सरायकेला: इवीएम-वीवीपैट मोबाइल डेमोंसट्रेशन जागरूकता वाहन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया रवाना
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय परिसर से ईवीएम/वीवीपैड मोबाईल डेमोस्ट्रेशन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किए गए अलग-अलग जागरुकता रथ मतदाताओं को जागरूक करने के साथ वोट की पूरी प्रक्रिया से रूबरू करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आज दिनांक 18 सितम्बर से चुनाव की घोषणा तक चलंत प्रदर्शन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने एवं ईवीएम वीवीपैट से रूबरू कराने के लिए चलन्त प्रदर्शन वैन चलाया जा रहा है। यह जागरूकता वाहन सेक्टरवार प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाकर इवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन करेगी,जहां मतदाता वोट डालने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। प्रदर्शन के लिए प्रयोग करने वालें इवीएम में डमी वैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। इस जागरूकता रथ के साथ पुलिस बल, मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केंद्र में चलन्त वाहन के साथ जिला से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर तथा सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को इवीएम प्रदर्शन के दौरान वाहन के साथ मतदान केंद्र में उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान आज समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा ईवीएम -वीवीपैड (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) प्रदर्शन केंद्र आरम्भ किया गया। यहां जिले के नागरिक ईवीएम, वीवीपैड के सबंध में जानकारी ले सकते हैं। इसमें हैंड्स ऑन भी कर सकते हैं।
मौक़े पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Sep 18 2024, 16:56