सोनभद्र:बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों ने विधायक को घेरा
सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र बेठिगांव, सिरपालपुर और लसड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया, निरीक्षण करने पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध दर्ज कराया, विधायक ने समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच गांव के आवाजाही इसी मार्ग से होती है, जो हो रही बरसात की वजह से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया हैं, अब स्कूल जाने वाले बच्चे व बीमारी से जूझ रहे पीड़ित परिवार सहित प्रवासियों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है,ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बेठीगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने मामले से सदर विधायक भूपेश चौबे को अवगत कराया, ग्रामीणों ने बताया कि आधे दर्जन गांवों के जाने के मुख्य मार्ग यही है।
जिसको तत्काल निर्माण कराया जाए, मौके पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने संबंधित पीडब्ल्यूडी के जेई को फोन कर मौके पर बुलाकर तत्काल पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए निर्देशित किया, सदर विधायक ने बताया कि 2 दिन पूर्व हो रहा है बरसात की वजह से काफी जगह पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, हालांकि सभी स्थितियों को जांच कर मामले में संबंधित विभाग अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल समुचित उपाय के लिए दिशा निर्देशित किया गया है बठिगाव गांव संपर्क मार्ग पर पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए संबंधित जेई को दिशा निर्देशित कर दिया गया है, जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाने का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया।
मौके पर ग्राम सभा लसड़ा के प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडेय क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश कुमार मोर्या अनिल तिवारी अनिल पांडे बबलू केशरी ,सन्तोष कुमार,पंकज मिश्रा, विकास कुमार विजय कुमार कनौजिया मुन्ना कनौजिया रविंद्र बिहार प्रभु पासवान राम अवध आशीष तिवारी कुजन तिवारी संजय चौबे कैलाश संतोष कुमार मौर्य उपेंद्र मौर्य शिव मूरत विनोद अमरनाथ सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
Sep 18 2024, 19:57