रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी मारुति वैन डूबी, बढ़ा हादसे का भय
राजगढ़, मिजार्पुर। जिले के विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र में स्थित धनसिरिया सतौहा रेलवे अंडरपास में बरसात का पानी भरा होने से मारुति वैन फंस गई। जिसमें सवार लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाल गया है जबकि वैन को दुसरे वाहन के सहारे बाहर निकाल गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 3:00 बजे के आसपास मारुति सवार रेलवे अंडरपास में बारिश के पानी का अंदाजा नहीं लगा सके और जाकर बीच में फंस गए। नदिहार गांव के रियाज अली सेमरा बरहो जा रहे थे, रास्ते में धनसीरिया गांव में बना रेलवे अंडरपास में पानी भरा होने से गाड़ी पानी में खराब हो गई और गाड़ी लेकर गुजरे तो बीच में ही गाड़ी पानी में डूब गई। जिससे कार सवार वहां से निकल कर चले गए और ट्रैक्टर के माध्यम से गाड़ी को खींचकर बाहर निकाल गया। अगर ज्यादा पानी होता तो किसी अनहोनी से रोका नहीं जा सकता है।
रात के समय में अंडरपास में अंधेरा छाया रहता है। रात्रि में लोग इस अंडरपास से नहीं गुजरते हैं। इस अंडरपास में अंधेरा होने के चलते लोगों को बराबर खतरा बना रहता हैं।पिछले वर्ष भी बारिश होने से इसी अंडरपास में तालाब जैसा नजारा हो गया था। अभी तक इस अंडरपास में काम नहीं लगाया गया है। जिससे पानी चारों तरफ से अंडरपास में भर जाता है रेलवे विभाग की लापरवाही से हर साल बाइक खराब हो रहे हैं।
ठेकेदार की लापरवाही से नहर का पानी भी इसी अंडरपास में नीचे से और चारों तरफ से निकलता है और बराबर पानी भर आता है। यदि बारिश हो जाती है तो अंडर पास तालाब में तब्दील हो जाता है। जहां तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है। रेलवे विभाग व जिला प्रशासन की लापरवाही लोगों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकती है ऐसी आशंका बनी हुई है।
Sep 17 2024, 18:24