Swarup

Sep 18 2024, 12:20

मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 50 नियो,पांच साल चलाएंगे तब भी पुराना नहीं होगा ये फोन
डेस्क:– बता दें कि अभी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन इस फोन को सेल स्पेशल के तहत पेश किया जा रहा है। बैनर पर लिखा है कि ये फोन सबसे हल्का मिलेट्री ग्रेड फोन होगा. लॉन्च से पहले फोन के टीज़र में फोन के कई फीचर्स का पता चल गया है। मोटोरोला का दावा है कि मोटोरोला एज 50 नियो देश में पैनटोन-क्यूरेटेड कलर और वेगन लेदर फिनिश के साथ उपलब्ध होगा। इस फोन को चार कलर ऑप्शन- ग्रिसेल, लैटे, नॉटिकल ब्लू और पॉइन्सियाना में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

मोटोरोला ने कंफर्म किया है कि मोटो एज 50 नियो को MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटिंग मिलेगी. कंपनी ने ये दावा किया है कि ये फोन गिरने,  ज्यादा टेम्प्रेचर और ह्युमिडिटी को सहन कर सकता है। इसके अलावा इसपर शॉक और वाइब्रेशन का भी असर नहीं होगा।

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के मुताबिक मोटोरोला एज 50 नियो एआई स्टाइल सिंक और एआई मैजिक कैनवस जैसे जेनरेटिव मोटो एआई फीचर्स से लैस होगा। मोटोरोला के एज 50 नियो में 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाती है, और इसमें SGS आई प्रोटेक्शन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ LTPO 120Hz एडेप्टिव डिस्प्ले होगा।

ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ आएगा और इसमें पांच साल के ओएस अपग्रेड के साथ-साथ पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलने का उम्मीद की जा रही है। यानी कि 5 साल तक फोन को अपडेट मिलता रहेगा और ये पुराना नहीं होगा। मोटोरोला एज 50 नियो का ग्लोबल वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ पेश किया गया था।


कैमरे के तौर पर इस फोन में 50-मेगापिक्सल का सोनी लिटिया 700C प्राइमेरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा। ये फोन 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर से लैस होगा। फोन में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल फ्रंट शूटर कैमरा होगा। पावर के लिए इसमें 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी होने की बात कही गई है।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

Swarup

Sep 18 2024, 11:20

108 मेगापिक्सल कैमरा और कई खासियत,AI फीचर वाला दमदार 5G फोन जल्द आ रहा है
प्रतीकात्मक तस्वीर

डेस्क :– Infinix Zero 40 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। बता दें कि इस फोन को ग्लोबली 29 अगस्त को ग्लोबली पेश किया जा चुका है, इसलिए फोन में कैसे फीचर्स होंगे इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।  91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Zero 40 5G भारत में 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

रिपोर्ट में जारी किए गए टीज़र में Infinix Zero 40 5G में Infinix AI दिखाई दे रहा है। यानी कि इसमें वॉलपेपर बनाने के लिए AI वॉलपेपर और फोटो से कुछ हटाने के लिए एआई इरेज़र फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Infinix Zero 40 5G ग्लोबल वेरिएंट 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाती है। इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और टीयूवी रीनलैंड आई-केयर मोड सर्टिफिकेशन दिया जाता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC मिलता है, जिसे 24GB तक की डायनामिक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड इनफिनिक्स यूआई पर काम करता है।


कैमरे के तौर पर Infinix Zero 40 5G में 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है. पावर के लिए Infinix Zero 40 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W (वायर्ड) और 20W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कंपनी ने नहीं बताई लॉन्च डेट
आपको ये जानना जरूरी है कि फिलहाल लॉन्च डेट और भारत में मिलने वाले फोन के फीचर्स को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए जब तक ऑफिशियल डिटेल न मिल जाए तब तक इन फीचर्स पर पूरा भरोसा करना ठीक नहीं है।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

Swarup

Sep 18 2024, 10:46

आइए जानते हैं एसी से टपकने वाला पानी किन कामों में आ सकता है, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
डेस्क:– एसी का इस्तेमाल अब कई घरों में होने लगा है। एसी की हवा लू वाले मौसम से लेकर बरसात के सीजन में भी खूब अच्छी लगती है। खासतौर पर उमस वाले बारिश के मौसम में एसी से बहुत राहत रहती है, क्योंकि एसी कमरे की हवा की सारी नमी सोख लेती है और इस तरह रूम की सारी चिपचिपाहट गायब हो जाती है। एसी जब हमरे की हवा को सोखता है तो वह पानी बनकर आउटर पाइप के जरिए कंडेंसेट पानी बनकर निकलता है । जिनके घर में एसी है उन्होंने गौर किया होगा कि बरसात के मौसम में एसी से ज्यादा पानी टपकता है ।

वजह साफ है कि बरसात में नमी ज्यादा होती है, इसलिए एसी ज्यादा पानी सोखता है। ज्यादातर घरों में एसी से पानी यूंही टपक-टपक कर बहता रहता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस पानी को इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है।

एसी के पानी को घर में लगे पौधों में डाला जा सकता है। ये साफ और दूषित पदार्थों से मुक्त होते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में लगी टंकी का काफी पानी बचा सकते हैं।

अगर आपके मन में अब ये सवाल है कि अगर एसी से टपकने वाला पानी साफ और दूषित पदार्थों से मुक्त होते हैं तो क्या इन्हें पी भी सकते हैं। तो जवाब है नहीं, एसी से निकलने वाला पानी पीने के लिए सेफ नहीं होता है क्योंकि ये डिस्टिल्ड वाटर की तरह शुद्ध नहीं किया जाता है।

किचन में तो हर रोज़ गंदे बर्तन निकलते हैं, और इसे धोनी भी जरूरी होता है। तो आप एसी के पानी से बाल्टी भर कर बर्तन धोने के इस्तेमाल में ला सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉयलेट फ्लश करने के लिए दिन भर में कई गैलन पानी बर्बाद होता है। पानी की बचत करने के लिए आप एसी के पानी को बाल्टी में भर सकते हैं और फिर इसे फ्लश में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Swarup

Sep 18 2024, 10:06

40 वर्ष की उम्र के बाद जीवनशैली, खानपान और एक्सरसाइज की आदत को अपनाकर आप लंबी उम्र तक स्वस्थ रह सकते हैं
कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उम्र के साथ होने लगती हैं। 40 वर्ष की उम्र के बाद शरीर कमजोर होने लगता है। ऐसे में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बढ़ती उम्र में मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों की समस्या, त्वचा पर झुर्रियां और झाइयां आ जाती है। महिलाओं की तरह पुरुषों को भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन जीवनशैली, खानपान और एक्सरसाइज की आदत को अपनाकर लंबी उम्र तक स्वस्थ रह सकते हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, योग कई तरह की शारीरिक समस्याओं और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। योगाभ्यास से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और बढ़ती उम्र में होने वाले नकारात्मक बदलावों को भी कम कर सकते हैं,जिसे 40 की उम्र के बाद पुरुषों को नियमित तौर पर करना चाहिए। इन योगासनों के अभ्यास से प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, मांसपेशियों और हड्डियों संबंधित परेशानियां दूर रहती हैं और त्वचा में निखार बना रहता है।

*गोमुखासन* इस योगासन के अभ्यास से साइटिका की परेशानी ठीक होती है। गोमुखासन हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक है। यह योग कंधों की जकड़न, रीढ़ को लंबा करने, तनाव व चिंता कम करने और पीठ की मसल्स को मजबूत करने में मदद करता है।

*पद्मासन*
पद्मासन घुटनों और कूल्हों के जोड़ों को लचीला बनाता है। घुटनों और टखनों में खिंचाव लाकर मजबूत करता है। रीढ़, पेट और मूत्राशय को उत्तेजित करता है। साथ ही मन को शांत रखने और पाचन क्रिया बेहतर बनाने में भी सहायक है। महिलाएं भी पद्मासन का अभ्यास कर सकती है। मासिक धर्म, साइटिका में होने वाली तकलीफ से राहत दिलाने के साथ ही गर्भावस्था में इस मुद्रा को करने से प्रसव आसान होता है।

*विपरीतकर्णी*
विपरीत करणी योगासन के अभ्यास से पैरों को आराम मिलता है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। मानसिक और शारीरिक रूप से चिंता मुक्त रखने में भी यह आसन फायदेमंद है। गठिया के मरीजों के लिए इस आसन का नियमित अभ्यास लाभकारी हो सकता है।


*अधोमुख श्वानासन*
अधोमुख श्वानासन के अभ्यास से शरीर को जबरदस्त फायदे होते हैं। 40 के बाद पुरुषों को इस योग का अभ्यास नियमित तौर पर करना चाहिए। इस योग से पेट की निचली मांसपेशियां मजबूत होती हैं। पाचन में सुधार, रक्त संचार में वृद्धि और एंग्जाइटी पर काबू पाया जा सकता है।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

Swarup

Sep 17 2024, 14:59

अगर आपके घर पर भी एसी तो बारिश के मौसम आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे कि एसी पर कोई बुरा असर न पड़े
डेस्क:– बरसात के मौसम की वजह से अब धीरे-धीरे मौसम में ठंडक आने लगी है। अगर लंबे समय तक बारिश हो जाए कमरा काफी ठंडा हो जाता है और पंखे से भी ठंडी हवा मिलने लगती है। हालांकि बरसात के मौसम में उमस के कारण कभी-कभी एसी चलाना जरूरी हो जाता है। बारिश के दिनों में एसी की हवा इसलिए भी ज्यादा अच्छी लगती है क्योंकि ये कमरे की नमी को सोख लेता है, और इससे चिपचिपाहट खत्म हो जाती है। लेकिन इस मौसम में एक चीज़ को देखना बहुत जरूरी हो जाता है।

अगर बहुत भारी बारिश हो रही हो तो खुले में रखे गए आउटडोर यूनिट के चारों ओर पानी जमा हो सकता है। अगर आपके आउटडोर यूनिट के आसपास पानी भर जाए तो ऐसी स्थिति में आपको एसी नहीं चलाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे करंट आने का खतरा हो सकता है।

इसके अलावा बारिश के मौसम में कुछ लोग इसे कवर करके चलाने लगते हैं जिससे कि ये खराब न हो जाए। लेकिन ऐसा करना गलत है। एसी आउटडोर यूनिट को कवर करके चलाने से उसकी गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है जिससे एसी पर प्रेशर पड़ता है, और ये यूनिट के लिए सही नहीं रहेगा।इसलिए कभी भी एसी को ढक कर नहीं चलाना चाहिए। आप चाहें तो एसी को तब कवर कर सकते हैं जब एसा न चल रहा हो।

इसके अलावा अगर आप एसी को लंबे समय तक नहीं चला रहे हैं और फिर जरूरत महसूस होने पर इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं तो इसके फिल्टर को जरूर चेक कर लें। एसी के फिल्टर पर तेजी से धूल जमा हो जाती है।

अगर फिल्टर गंदगी से ब्लॉक हो गई है तो एसी के कंप्रेसर को बहुत जोर लगाना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि बारिश के मौसम में अगर रुक-रुक कर एसी चला रहे हैं चो ये तीन चीज़ों को जरूर याद रखें।


इसलिए कभी भी एसी को ढक कर नहीं चलाना चाहिए. आप चाहें तो एसी को तब कवर कर सकते हैं जब एसा न चल रहा हो.

Swarup

Sep 17 2024, 12:49

क्या आप भी इंतजार कर रहे हैं फ्लिपकार्ट बिग  बिलियन डेज सेल का। किस दिन से शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल आईए जानते हैं
डेस्क:– आप भी नया सामान खरीदने के लिए  फ्लिपकार्ट बिग  बिलियन डेज सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है  फ्लिपकार्ट ने अपकमिंग सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है, आइए आपको बताते हैं कि आखिर सेल कब से शुरू होगी और शॉपिंग करते वक्त आप किस तरह से एक्स्ट्रा पैसे बचा पाएंगे।

फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट और शानदार डील्स ऑफर करने वाली फ्लिपकार्ट बिग  बिलियन डेज सेल  2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज, लैपटॉप, टैबलेट समेत ढेरों प्रोडक्ट्स बहुत ही सस्ते में मिलेंगे।

फ्लिपकार्ट पर लगे बैनर से इस बात का खुलासा हो गया है कि ग्राहकों के लिए 27 सितंबर से सेल शुरू हो जाएगी। अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं तो आप लोगों के लिए सेल एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से शुरू होगी ।

सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो आपको प्रोडक्ट्स पर तो बंपर डिस्काउंट मिलेगा ही, लेकिन अगर आप एक्स्ट्रा पैसे बचाना चाहते हैं तो कुछ ऐसे ऑफर्स भी होंगे जो आपके पैसे बचाने में मदद करेंगे। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आप बिल पेमेंट करते वक्त 10 फीसदी तक की एक्स्ट्रा बचत कर पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन या फिर किसी पुराने प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको बेस्ट एक्सचेंज रेट भी मिलेगा। ये तो हुई पैसे बचाने की बात, अगर आपके पास फुल पेमेंट के लिए बजट नहीं है और आप EMI पर कोई नया प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चिंता मत कीजिए।

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई उर्फ नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी होगी। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड नहीं है, तो कोई बात नहीं। जिन लोगों के पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है उन लोगों को भी सेल के दौरान एक्स्ट्रा बचत करने का बढ़िया मौका मिलेगा।

Swarup

Sep 17 2024, 12:32

अगर आपको भी  किसी दोस्त ने व्हाट्सएप पर कर दिया ब्लॉक तो तुरंत करें पता कैसे आईए जानते हैं

डेस्क: – वॉट्सऐप हम सभी की लाइफ का एक अहम हिस्सा है, और अब ज्यादातर लोगों से बातचीत इसी के जरिए होती है। ऐप पर अब हर छोटे-बड़े काम के लिए ग्रुप बन जाते हैं ताकि कम्यूनिकेशन आसान रहे। लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी होते हैं जो दिन में कभी भी मैसेज भेजते हैं।

खासतौर पर अगर आप किसी को लगातार अपने बिजनेस या किसी चीज़ के लिए प्रमोशनल मैसेज सेंड करते हैं तो वह शख्स भी परेशान हो जाता है। कभी-कभी तो वह गुस्से से आपको ब्लॉक भी कर देता है. ऐसा कई बार उन दोस्तों के बीच भी हो जाता है, जिनमें लड़ाई हो जाती है। लेकिन दिक्कत ये है कि ब्लॉक किए जाने पर वॉट्सऐप हमें कोई नोटिफिकेशन नहीं भेजता है और इसलिए हमें पता ही नहीं चल पाता है कि कहीं हम ब्लॉक तो नहीं कर दिए गए हैं।

लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं जिसकी मदद से आप ये जान सकेंगे कि कहीं आप ब्लॉक तो नहीं हो गए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बता रहे हैं जिनसे पता चलता है कि आपको वॉट्सऐप पर ब्लॉक किया गया है।

अगर आपको डबल ब्लू टिक चेक मार्क नहीं दिख रहा है, जिससे ये पता चलता है कि भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं तो हो सकता है कि आप ब्लॉक हो चुके हैं। ऐसे में आपको सिर्फ एक ग्रे टिक मार्क दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि मैसेज चला गया है लेकिन पहुंचा नहीं है।

*प्रोफाइल फोटो अपडेट नहीं*

अगर आपको अपने कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो काफी समय से नहीं दिख रही है तो ऐसा हो सकता है कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया है।

*ऑनलाइन स्टेटस*

आप कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन को नहीं देख पा रहे हैं और ये काफी समय से ऐसा ही है तो आपके ब्लॉक्ड होने का चांस है।

*कॉलिंग*

अगर आप किसी को कॉल नहीं लगा पा रहे हैं और ऐसा कई दिनों से हो रहा है तो हो सकता है कि आपको आपके दोस्त ने ब्लॉक कर दिया है।

*ग्रुप*

अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं और किसी को नहीं ऐड कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि उस शख्स ने आपको ब्लॉक कर रखा हो।

इन संकेत पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता हैं क्योंकि ऐसा दूसरे कारण से भी हो सकता है जैसे प्राइवेसी सेटिंग्स, इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत और ऐसा भी हो सकता है कि कॉन्टैक्ट ने अपने ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन को हाइड कर रखा हो ।

Swarup

Sep 17 2024, 11:48

एक नहीं बल्कि दो दो मुड़ने वाली फोन आ चुकी है, आईए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत
डेस्क :– टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और फैंटम V फ्लिप 2 फोल्डेबल फोन ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिए गए हैं. ये कंपनी का दूसरा फोल्डेबल डिवाइस है जिसमें एक बुक-स्टाइल डिज़ाइन दिया जाता है।बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इन फोल्डेबल्स स्मार्टफोन्स को अफ्रीका में लॉन्च किया है, और इनके जल्द ही दूसरे बाजारों में पेश किए जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और फैंटम V फ्लिप 2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में, और ये जानते हैं कि भारत में इसे कितनी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 के स्पेसिफिकेशन- टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85-इंच का 2K+ AMOLED प्राइमेरी डिस्प्ले और 6.42-इंच FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले है।नया फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम (12GB एक्सटेंडेड रैम) और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के तौर पर टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 में कुल पांच कैमरे हैं। इसके पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में डुअल 32 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं।

सॉफ्टवेयर के तौर पर टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इस फोल्डेबल फोन में 70W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी दी जाती है।

*टेक्नो फैंटम V फ्लिप 2 स्पेसिफिकेशन*

Tecno Phantom V Flip 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच का FHD+ AMOLED LTPO प्राइमेरी डिस्प्ले और 3.64-इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले है। नया फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 चिपसेट के साथ आता है जिसे 8GB रैम (8GB एक्सटेंडेट रैम) और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के तौर पर Tecno Phantom V Flip 2 के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। पावर के लिए फोन में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी दी जाती है।

टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 के सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत $1,099 (लगभग 92,230 रुपये) है. दूसरी तरफ Tecno Phantom V Flip 2 सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत $699 (लगभग 58,661 रुपये) है।

Swarup

Sep 17 2024, 11:19

पोषक तत्वों से भरपूर 'टमाटर', पर किन लोगों को टमाटर कर सकता है बड़ा नुकसान, आईए जानते हैं
डेस्क:– सब्जी की शान कही जानी वाली ‘टमाटर’ (Tomato) पोषण तत्वों से भरपूर एक फल है, जिसका उपयोग हम सब्जी के रूप में करते हैं। टमाटर खाने से दिल, त्वचा, आंखें स्वस्थ रहती हैं और वजन भी कंट्रोल में रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, टमाटर से फाइबर, कार्ब्स, विटामिन C, पोटैशियम, विटामिन K1, फोलेट जरूर मिलता है।

लेकिन टमाटर के बीज को लेकर लोग अंजान हैं। वैसे ताे यह सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होते, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में कुछ लोगों के लिए समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। आइए जानें किन लोगों को टमाटर के बीज खाने से बचना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं।

*एलर्जी से परेशान लोग*

अगर आपको स्किन एलर्जी है, तो टमाटर का सेवन बिल्कुल न के बराबर करें। टमाटर स्किन एलर्जी और रैशेज को और बढ़ा सकता है। साथ ही, अगर स्किन डिसकलरेशन, यानी स्किन का रंग बदलने की समस्या हो, तो भी टमाटर नहीं खाना चाहिए। इसलिए एलर्जी जब तक नहीं होती, तब तक इसे बिल्कुल न खाएं। ठीक होने के बाद भी पहले डॉक्टर से सलाह लें, तभी इसे खाएं।

*जोड़ों में दर्द के मरीज*

जिन लोगों को जोड़ों में दर्द रहता है या गठिया की समस्या है, उन्हें बिल्कुल सीमित मात्रा में ही टमाटर खाना चाहिए। टमाटर ज्यादा मात्रा में खाने से जोड़ों में सूजन बढ़ सकती है, जिसके कारण दर्द और तेज हो जाता है। इसलिए गठिया के मरीजों को टमाटर का सोच-समझकर ही सेवन करना चाहिए।

*किडनी स्टोन के मरीज*

एक्सपर्ट्स की मानें तो, अगर आपको किडनी स्टोन, यानी किडनी में पथरी है, तो आपको टमाटर बिल्कुल नहीं खाने चाहिए। आपको बता दें कि टमाटर में ऑक्सलेट पाए जाते हैं, जिनकी वजह से पथरी का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए अगर आपको किडनी स्टोन है, तो टमाटरों को बिल्कुल न खाएं और अगर पथरी के लक्षण भी नजर आ रहे हैं या पहले कभी यह समस्या रह चुकी है, तो टमाटर कम खाएं।

*गैस की समस्या*

अगर आपको गैस की समस्या रहती है, तो भी टमाटर खाने से बचने चाहिए। टमाटर ज्यादा खाने से इन लोगों में गैस की परेशानी बढ़ सकती है, जिसके कारण पेट में दर्द और पेट फूलने की समस्या भी होने लगती है। इसलिए जिन लोगों को गैस बनती है, उन्हें टमाटर नहीं खाना चाहिए।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

Swarup

Sep 17 2024, 10:35

इन मजेदार ट्रिक्स को जानकर आप कभी नहीं फेंकेंगे पिघली हुई मोमबत्ती
डेस्क :– आमतौर पर घर में मौजूद कुछ सामान समय के साथ पुराने हो जाते हैं तो कुछ इस्तेमाल होने पर खत्म हो जाते हैं। पुराना या टूटा सामान होने पर अक्सर कचरे में फेंक दिया जाता है। जैसे कि कैंडल को लेकर लोगों की सोच बिल्कुल सीधी होगी कि जलने पर खत्म हो जाती है। लेकिन क्या आपने सोचा है पिघली हुई मोमबत्ती भी बहुत काम आ सकती है, इतना ही नहीं होम डेकोर के आइटम्स तक बन सकते हैं।

अब एक कैंडल को लेकर इतना दूर की सोचना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन यह भी सच है कि पिघली हुई मोमबत्ती बेकार नहीं होती है मसलन इसे आप कुछ जरूरी कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे कि कैंडल वैक्स का दोबारा यूज कैसे किया जा सकता है। ऐसे में आपको दिमाग पर ज्यादा जोर देने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ट्रिक्स बता रहे हैं।


*पिघली हुई मोम से बनाएं दीपक* पिघली हुई मोमबत्ती का दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे आसान और यूजफुल तरीका है कि आप इसकी मदद से नया दीपक बना सकती हैं। आपको सबसे पहले पिघली कैंडल को गर्म करना होगा। अब इसे एक दीपक में डाल दें, फिर एक कॉटन की बाती बनाकर उसे दीपक में डालकर करीब 5-8 घंटे के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो खुशबू के लिए इसमे अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल भी डाल सकती हैं।

*शोपीस आइटम्स बनाने का तरीका* पिघली हुई मोमबत्ती का इस्तेमाल आप होम डेकोरेशन के यूनिक आइटम्स बनाने के लिए भी कर सकती हैं। इसके आपको अलग-अलग शेप के साचे लाने होंगे। अब अपनी मनपसंद के साचे में पिछली हुई मोमबत्ती डालने के बाद कुछ फूल की पंखुड़ियां भी डाल दीजिए। जब यह सूख जाए तो वैक्स को साचे से निकाल लीजिए। इस तरह आसानी से आपका शोपीस बन जाएगा। मोम से बनाएं जूलरी पिघली कैंडल से जूलरी बनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए भी आपको साचे की जरूरत होगी। आप जिस तरह की जूलरी बनाना चाहती हैं उसी तरह का साचा बाजार से ले आइये। अब आपको पिघली हुई मोम को इस पर डालना है, और हुक लगाना है। जब यह सूख जाए तो आप इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं।