*हरनहीं चौकी प्रभारी  ने संभाला कार्यभार*

संभ्रांतजनों से जाना क्षेत्र का हाल

खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी के नवागत चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार पांडेय ने मंगलवार 17 सितंबर को चौकी का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने चौकी पर बुलाए गए क्षेत्र के ग्रामप्रधानों और स्थानीय संभ्रांतजनों से मिल कर कार्यक्षेत्र के समस्याओं की जानकारी ली।

औपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई तथा अपराधियों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मियों से भी क्षेत्र के विवादित मामलों की जानकारी ली।
इस दौरान व्यास यादव, जंगशेर सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, सत्येंद्र कन्नौजिया, करूणाकर मौर्या, चंद्रशेखर यादव,दीना सिंह,पंचबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने लड्डू बांटकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

लखनऊ।आलमबाग चौराहे पर मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन के अवसर पर नटखेड़ा रोड युवा व्यापार द्वारा  21 किलो बूंदी के लड्डू बांटकर मनाया।इस अवसर पर  व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, वरिष्ठ महामंत्री राजेश बत्रा, महामंत्री उपकार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना, देवेंद्र पाल सिंह  मौजूद रहे।
विश्वकर्मा जयंती आयोजित हुए कार्यक्रम

लखनऊ । भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर जनपद - गौतमबुद्ध नगर में उद्यिमता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करवाते हुए कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । वहीं जनपद - संतकबीर नगर में यूपिकॉन लखनऊ द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए उपायुक्त उद्योग द्वारा भगवान विश्वकर्मा  की पूजा अर्चना की गई और लोगों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसी के साथ जनपद श्रावस्ती में भी  उपायुक्त उद्योग के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
भारतीय किसान यूनियन (भानू ) राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव लाल पुष्प राज सिंह बघेल के नेतृत्व में सदस्यता चला आभियान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। रविवार  को भारतीय किसान यूनियन भानू निर्देशानुसार भारतीय किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी तथा मेजा ब्लाक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह की उपस्थित में भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव लालपुष्प राज सिंह बघेल के द्वारा सर्वेन्द सिंद को उपाध्यक्ष बनाया गया। गांव लोहरा पो० पालपट्टी ।
नवागत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने संभाला कार्यभार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।नवागत जिलाधिकारी प्रयागराज  रविन्द्र कुमार माँदड़ ने रविवार को कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2013 बैच के आईएएस  रविन्द्र कुमार माँदड़ इसके पूर्व जनपद रामपुर, जौनपुर  में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके है।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर)  मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)  विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नजूल)  प्रदीप कुमार,  सिटी मजिस्टेªट  विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
29 आईएएस के तबादले, सूर्यपाल गंगवार बने रहेंगे लखनऊ के जिलाधिकारी

लखनऊ उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह 29 आईएएस आधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें आगरा, अमरोहा, हमीरपुर सहित कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को भी हटाए जाने की बात सामने आई थी लेकिन वे इसी पद पर बने रहेंगे।

यूपी में तबादलों के क्रम निधि गुप्ता वत्स अमरोहा की जिलाधिकारी बनीं हैं। घनश्याम मीना जिलाधिकारी हमीरपुर, डॉ.दिनेश चंद्र जिलाधिकारी जौनपुर, रविन्द्र कुमार मंदर को जिलाधिकारी प्रयागराज, अरविंद मलप्पा बंगारी को जिलाधिकारी आगरा, नवनीत चहल जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं। रविंद्र सिंह को फतेहपुर का जिलाधिकारी, अरविंद कुमार चौहान शामली के नए जिलाधिकारी बने हैं। इनके अलावा विशाल भारद्वाज को कुशीनगर, धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शाहजहांपुर, राहुल पांडे को जिलाधिकारी हाथरस, अंजनी कुमार सिंह को जिलाधिकारी मैनपुरी बनाया गया है।हिमांशु गुप्ता को मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर, जागृति अवस्थी को स्वास्थ्य मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, कृष्ण कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या बनाया गया है।

सौरव गंगवार को नगर आयुक्त मेरठ, संजीव कुमार मौर्य को नगर आयुक्त बरेली, ऋषिराज को नगर आयुक्त फिरोजाबाद, डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रोमोट फार्मा, अमित पाल को उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, आशीष कुमार को विशेष सचिव, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग एवं अपर महानिरीक्षक निबंधन, राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव पंचायती राज, उमेश प्रताप सिंह को विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, सी इंदुमती को विशेष सचिव, चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग दिया गया है।

नवीन कुमार जी एस को सचिव सिंचाई, अविनाश कुमार सिंह को प्रभारी महानिदेशक (प्राविधिक शिक्षा), भानुचंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त, प्रभारी चकबंदी आयुक्त तथा विशेष सचिव राजस्व, रविंद्र को वर्तमान पद के साथ निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

लखनऊ में पार्कों में लगेंगी आदि कवि महर्षि वाल्मीकि एवं चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमाएं,अभिनंदन द्धार बनाये जाने को मिली मंजूरी

लखनऊ। राजधानी के नगर निगम मुख्यालय में महापौर के समक्ष आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में विकास हित के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान सड़कों के निर्माण, मंजूरी, सीवर, अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नाले नालियों को कवर करने जैसे तमाम अहम कार्यों को त्वरित रूप से करवाये जाने के प्रस्तावों के साथ ही पार्कों में कवि महर्षि वाल्मीकि एवं चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमाएं लगाने, टैक्सों में छूट के अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 

मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित साभागर में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में विकास हित के कई प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए कहा कि नगर में नालों का सर्वे कर समस्त अभियंताओं द्वारा समस्त रिहायशी इलाकों व खुले नालों को तत्काल प्रभाव से कवर करने व सरकटे नाले के खुले हुए भागों पर जाल लगवाये जाने के आदेश दिए गए।साथ ही मुंशीपुलिया अंतर्गत सीवर की समस्या को त्वरित रूप से निस्तारित करने का आदेश दिया गया।

जलकल महा प्रबंधक व एनएच द्वारा संयुक्त रूप से किये गए सर्वे में लगभग 21 करोड़ का व्यय आने की संभावना है, जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई। वहीं बजट की कार्यवाही शुरू होने तक सुएज के साथ पार्षद के सहयोग से मिलकर कार्य किये जाने के लिए कहा गया। साथ ही टूटी पुलिया या क्रोसिंग की मरम्मत  का विशेष ध्यान रखने व दिवाली से पूर्व नगर में वेंडिंग ज़ोन का कार्य पूरा करने के आदेश समस्त जोनल अधिकारियों को दिए। साथ ही नगर निगम की सीमा में स्वागत और अभिनंदन के लिए प्रवेश द्वार बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। 

नगर निगम के 6 विद्यालयों को स्मार्ट स्क्रीन दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

साथ ही शेष बचे 3 जोनो मे प्राप्त शिकायतों की अब तक जांच की कार्यवाही को कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निविदा शासन से अनुमोदन के लिए भेजने की कार्रवाई की गई।वही राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की अनुदान धन राशि दे दी गई है।जिस पर महापौर द्वारा तत्काल प्रभाव से अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।जिस पर नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के 6 विद्यालयों को स्मार्ट स्क्रीन दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रत्येक विद्यालय को एक-एक स्मार्ट स्क्रीन दिए जाने के निर्देश दिए गए।साथ ही भविष्य में धन की उपलब्धता होने पर स्मार्ट स्क्रीन की संख्याओं को बढ़ाने की बात कही गई। 

अंतिम संस्कार की निर्धारित होगी नियमावली व रेट 

इसके अतिरिक्त समस्त जोनल अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों को पार्षदों से साझा करने को कहा। पूर्व में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए सभी हेल्थ एटीएम की यथास्थिति परखने, उनकी देखरेख कर सुचारू रूप से सभी एटीएम के संचालन को सुनिश्चित किये जाने का प्रस्ताव पास किया।एक सप्ताह के भीतर नगर में मौजूद समस्त अंतिम संस्कार घाटों शमशान घाटों पर व्यवस्थाओं, रेट व अंतिम संस्कार किये जाने की नियमावली इत्यादि के सायनेज बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिए गए जिससे कि लोगों को सहूलियत प्रदान की जा सके।

अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने का निर्देश 

पार्षद के अनुरोध पर केजीएमयू से एक किलोमीटर की रेंज तक व्याप्त अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण हटाये जाने एवं यातायात को सुगम बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए।मा. पार्षद के अनुरोध पर पुराने लखनऊ अंतर्गत अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शों व उनके चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए।सरस्वती कल्याण मंडप ग्राम मोइनुद्दीनपुर शिव मंदिर नौवा खेड़ा के रखरखाव एवं किराया दर निर्धारण का प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। दीवाली से पूर्व वेंडिंग ज़ोन का कार्य पूरा किये जाने के निर्देश पार्कों में लगेंगी। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि एवं चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमाएं।निगम के स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर स्कूल, कल्याण मण्डप, पार्क और अण्डरग्राउण्ड पार्किंग बनवाये जाने के निर्देश दिए गए।

29 आईएएस के तबादले, सीपी सिंह बने लखनऊ के नए जिलाधिकारी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें 13 के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर प्रयागराज और जौनपुर- मुजफ्फरनगर जैसे जिलों के डीएम शामिल हैं। सरकारी लिस्ट के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश जारी हुए हैं।

13 जिलाधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में 13 आईएएस आधिकारियों के तबादले शुक्रवार की देर रात कर दिए गए हैं। इनमें लखनऊ, आगरा, अमरोहा, हमीरपुर, सहित कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।यूपी में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम शुक्रवार देर रात को बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अभी तक सूर्य पाल गंगवार ये जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें प्रतिक्षा सूची में रखा गया है।

निधि गुप्ता अमरोहा की जिलाधिकारी बनीं

निधि गुप्ता अमरोहा की जिलाधिकारी बनीं हैं। घनश्याम मीना जिलाधिकारी हमीरपुर, दिनेश कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर, रविंद्र मंडेर जिलाधिकारी प्रयागराज, अरविंद भंगारी जिलाधिकारी आगरा, व नवनीत चहल जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं।फतेहपुर की जिलाधिकारी इंदुमती को चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग की विशेष सचिव बनाया गया है। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को पंचायती राज में विशेष सचिव बनाया गया है।

आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त

आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी प्रभारी राहत आयुक्त बनाए गए हैं। रविंद्र सिंह फतेहपुर के जिलाधिकारी हैं। अरविंद कुमार चौहान शामली के नए जिलाधिकारी बने हैं। अभी तक वे प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को मुजफ्फर नगर की नई जिम्मेदारी मिली हैं।इनके अलावा पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं।शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव के तौर पर तैनाती दी गई है।

हम सभी सौभाग्यशाली हैं की सबसे बडी राजनीतिक दल के सदस्य बन रहे है : विधायक सुशील सिंह

श्रीप्रकाश यादव 

चन्दौली/धानापुर क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के तहत सैयदराजा विधानसभा के धानापुर पूर्वी मंडल में अभियान की शुरुआत की ग्राम सभा अहिकौरा बूथ संख्या 139,140,141, व धानापुर पश्चिम मंडल के ग्राम सभा सोनहुली बूथ संख्या 73, 74 आदि पर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और पदाधिकारिओ व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया और अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह एकजुट होकर इस अभियान में अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण निष्ठा की साथ निभाएं हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन रहे हैं भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है कि जो कैडर पर आधारित है और भारत की माटी से जुड़कर महापुरुषों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ कार्य करती है यही कारण है कि भाजपा आज पूरे देश में सर्वव्यापी पार्टी बन चुकी है इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष, चंद्रभान मौर्या, सतीश पाण्डेय, सनोहर पासवान, भारत मौर्या, विजय बिन्द, राजेश मौर्या बूथ अध्यक्ष, शत्रुघ्न निषाद, इंदल निषाद, कैलाश निषाद, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुजुर्ग ने बलुआ पुल से गंगा में लगायी छलांग

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली /चहनियां क्षेत्र के बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से नाथुपुर-टाण्डा निवासी 65 वर्सीय उमाशंकर सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बुधवार की देर शाम को अपनी बाइक व चप्पल खड़ा कर गंगा में छलांग लगा दी । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणो ने बाइक चप्पल व दारू के ढक्कन देख कूदने की आशंका लगा कर अगली कार्यवाही में जुट गई ।

     

नाथुपुर के रहने वाले उमाशंकर सिंह पुत्र स्व0 उमराव सिंह वाराणसी में रहकर अपने पुत्र के साथ मसाला का धंधा करते है । क्षेत्र में माल सप्लाई कर बुधवार की शाम को अपने बाइक से वाराणसी जा रहे थे । बलुआ पुल पर बाइक खड़ी कर अपना चप्पल वही बाइक के पास छोड़ गंगा में छलांग लगा ली । ग्रामीणों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया । घटना स्थल पर भाई विनय प्रताप सिंह पहुच गये । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वहां से बाइक ,चप्पल,झोले में 2000 हजार रुपये बरामद किया । वही पास दारू का ढक्कन पाया गया है । ग्रामीण व पुलिस गंगा में कूदने की आशंका जता रही है ।

पुलिस द्वारा उमाशंकर को नाव से खोजने का प्रयास किया जा रहा है । इनके दो पुत्र रोशन सिंह व ऋषभ सिंह है । इनके माता का कलावती देवी है । इनके पत्नी स्व0 रीता सिंह का भी निधन हो गया है । विगत 20 दिनों से गांव छोड़कर बनारस में अपने बड़े पुत्र को लेकर वाराणसी में रहकर वही से धंधा पानी कर रहे थे । छोटा पुत्र ऋषभ सिंह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है । चर्चा के अनुसार पारिवारिक अनबन की चर्चा रही । पुलिस वहां मौजूद बाइक सामानों को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई है ।