मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बन्धी बैठक 18 सितम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची को अन्तिम रूप दिये जाने के उद्देश्य से 18 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। श्री रंजन ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, मा. सांसद, एम.एल.सी. व विधायकगण से अपेक्षा की है कि बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

भूकम्प से बचाव के लिए टेबल टॉप एक्सरसाईज़ 18 सितम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। 20 सितम्बर को केडीसी में सम्पन्न होगा मेगा मॉकड्रिल। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि प्राकृतिक आपदा भूकम्प तथा अग्नि से बचाव के दृष्टिगत 18 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) में टेबल टॉप एक्सरसाईज़ तथा 20 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से केडीसी में मेगा मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। श्री रंजन ने बताया कि एन.डी.आर.एफ. के विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले के अधिकारियों को टेबल टॉप एक्सरसाईज व मेगा मॉक ड्रिल के दौरान आपदा से बचाव के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विभाग से सम्बन्धित कार्ययोजना व सहयोगी टीम के साथ ससमय प्रतिभाग करें।

सीएम योगी ने बहराइच में मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवार वालों से की मुलाकात, घायलों का जाना हालचाल

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण भी किया, फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष में भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने घायलों से मिलकर भी हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने सहायता राशि, घायलों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन, पीड़ित परिवारों के स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई आदि की भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मीडिया से भी मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, जब तक क्षेत्र खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, वन विभाग, जिला प्रशासन-पुलिस टीम निरंतर यहां कार्य करेगी।

वन विभाग की 165 लोगों की 25 टीम तैनात

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने मानव वन्य जीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में रखा है। जनहानि पर पीड़ित परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराते हैं। जंगली जानवरों के हमले में घायलों के लिए एंटी रैबीज वैनम उपलब्ध कराई गई है। योगी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए यहां वन विभाग की 165 लोगों की 25 टीम तैनात है। 4 थर्मल ड्रोन लगाए गए हैं। पहली प्राथमिकता भेड़िए को रेस्क्यू करने की है। यदि उसकी हिंसक गतिविधियां बढ़ीं या उसने जनहानि का प्रयास किया तो उसे शूट करने के भी आदेश दिए गए हैं। यह अंतिम विकल्प है, इससे पहले अन्य विकल्पों पर भी कार्य किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही शुरू कर दी गई कार्रवाई

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महसी विधानसभा क्षेत्र के नदी से सटे इलाकों में दो माह से भेड़ियों के आतंक के कारण कुछ जनहानि हुई है। भेड़ियों ने कुछ बच्चों को घायल भी किया है। जनप्रतिनिधियों ने जब पहली बार इससे अवगत कराया तो मैंने प्रशासन को तत्काल अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसके उपरांत वन मंत्री व विभागीय अधिकारियों को टीम के साथ भेजा गया।

अब तक 5 भेड़िए रेस्क्यू, एक की तेजी से चल रही तलाश

योगी ने कहा कि इस क्षेत्र के 20-25 किमी. दायरे में दो महीने में 8 जनहानि हुई। अब तक पांच भेड़िए रेस्क्यू किए गए हैं। एक अभी भी पकड़ से बाहर है। जंगली जानवरों की दृष्टि से जो क्षेत्र संवेदनशील होता है। इस सीजन में ऐसी घटनाएं प्रकाश में आती हैं। जिन क्षेत्रों में जंगली जानवर रहते हैं, वहां पानी घुस आता है तो वे अन्य स्थानों की तरफ प्रस्थान करते हैं और शिकार की तलाश में कभी-कभी मानव बस्ती के समीप आ जाते हैं। जहां इन्हें आसान शिकार मिलता है, वहां ऐसे हमले दिखते हैं।

टीम मुस्तैद, दो-तीन सितंबर के बाद से घटनाओं को रोकने में मिली सफलता

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 17 जुलाई को पहली घटना हुई थी, जब भेड़िए ने एक वर्ष के बच्चे को शिकार बना लिया था। फिर यह लगातार चलता रहा। उन्होंने कहा कि भेड़िए ने अलग-अलग गांवों को निशाना बनाया। हमले के दायरे में भी चार-पांच दिन का अंतर रहा। पहली सितंबर को अंतिम घटना घटी थी। इसके बाद जनहानि की सूचना नहीं है। दो-तीन सितंबर को एक बच्चे पर हमले की सूचना थी। इसके उपरांत हमले की भी शिकायत नहीं है।

घरों पर दरवाजे लगवाने की हो रही व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक केंद्र व राज्य सरकार ने 56 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया है। यहां सभी पीड़ितों के पास भी पक्के आवास हैं। हालांकि कुछ लोगों के घर के बाहर दरवाजे नहीं थे। अन्य मद से दरवाजा लगाने की व्यवस्था की गई। स्वच्छ भारत मिशन में हर परिवार को एक-एक शौचालय दिए गए थे। फिर भी जहां यह व्यवस्था नहीं हो पाई, ऐसे लोगों के लिए अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था की है। लाइटिंग, सुचारू पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। जो पात्र व्यक्ति अब तक आवास की सुविधा से वंचित है, तत्काल उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिकता के आधार पर कैंप लगाकर पात्रों को आवास, शौचालय, आयुष्मान, राशन कार्ड आदि सुविधाओं से आच्छादित कराने का भी निर्देश दिया गया है।

बच्चों को दी चॉकलेट

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित बच्चों को दुलारा-पुचकारा। नाम पूछा और उन्हें चॉकलेट भी दी। सीएम ने बच्चों से उनकी शिक्षा, स्कूल और कक्षा आदि के बारे में भी जानकारी ली।

इस दौरान वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक, बहराइच सांसद आनंद कुमार गोड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि की मौजूदगी रही।

जनजीवन सामान्य, लेकिन सतर्कता की आवश्यकता: सीएम योगी

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच प्रवास के दौरान रविवार को जनप्रतिनिधियों संग बैठक भी की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ व क्षेत्र की स्थितियों से भी अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनजीवन सामान्य है लेकिन सतर्कता की अभी भी आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि आमजन के बीच में रहे और विश्वास दिलाए कि जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने से जो पात्र अभी बच गए हैं, अभियान चलाकर उन्हें इसका लाभ भी मुहैया कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, जिला, पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम ने बेहतर समन्वय से इस परिस्थिति का सामना करते हुए आम जनमानस के मन में विश्वास पैदा किया है। वन विभाग व प्रशासन की आगे की रणनीति पर काम कर रही है।

हवाई सर्वे कर लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ व यहां की स्थितियों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से बाढ़ समेत अन्य मुद्दों पर किए जा रहे प्रयासों को लेकर जानकारी हासिल की। उन्होंने जनहानि पर मृतक आश्रितों को दी गई सहायता राशि, घायलों के इलाज व स्वास्थ्य आदि की भी जानकारी ली।

सीएम योगी ने कहा कि इन सभी गांवों का सर्वे किया है, जनजीवन सामान्य है। सतर्कता की आवश्यकता है। जब तक क्षेत्र खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, टीम सतर्कता के साथ आमजन की सेवा करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को बचाने के लिए यहां कार्य करती रहेगी।

बैठक में वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक, बहराइच सांसद आनंद कुमार गौड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

बहराइच: दबंगों ने सब्जी व्यवसायी को पीटा, ठेलिया पलटी, चौकी में छिपकर बचाई जान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के देहात कोतवाली के बंदरिया बाग निवासी सब्जी व्यवसायी को दबंगों ने जमकर पीटा। इसके बाद दबंगों ने सब्जी लदी ठेलिया पलट दी। सब्जी व्यवसायी ने चौकी के अंदर जाकर जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के बंदरिया बाग निवासी रईस अहमद सब्जी व्यवसाई है। वह ठेलिया पर सब्जी लगाकर फेरी के द्वारा बिक्री करते हैं। शनिवार रात नौ बजे के आसपास वह देहात कोतवाली क्षेत्र के पानी टंकी के निकट सब्जी बेच रहा था।

उसका कहना है कि एक व्यक्ति हरी धनिया के लिए आया। हरी धनिया 400 रुपये किलो बताई। लेकिन उसने 200 रूपये किलो देने की मांग की। इंकार करने पर कुछ देर बाद चार से पांच की संख्या में दबंग आए। लाठी से हमला कर ठेलिया गिरा दिया। जिससे सभी सब बिखर गई। व्यवसाई ने पानी टंकी स्थित चौकी के अंदर छिपकर जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

*बहराइच: ग्रामीण की तालाब में डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले के मटेरा कला गांव निवासी एक ग्रामीण शनिवार सुबह खेत को गया। इसके बाद वापस घर आ रहा था। रास्ते में तालाब में पैर फिसलने से वह डूब गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटेरा कलां निवासी गोबरे वर्मा (58) शनिवार सुबह नित्य क्रिया के लिए खेत को गए थे। इसके बाद तालाब के निकट नित्य कर्म करने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। जिसके चलते वह तालाब में डूब गए और पानी में डूबकर मौत हो गई।

पुलिस ने कुछ देर बाद ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। पत्नी ननकी देवी की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से मौत हुई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप वर्मा ने बताया कि तालाब के निकट ही मृतक का खेत है। प्रतिदिन की तरह वह खेत भ्रमण के बाद नित्य क्रिया को गए। घर वापस आते समय हादसा हो गया।

*सब्जी पौध उत्पादन तकनीक को लेकर आयोजित प्रशिक्षण सम्पन्न*

गोंडा- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में चल रहा पांच दिवसीय सब्जी पौध उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का समापन डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से सब्जी पौध उत्पादन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह सब्जी पौध उत्पादन का स्वरोजगार अपना सकती हैं।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ उद्यान वैज्ञानिक ने बैंगन, मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च गोभी आदि सब्जियों के पौध उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सब्जी पौध के उत्पादन के लिए पौधशाला एवं उन्नतशील बीज का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। गुणवत्ता युक्त बीज का चयन भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी या कृषि विश्वविद्यालय आदि से कर सकते हैं। सब्जी नर्सरी की मांग जनपद में काफी अधिक है।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने सब्जियों में खरपतवार प्रबंधन एवं अंतरा शस्य क्रियाएं आदि, डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने कार्बनिक खादों जैसे गोबर की खाद, कंपोस्ट खाद एवं वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी। डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने सब्जियों में कीट एवं रोग प्रबंधन तथा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन आदि, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार पोषक तत्व प्रबंधन एवं संतुलित उर्वरकों का प्रयोग आदि की जानकारी दी।

डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि मत्स्य तालाबों के बंधों पर सब्जी पौध उत्पादन से अतिरिक्त लाभ प्राप्त किया जा सकता है। डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने संरक्षित खेती में सब्जी बीज उत्पादन की जानकारी दी। प्रशिक्षण में शिवानी मिश्रा, शीला देवी, पूजा यादव, वंदना मौर्य, सुरभि सिंह आदि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सब्जी पौध उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की गई। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र पर उत्पादित सब्जी नर्सरी इकाई का भ्रमण कराया गया तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

*बहराइच: भाजपा युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जलाया पुतला, संत समाज पर टिप्पणी का जताया विरोध*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- शहर के डीएम चौराहे पर शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने संत समाज पर टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाया। पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित की अगुवाई में सभी कोतवाली देहात के डीएम चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां पर सभी ने सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाया। पुतला जलाते हुए जिला संयोजक ने कहा कि भाजपा हमेशा संत समाज के साथ है और रहेगा। संत समाज पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि सपा ने अल्प संख्यक समाज को खुश करने के लिए संत समाज पर गलत बयान दिया है। इसका जवाब जनता देगी। पिछड़ा वर्ग के सुवेद वर्मा ने कहा कि भाजपा संत और सनातन समाज के साथ है। कोई भी गलत बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकुश यादव, जिला महामंत्री डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी, नगर अध्यक्ष अमित शर्मा, आनंद जायसवाल, अमरीश गुप्ता, ज्ञानेंद्र धर शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*बहराइच: कोर्ट के आदेश पर तीन सिपाहियों समेत सात के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या मामला?*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- न्यायिक आदेश पर नानपारा कोतवाली पुलिस ने एक ज्ञात व दो अज्ञात सिपाहियों समेत सात लोगों के विरुद्ध लूट, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा पंजीकृत कराने के लिये दलित महिला को करीब दो वर्ष तक इधर-उधर भटकना पड़ा।

नानपारा तहसील में संग्रह चपरासी के पद पर कार्यरत इन्द्रासनी के पुत्र राहुल का विवाह मऊ जिले के थाना सराय लख्खी के ग्राम बुढ़ावे निवासी सनी निगम के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय के बाद पति से अनबन के चलते युवती मायके चली गई और वहीं रहने लगी।

कुछ समय के बाद 11 जनवरी 22 को सनी निगम मऊ से नानपारा आयी और पति के हसनगंज नया नानपारा स्थित आवास पर पहुंची। महिला के साथ दीक्षित भारती, नानपारा कोतवाली के सिपाही विनोद कुमार यादव, एक अज्ञात महिला व पुरुष सिपाही तथा अन्य लोग आये। इन्द्रासनी की बहू ने तिजोरी की चाभी मांगी।

इस बीच एक सिपाही राहुल को पकड़कर कोतवाली ले गया। अन्य मौजूद लोगों ने तिजोरी में रखे 15 हजार की नगदी व सोने चांदी के आभूषण निकालकर चले गये। दलित महिला ने नानपारा कोतवाली व पुलिस कप्तान से लूटपाट का केस दर्ज करने की गुहार लगाई और कोई कार्यवाही न होने पर विशेष जिला सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट की कोर्ट पर आपराधिक वाद दायर किया।

न्यायाधीश ने इस मामले में लूट, मारपीट व धमकी की धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायिक आदेश पर नानपारा कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

बहराइच: अतिक्रमणकारियों पर चला रेलवे का बुलडोजर, दुकान और अन्य निर्माण को गिराया

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के नानपारा में स्थित रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने आक्रमण कर रखा था। शुक्रवार सुबह रेलवे की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला दिया। जिससे हड़कंप मच गया।

नानपारा में रेलवे की काफी मात्रा में जमीन स्थित है। नानपारा से शंकरपुर मार्ग पर स्थित सड़क गेट संख्या 64/ए की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया। उसे अपना मानते हुए सभी ने तार फेंसिंग कर पौधशाला एवं गुमटियों में दुकान का संचालन शुरू कर दिया। रेलवे की ओर से नोटिस भेज कर सभी को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई, इसके बाद भी लोगों ने आक्रमण नहीं हटाया।

जिस पर शुक्रवार सुबह 11:00 रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विष्णु सिंह, उपनिरीक्षक धनवंत यादव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच गई। टीम के अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण पर रेलवे का बुलडोजर चल गया। निरीक्षक ने बताया कि आठ दुकान की गुमटी और अस्थाई निर्माण पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। अब अगर पुनः अतिक्रमण हुआ तो केस दर्ज करवाया जायेगा।