एनडीए राज में दलित गरीब असुरक्षित: भाकपा माले
गया। गया में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन व NDA सरकार की विफलता के खिलाफ आज भाकपा माले ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला।
अंबेडकर पार्क से निकला जुलूस जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा जहां सभा किया गया। माले कार्यकर्ता टिकारी खिजरसराय मोहनपुर, नहीं चलेगा यह दस्तूर, दलितों की हत्या नहीं चलेगा, NDA सरकार शर्म करो के नारे लगा रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि NDA राज में गरीब दलित लगातार निशाने पर हैं। मोहनपुर में राजकुमार मांझी व खिजरसराय में सजन मांझी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। टिकारी में संजय मांझी का हाथ काट दिया गया। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार विफल है।
वहीं ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि शेरघाटी में मासूम दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या हो गई। इमामगंज और फतेहपुर में बलात्कार की घटना हुई है। यह साबित होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। किसी के सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।
वहीं भाकपा माले की राज्यस्तरीय जांच टीम ने मोहनपुर स्थित डेमा टोला पथरा जाकर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर मामले की पड़ताल की। जांच टीम में जिला सचिव निरंजन कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, मोहनपुर सचिव पुलेंद्र कुमार, जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार व इंसाफ मंच जिला सचिव आमिर तुफैल शामिल थे।
प्रतिवाद मार्च में नगर प्रभारी तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, सुदामा राम, रामचंद्र प्रसाद, शिशुपाल कुमार, नवल किशोर यादव, रघुनंदन शर्मा, मो. शेरजहां, मालो देवी, पारो देवी, तेतरी देवी, श्रीचंद दास, लक्ष्मी देवी, मो. नेहालउद्दीन, बरती चौधरी, कामता प्रसाद बिंद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Sep 18 2024, 09:38