प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय बालक, बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर ग्रीन गुरु ने पौध वितरण के साथ किया पौध रोपण
मीरजापुर। 68 वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रदेशीय बालक, बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन विंध्याचल मंडल के पी.एम.श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के खेल मैदान में 9 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 तक आयोजित हुई।
पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर ग्रीन गुरु ने मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा को गुग्गुल का पौध, संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल उदय भान को इन्सुलिन का पौध व जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित को लिली तथा कबड्डी खिलाड़ी जया यादव पीलीभीत, बरेली मंडल को रजनीगंधा का पौध सप्रेम भेंट करने के साथ ही,13 सितम्बर 2024 को 3365 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर, हिमालय उड बैज, स्काउट नमामि गंगे जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य, मीरजापुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन, बुलंदशहर एवं संयोजक, विंध्याचल मंडल (मीरजापुर), लोक भारती हरियाली अभियान लखनऊ, ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे ।
पौध रोपण के 3365 वें दिन के क्रम में 68 वीं प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पी.एम.श्री राजकीय इण्टर कॉलेज,मीरजापुर के परिसर में इन्सुलिन के पौध का रोपण जिला विद्यालय निरीक्षक,राजकुमार दीक्षित के साथ लिली के पौध का रोपण प्रधानाचार्य, डॉ .संतोष कुमार सिंह व प्रधानाचार्य , डॉ .प्रवीण सिंह तथा एक दूसरे लिली के पौध का रोपण खेल के शिक्षक गण,गौरीशंकर यादव,अमित प्रशाद व संतीश पटनायक के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अशोक चौधरी साथ में थे। रैली का संचालन श्याम धर चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर मीरजापुर, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने हर आंगन हरियाली के तहत पौध रोपण करते हुए बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे।
लोगो में पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
Sep 17 2024, 19:32