदलाव!

*** प्रशांत किशोर और बसंत कुमार चौधरी: साथ आएंगे, बिहार को नयी राह दिखाएंगे!"

*** प्रशांत किशोर की दूरदृष्टि और बसंत कुमार चौधरी की सशक्त सोच—जन सुराज पार्टी के साथ विकास की ओर!

पटनाःबिहार के राजनीतिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं, जो सामाजिक और आर्थिक विकास पर केंद्रित एक नए अध्याय की शुरुआत है।  पटना के अदिति सामुदायिक केंद्र में पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। इस कदम को बिहार के भविष्य को बदलने और राज्य के शासन में बदलाव की तत्काल आवश्यकता को संबोधित करने की दिशा में एक साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार में एक गतिशील राजनीतिक विकल्प बनाने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया, जो व्यापक प्रशासनिक सुधारों के माध्यम से जनहित को प्राथमिकता देने के लिए समर्पित है।
     
जन सुराज पार्टी का उद्देश्य दशकों के दूरदर्शी शासन के परिणामस्वरूप सामाजिक जड़ता, गिरावट और प्रशासनिक चुनौतियों को दूर करना है। इसका लक्ष्य जन-उन्मुख नीतियों और योजनाओं को लागू करना है जो बिहार में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे। बसंत कुमार चौधरी ने कहा, "हमें वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होना चाहिए। हमारे लोगों के अधिकारों और प्रतिनिधित्व की उपेक्षा बहुत लंबे समय से चली आ रही है। एक साथ आकर, हम अपने बच्चों के लिए शिक्षा, अपने समुदायों के लिए विकास और बिहार के लिए सच्ची प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं। यह दृढ़ संकल्प का दिन है, और हम एक साथ मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जहां हर नागरिक की आवाज सुनी जाएगी और हर अवसर का लाभ उठाया जाएगा। कार्रवाई का समय अब है, और हम पूरी लगन के साथ इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, "सच्ची समानता जाति और संख्या से परे है; यह प्रत्येक व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमताओं को महत्व देने और उन्हें सशक्त बनाने के बारे में है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर सक्षम व्यक्ति को, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, समाज और शासन में योगदान करने का अवसर मिले। बसंत कुमार चौधरी के हमारे साथ जुड़ने से, हम बिहार के भविष्य को लाभान्वित करते हुए एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। यह आंदोलन बदलाव लाने और हमारे बच्चों के लिए अवसर पैदा करने के लिए एक मंच पर एक साथ आने के बारे में है। मेरा मानना है कि हम सभी बिहार को एक बेहतर जगह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पूरे दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ, हम इस राज्य के विकास और प्रगति के लिए काम करेंगे। हर कोई इसका समर्थन करेगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे प्रयास बिहार और उसके लोगों की बेहतरी के लिए सकारात्मक परिणाम लाएँ।" नागरिक राजनीतिक मोर्चा और जन सुराज अभियान के बीच यह संयुक्त पहल बिहार के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए एक संयुक्त प्रयास का प्रतीक है। इस आयोजन ने एक ऊर्जावान आंदोलन के लिए मंच तैयार किया जिसका उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और कृषि लाभप्रदता में तेजी से और व्यापक सुधार लाना है। जन सुराज पार्टी का संकल्प स्पष्ट है: मौजूदा गतिरोध को समाप्त करना और बिहार में एक ऊर्जावान, स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण नागरिक जीवन की नींव रखना। साथ मिलकर, वे इस परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि बिहार एक समृद्ध भविष्य की ओर आगे बढ़े। बसंत कुमार चौधरी प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल होकर बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं

SharwanRaj74

Sep 17 2024, 16:03

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा पूजा पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
   पटना :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मेहनतकशों एवं शिल्पकारों के सम्मान का प्रतीक 'विश्वकर्मा पूजा' की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य एवं देश के विकास में तकनीकी विशेषज्ञों, अभियंताओं एवं शिल्पियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों से आह्वान किया कि प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में अपने हुनर एवं कौशल का भरपूर प्रदर्शन करते हुये मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कर बिहार के विकास में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से विश्वकर्मा पूजा को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सौहार्द्र एवं शान्तिपूर्ण स‌द्भाव के साथ मनाने की अपील की है।

SharwanRaj74

Sep 16 2024, 15:35

पटना के कई थानों पर SSP का रेड,

     
पटनाःबिहार पुलिस के उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज यानी सोमवार की सुबह में पटना जिला के कई थानों का औचक निरीक्षण किया। जिससे पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। पटना एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के कोतवाली, सचिवालय, शास्त्रीनगर, बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी तथा गांधी मैदान थानाक्षेत्र के मॉर्निंग पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया गया।

अटल पथ पर स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रतिनियुक्त किए गए पुलिस कर्मियों की भी चेकिंग की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान अटल पथ पर पुलिसकर्मी एवं मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग भी अपने निर्धारित स्थलों पर मौजूद पाए गए । सचिवालय थाना की गश्ती संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसमें सुधार हेतु सचिवालय थानाध्यक्ष को सचेत किया गया।

वहीं बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी और गांधी मैदान थाना की प्रातःकालीन गश्ती संतोषजनक पाई गई। कोतवाली तथा शास्त्रीनगर थाना की मॉर्निंग पेट्रोलिंग और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया है। डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक ने पटना के कई थानों का औचक निरीक्षण थानों में हड़कंप मच गया। 

SharwanRaj74

Sep 15 2024, 18:16

भगवान वामन की याद में फतुहा में वारुणी मेला शुरू ।

फतुहा : रविवार को भाद्रपद द्वादश तिथि को शहर में वारुणी मेला का शुभारंभ हो गया। यह मेला 11 दिन तक गंगा, पुनपुन व नारायणी नदियों के संगम पर बसे गोविंदपुर में चलेगा। मेले के अंदर झूले, जादू घर, मौत का कुआं सहित खिलौने व मिठाई की दुकानें सजी हुई हैं। मेला घूमने के लिए बच्चों की भीड़ उत्साहजनक है। अहम यह कि बाग-बगीचे लगाने के लिए नर्सरी की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके पहले शहर के अलावा दूरदराज के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचे तथा गंगा में स्नान कर भगवान वामन की पूजा की। मेला का शुभारंभ निष्पक्ष पहल संस्था के अध्यक्ष डिम्पल पटेल ने किया। मौके पर राजन पासवान, अनिल राज सोनु कुमार, सुशील कुमार, मुकेश पासवान, किशोरी साव,गुड्डु पांडेय, पप्पू कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मेले के अंदर असामाजिक व अराजक तत्वों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मेले के अंदर वाहनों के आवागमन रोका गया है।

SharwanRaj74

Sep 15 2024, 08:34

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल; कई एसपी बदले गए, 15 आईपीएस का तबादला
पटनाःराज्य सरकार ने शनिवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से पांच पटना में ग्रामीण, यातायात पुलिस अधीक्षक तथा सिटी एसपी के रूप में तैनात किये गये हैं। अपराजित को पटना का नया यातायात एसपी और विश्वजीत दयाल को पटना का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शुभांक मिश्र को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) एवं सरथ आरएस को सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है। गृह विभाग के अनुसार पटना ग्रामीण एसपी बनाए गए विश्वजीत दयाल फिलहाल प्रशिक्षण में हैं। उनके प्रशिक्षण से लौटने तक पटना के पुलिस अधीक्षक, प्रशासन सतीश कुमार को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को गृह विभाग ने सभी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की। राकेश दुबे बी-सैप के एआईजी बने अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शेरघाटी, गया के एसडीपीओ के. रामराज को भागलपुर नया सिटी एसपी नियुक्त किया गया है। फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश कुमार दूबे को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) का सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। अशोक चौधरी दरभंगा के सिटी एसपी बने पटना के यातायात एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा के सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार को डेहरी, रोहतास एसडीपीओ-1, पटना की सहायक पुलिस अधीक्षक भावरे दीक्षा अरुण को सीआईडी, पटना में सहायक पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ-1, भागलपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव को पटना सदर का एसडीपीओ- 1 बनाया है। जबकि पूर्णिया के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा को पटना सिटी का एसडीपीओ-1 बनाया गया है। गृह विभाग की एक अन्य अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद के एसपी डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम को बी-सैप-17, बोधगया का समादेष्टा (कमांडेंट) बनाया गया है जबकि बी-सैप-3, बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को बी-सैप-17 के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। नैयर हसनैन खान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी एवं आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। वे केंद्र सरकार में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात होंगे। वे पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले पांच वर्षो के लिए वहां रहेंगे। उनकी सेवा को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी गयी है। शनिवार को गृह विभाग ने उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सहमति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। श्री खान को एसएसबी में योगदान कर उसकी रिपोर्ट गृह विभाग को देने का निर्देश दिया गया है।

SharwanRaj74

Sep 14 2024, 23:06

किंग मेकर लाल जी
प्रशांत किशोर ने भी मन की बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद एक किंग मेकर की भूमिका में रहते हैं

SharwanRaj74

Sep 14 2024, 23:00

गया में पटरी छोड़कर ट्रेन का इंजन खेत में चलने लगी, लोग देख कर रह गए भौचक्के,
पटनाःपूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर व गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया।
रेल सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि शुक्रवार की शाम वजीरगंज स्टेशन के डेडलाइन किमी 107/7 में इंजन संख्या WDG4-70154 डेड इंजन खड़ी थी। जिसे जोड़ कर ले जाने के लिए डीजल इंजन WDG4-70022 डेडलाइन में शंट किया गया। इस दौरान किसी तरह इंजन में टच होकर डेड इंजन रॉल डाउन हो गया और डेडलाइन इंड में जाकर पटरी से इंजन उतर कर इंजन का आधा हिस्सा जमीन पर उतर गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में इंजन का शंटिंग करने वाले ड्राइवर और पोर्टर से पूछताछ भी की गई है लेकिन दोनों कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।

इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था और यह घटना हो गई। रेलवे सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई कोच नहीं जुड़ा हुआ था। इंजन लूप लाइन पर आगे चलकर बेपटरी हो गई और कुछ दूर पर ही जमीन पर आ गई। मानो इंजन पटरी से नीचे उतर कर  सड़क से गुजरने लगी।पास में रहे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग ये जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर ट्रेन का इंजन खेत में कैसे चलने लगी? इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है। परंतु किसी को ये माजरा समझ में ही नहीं आया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की राहत दल की टीम घटनास्थल के पास पहुंची। जो बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने का कार्य करने में जूट गए।

SharwanRaj74

Sep 12 2024, 16:45

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, शोक की लहर ।

पटनाः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPl(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. सीताराम येचुरी दिल्ली के AIIMS के आईसीयू में भर्ती थे. माकपा ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि 72 वर्षीय येचुरी का AIIMS के ICU में इलाज किया गया था, वह एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे.माकपा नेता येचुरी को 19 अगस्त को तेज बुखार की शिकायत के बाद AIIMS के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. उन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोई गंभीर बात नहीं थी. सीपीआई (एम) नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी. सीताराम येचुरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI-M) के महासचिव थे. वह 1992 से सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी थे. येचुरी 2005 से 2017 तक पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सांसद रहे थे. येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए थे और एक साल बाद, वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) में शामिल हो गए थे.

नीतीश कुमार ने जताया दुख

सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले थे. मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. कौन थे सीताराम येचुरी? बता दें कि सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को मद्रास (चेन्नई) में एक तेलुगु भाषी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता सर्वेश्वर सोमयाजुला येचुरी आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में इंजीनियर थे. उनकी मां कल्पकम येचुरी एक सरकारी अधिकारी थीं. वे हैदराबाद में पले-बढ़े और दसवीं कक्षा तक हैदराबाद के ऑल सेंट्स हाई स्कूल में पढ़ाई की. सीताराम येचुरी ने प्रेसिडेंट्स एस्टेट स्कूल, नई दिल्ली में दाखिला लिया और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में अखिल भारतीय प्रथम रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई की और फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से म.ए अर्थशास्त्र किया. इमरजेंसी के समय जे.एन.यू में छात्र रहते उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

SharwanRaj74

Sep 12 2024, 16:24

अचानक वक्फ बोर्ड ने ठोका जमीन पर दावा; भाजपा सांसद बोले- बड़ी साजिश है
  फतुहा : जिस जमीन पर लोग कई सालों से रह रहे हैं। दोनों ओर मकान बना दिया। बीच में सड़क भी है। उसपर अचानक सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोक दिया। वक्फ बोर्ड नेकहा कि यह जमीन बोर्ड की है। इतना ही नहीं इस जमीन पर रहने वाले लोगों को 30 दिन के अंदर खाली करने का नोटिस भी भेज दिया गया . नोटिस के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने सरकार और न्यालय मे न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर जेपीसी के केंद्रीय टीम के सदस्य पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल पीड़ितों से मिलने फतुहा के गोविंदपुर पहुंचे। उन्होंने लोगों से मुलाकात की और जमीन से जुड़े से कागजातों का भी अवलोकन किया।

वक्फ बोर्ड की जमीन घोषित कर दी गई ।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि यह बड़ी सजिश है। मुसलमानों को भी नहीं पता है कि हमारी जमीन कब वक्फ बोर्ड की हो गई। उन्होंने देश के प्रत्येक राज्य के सुन्नी वक्फ बोर्ड, इस्लाम, लॉ यूनिवर्सिटी के बड़े जानकारों को बुलाकर उनका पक्ष लेने की बात कही है। डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि इस तरह के कानून का दुरुपयोग हो सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण गोविंदपुर का यह इलाका है। मैं खुद देख रहा हूं कि इस जमीन पर सड़क बनी हुई है। दोनों ओर मकान बनी हुई है, लेकिन एक शख्स आए और अपनी इच्छा से पूरे इलाके को वक्फ बोर्ड की जमीन घोषित कर दी गई। पहले कभी किसी को नोटिस नहीं दिया गया। बेचारों को पता भी नहीं है, अचानक एक दिन बोर्ड लगा दिया जाता है कि यह संपत्ति वक्फ की जमीन है। सभी अपना-अपना मकान खाली करें। खतियानी में भी इन सभी परिवार का नाम है। इसमें 90% हिंदू और 10% मुसलमान हैं। मुसलमानों को भी यह नहीं पता कि उनके दादा जी ने कब यह जमीन वक्फ बोर्ड को दी थी। यह अन्याय है।

मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है
दावा- पूर्वजों ने कब्रिस्तान के लिए यह जमीन दी थी स्थानीय लोगों का कहना है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जमीन को अपना बताते हुए कहा कि यह जमीन कब्रिस्तान की है। मुसलमान परिवारों के पूर्वजों ने कब्रिस्तान के लिए यह जमीन दी थी। बोर्ड ने 30 दिनों के भीतर हट जाने को कहा था लेकिन गांव वाले वक्फ बोर्ड के दावे को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पास जमीन के सभी कागजात हैं। यह साजिश के तहत की जा रही है। इस मोहल्ला में करीब 95 प्रतिशत आबादी हिंदूओं की है और वे कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। उनके पास जमीन के सभी कागजात भी उपलब्ध हैं। ऐसे में वक्फ का दावा गलत है।