कन्नौज जिले भर मे धूमधाम से हुआ गणेश मूर्ति विसर्जन, शोभायात्रा मे झूमते नाचते नजर आए श्रद्धालु

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।गणेश महोत्सव के आज दस दिन पूरे होने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन जिले भर में धूमधाम से किया जा रहा है। गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान भक्त झूमते नाचते और हाथो से एक दूसरे के ऊपर गुलाल और अबीर उड़ाते हुए दिखे ।

श्रधालुओं का कहना है कि गणपती बप्पा अगले वर्ष जल्दी आएँ जिससे फिर से हमको सेवा करने का अवसर मिले । तो वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिले ।

आपको बताए चलें कि गणेशोत्सव की शुरुआत में जहां भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को ढोल-नगाड़ों के साथ घर-घर और मंदिर-पंडालों में स्थापित करते हैं, तो वहीं आज पूरे दस दिनों तक बप्पा की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें नदी में विसर्जित करने के लिए भगवान गणेश की शोभायात्रा निकालते हुए मूर्ति विसर्जन करते हुए उन्हे अगले वर्ष के लिए विदाई देते है।

जिसको लेकर गणपति बप्पा को धूमधाम से बिदा करने और अगले वर्ष पुनः आमंत्रण के साथ जिले भर में शोभायात्रा निकाली गईं। पुष्प वर्षा और रंग गुलाल के बीच निकाली गई गणपति विसर्जन यात्राओं में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और युवा डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे थे।

6 सितम्बर को हुई थी मूर्ति स्थापना

बीती 6 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर तिर्वा सहित नगर क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर गणपति की स्थापना भव्यता के साथ की गई थी। जगह जगह कथा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

इसके बाद लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। बीते सोमवार को गणपति कथाओं के समापन के दौरान कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया था। मंगलवार के भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने आयोजित भंडारे में प्रसाद का स्वाद भी चखा।इसके बाद मंगलवार को अन्नत चतुर्दशी के पर्व पर बप्पा को बिदाई देने को विसर्जन शोभायात्रायें निकाली गईं।

झूमते-नाचते, अबीर-गुलाल उड़ाते भक्त आए नजर

मंगलवार को सुबह से ही विसर्जन की प्रक्रिया से पहले गणपति की पूजा अर्चना की गई। गणपति को मोदक और मिष्ठान के भोग लगाया गया। एक कपड़े में सुपारी, दूर्वा, मिठाई आदि पूजा सामग्री रखकर उसको गणपति की मूर्ति के साथ बांधा गया।

विदाई से पहले गणपति की आरती और जयकारे भी लगाये गये।मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में शामिल भक्त विसर्जन यात्राओं में अपनी आस्था को नाचते गाते साफ दर्शा रहे थे। जिले के तिर्वा नगर सहित कन्नौज शहर के कई मोहल्लों में जगह-जगह स्थापित गणपति को मंगलवार को सायं तक बिदाई देने की प्रक्रिया इस आस्था के साथ जारी रही, कि अगले बरस फिर आपका आगमन हो,गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ,, के जयकारों के साथ गणपति की मूर्तियों को नदी, गंगा जी आदि पर जाकर विसर्जन की प्रक्रिया जयकारों के साथ पूरी की गई। पूरे दिन महिला पुरुषों और बच्चों में उल्लास का माहौल नजर आया। देर शाम तक मूर्ति विसर्जन का सिलसिला जारी रहा ।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

गणेश शोभायात्रा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । पुलिस अधीक्षक ने स्वयं विसर्जन स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज जनपद के विभिन्न थानो पर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम है इसके द्रष्टिगत सभी मूर्तियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया, जितने भी रूट है उसमे भी प्रोपर फोर्स लगाई गयी है ।

इसके अलावा जहां विसर्जन के लिए तालाब है या गड्ढे बनाए गए है प्रशासन द्वारा वहाँ पर पर्याप्त बल लगाया गया है और कुशलता पूर्वक पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाएगा ।

सर्राफा कारोबारी की दुकान से ज्वैलरी पार करते महिला हुई सीसीटीवी मे कैद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को भेजा जेल
पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के तिर्वा नगर के तिर्वागंज स्थित सर्राफा बाजार से ज्वैलरी लेकर भागी दो महिलाओं को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि, बीते रविवार की दोपहर तिर्वा नगर के सर्राफा व्यापारी रूपम वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी लोहियानगर की दुकान पर पहुंची दो महिलाओं ने ज्वैलरी देखने के दौरान कुछ सामान पार कर दिया था, और भाग निकली थीं।

दुकानदार द्वार दिखाई गई ज्वैलरी वजन में कम होने पर दुकानदार द्वारा सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर महिलाओं द्वारा चोरी का पता चला था।आनन फानन में दुकानदार चौराहे की ओर गई महिलाओं की तलाश में निकला तो महिलाये पकड़ में आ गईं। दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था।

मामले की जांच के बाद पकड़ी गई दोनों महिलाओं ने चोरी की कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं से चोरी गये माल की बरामदगी करने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेजे दिया।
पकड़ी गई महिलाओं के नाम कांती पत्नी विनोद शंखवार निवासी चक्केपुर्वा थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात उम्र 48 वर्ष एवम कपूरी पत्नी अशोक शंखवार निवासी बमरौली थाना मूसागंज जिला कानपुर देहात उम्र 30 वर्ष बताये गये हैं।
*कन्नौज: एक करोड़ के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कामयाबी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले की पुलिस के साथ कानपुर एसटीएफ ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। कानपुर एसटीएफ के साथ मिलकर कन्नौज पुलिस ने 1 करोड़ की चरस बरामद कर तीन चरस तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो चरस तस्कर बिहार के रहने वाले हैं तथा एक कानपुर देहात के रसूलाबाद का रहने वाला है। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

कोतवाली कन्नौज पुलिस व एसटीएफ कानपुर यूनिट द्वारा चैकिंग के दौरान कन्नौज से एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर पर सवार 3 व्यक्तियों को कन्नौज की तरफ से आते हुए मानपुर रोड पर संदिग्ध होने पर रोका गया उन्होंने अपना नाम आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सिठाऊपुर्वां कहिंजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात एवं अंकित कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र राजू शाह निवासी ग्राम सिमरिया नाका टोला थाना रिबिलगंज जनपद छपरा बिहार तथा दीपक गुप्ता पुत्र हीरा शाह नि0 सुगौली बाजार थाना सुगौली जनपद मोतिहारी (चम्पारन पूर्वी) बिहार बताया। एसपी ने आगे बताया कि तलाशी के दौरान इनके कब्जे से बैग में रखा 5 किलो नाजायज चरस बरामद हुआ। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। मामले में थाना कोतवाली कन्नौज पर एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग बिहार से चरस लाकर महंगे दामों में बेचते हैं और हम लोग मुख्य मार्ग को छोडकर लिंक रोड से जाकर आगे डिलीवरी का कार्य करते है।

एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता की जिसमे उन्होने बताया कि एसटीएफ यूनिट कानपुर और थाना कन्नौज पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लगभग 5 किलो चरस बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रूपया होगी। इसमें जो तीन व्यक्ति पकड़े गये है। आदित्य उर्फ परशुराम यह कानपुर देहात का रहने वाला है रसूलाबाद का और अंकित कुमार यह जनपद छपरा बिहार का और दीपक गुप्ता यह पूर्वी चम्पारन बिहार के रहने वाले है। इन्होंने पूछताछ में बताया है कि दीपक और अंकित का एक नेपाल में रहने वाले व्यक्ति से सम्पर्क हुआ था जिसके माध्यम से इन्होंने चरस प्राप्त किया था। इसको बताया गया था कि इस चरस को कानपुर देहात में एक व्यक्ति को दिया जाना है। इसके लिए यह ट्रेन में बैठे थे बिहार से और यहां औरैया आये और इसमें जो तीसरा व्यक्ति है आदित्य इसको डिलीवर्ड करना है। यह लोग यहां पर कन्नौज आये हुए थे, जहां पर इनके बारे में जानकारी हुई जो इनकी गिरफ्तारी की गयी है। इनके पास से 5 किलो चरस बरामद किया गया है, जिस बाइक से आये थे वह बाइक भी बरामद की गयी है। इसके अलावा तीन मोबाइल और एक हजार एक सौ अस्सी रूपये इनके पास से बरामद हुए।

एनडीपीएस और गैंगस्टर के मुकदमे हैं दर्ज

एसपी अमित कुमार आनंद ने आगे बताया कि इसमें जो तीसरा व्यक्ति है। आदित्य उर्फ परशुराम जो रसूलाबाद का रहने वाला है। इसके ऊपर पूर्व में भी एनडीपीएस और गैंगस्टर के मुकदमे पंजीकृत है। जिसमें पूछताछ में बताया है कि यह चरस जो प्राप्त करता है लोकल भी इसको डिस्ट्रीब्यूट करने का काम किया इसने पूर्व में और आगे भी यह बेंचता है। अभी इसमें विवेचना प्रचलित है, आगे इसमें जो भी अन्य तथ्य आएंगे, उनसे अवगत कराया जायेगा। इनकी पूरी फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक इनके जो नेटवर्क है उसके बारे में विवेचना प्रचलित है। अभी इनसे पूछताछ की गयी विवेचना प्रचलित है जिनसे कुछ तथ्य आये जिनपर काम किया जा रहा है। जो भी इसमें अन्य तथ्य प्रकाश में आएंगे उनसे अवगत कराया जायेगा।

कार की टक्कर से युवक की मौत, मचा कोहराम

पंकज कुमार श्रीवास्तव, मामला कन्नौज जिले के कोतवाली तिर्वा के इंदरगढ़ मार्ग स्थित कनौली गांव का। अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहे एक 30 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार एक कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हों गई, जबकि कार चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली तिर्वा के गांव कनौली निवासी 32 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र पवन कुमार गांव के निकट ही बरगद के पेड़ के पास अपनी चाट समोसे की ठिलिया लगाकर अपनी और अपने परिवार की जीविका चलाते थे। नीरज के परिवार में अन्य परिजनों के अलावा पत्नी किरन देवी, एक बेटी महक 6 साल, एक बेटा प्रिंस साढ़े तीन साल का है।

बीती देर रात नीरज अपनी दुकान बढ़ाने के बाद घर लौटने के लिये रवाना हुये थे। इसी दौरान तिर्वा की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने तेज बारिश के दौरान अपना नियंत्रण खोते हुये सड़क किनारे मौजूद नीरज को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद जहां कार चालकमौके से भाग निकला, वहीं नीरज की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पार पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाये जाने की बात पर ग्रामीण और परिजन भड़क गये। ग्रामीणों ने शव को मौके पर ही रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक की गिरफ्तारी और मदद की मांग कर रहे थे।रात साढ़े 11 बजे के बाद पुलिस द्वारा समझाये जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

गुरुवार को सुबह 11 बजे के बाद ग्रामीण मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने के लिये लेकर रवाना हुये।नीरज की मौत पर परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पता चला है कि, कार चालक थोड़ी दूर पर कार को छोड़कर फरार हो गया था। जिसको इंदरगढ़ थाना पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिए है।

कन्नौज : शिक्षक की गोली मारकर हत्या व लूट के मामले में दो को आजीवन कारावास

- महिला सहित तीन आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में किया गया बरी

- विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी अध्यापक की साल 2015 में हुई थी हत्या

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के एक गांव में अध्यापक की गोली मारकर हत्या व लूट करने के मामले में बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया।कोर्ट ने दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि महिला समेत तीन अन्य आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।गौरतलब हो कि साल 2015 के सितम्बर माह की 15 तारीख को विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के रहने वाले रामभरोसे जो यामलाल खण्डेलवाल इंटर कॉलेज में अध्यापक थे।जिनका एक मकान छिबरामऊ में भी था। खाद की दुकान भी थी।घटना वाले दिन वह कॉलेज से आने के बाद छिबरामऊ स्थित खाद की दुकान पर पहुंचे।जहां से शाम के समय वह गांव जाने के लिए निकले।जैसे ही वह भोजपुर गांव के सामने ऊंची पुलिया के पास पहुंचे,तभी कुछ लोगों ने उनको गोली मार दी।

गोली मारने के बाद उनकी रिवॉल्वर व साथ ला रहे कैश को भी लूट लिया गया। इधर परिजन देरशाम तक उनका घर लौटने का इंतजार करते रहे।जब वह घर नहीं पहुंचे और मोबाइल से भी सम्पर्क नहीं हुआ तो परिजनों को चिंता हुई। उनकी खोजबीन के लिए निकले। परिजनों को हत्या की जानकारी मिली।जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे।हत्या और लूट के मामले को लेकर मृतक रामभरोसे के बेटे बृजकिशोर ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी।विवेचना के दौरान इस हत्याकांड में उस्मानपुर गांव निवासी अनुज उर्फ प्रताप सिंह, धरम सिंह उर्फ धर्मा, विमला और शेखपुर गांव निवासी जगभान सिंह के नाम सामने आए।जिन्हें पुलिस ने एफआईआर में शामिल किया और फिर मामले की जांच कर साक्ष्य जुटाए।

शासकीय अधिवक्ता बृजेश शुक्ला ने बताया कि टीचर रामभरोसे की हत्या और लूट के मामले की सुनवाई करते हुए स्पेशल जज दस्यु प्रभावित क्षेत्र इंद्रजीत सिंह ने साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर अनुज उर्फ प्रताप सिंह व जगभान सिंह को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर 65 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।हत्या के इस मामले में दो अन्य आरोपियों धरम सिंह उर्फ धर्मा व विमला को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया।

कन्नौज पुलिस रिमांड के दौरान मीडिया के सामने बुआ ने दिया चौंका देने वाला बयान

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में नवाब सिंह यादव मामले में पुलिस ने आज नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव और नवाब सिंह यादव की रेपकांड में सहयोगी बनी बुआ को जेल से रिमांड पर ले लिया है। जेल से रिमांड पर पुलिस ने लेते ही दोनों अभियुक्तों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाने लगी जिले की पुलिस बल के साथ दोनों को पुलिस कस्टडी मेंं रिमांड पर लिया गया। बुआ को प्रलोभन देकर साक्ष्य मिटाने का नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर आरोप है, तो वहीं इस रेपकांड में अपनी भतीजी को नवाब सिंह यादव के पास पहुंचाने और नवाब सिंह यादव का रेपकांड में सहयोग करने का आरोपी बुआ पर है। पुलिस अब दोनों से आज पूछताछ करने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जेल से रवाना हुई है। इसके बाद सदर कोतवाली में दोनों से घंटो तक पूछताछ की गई।

कन्नौज रेपकांड में रिमांड पर ली गई पीड़िता की बुआ पूजा तोमर को जब पुलिस कस्टडी के दौरान जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया तो उन्होंने चैंका देने वाला बयान मीडिया के सामने दिया है। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया का पूरा खेल बताते हुए कहा कि वीर सिंह भदौरिया और अरबिंद सिंह भदौरिया आगे कुछ वह कह पाती कि पुलिस उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर चलती बनी।

आपको बताते चलें कि सुबह 10 बजे अनौगी जेल से पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा के साथ नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव और पीड़िता की बुआ पूजा तोमर जिनपर आरोप है कि नवाब सिंह यादव रेपकांड में पूरा सहयोग किया है। पीड़िता को नवाब सिंह यादव तक ले जाने वाली बुआ ने पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान कई अहम बातें पुलिस को बताई है। जिसके बाद पुलिस ने नीलू यादव से भी अलग पूछताछ की और फिर दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्प्ताल लेकर पहुंचे जहां मीडिया के सामने पूजा तोमर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पुलिस के सामने इस मामले का मास्टर माइंड भाजपा जिला अध्यक्ष को बता दिया, उनका कहना है कि पूरा खेल भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया का ही है।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा होने से बचा, टूरिस्ट बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण टक्कर के बाद खंदक में जा लटकी

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया।अनियंत्रित लोडर की टक्कर से सड़क के दूसरी साइड से सामने से आ रही टूरिस्ट बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण टक्कर के बाद खंदक में जा लटकी।इस दौरान बस में सवार चालीस यात्रियों की आधे घंटे तक सांसे थमी रहीं।दुर्घटना में लोडर सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हुये हैं।

जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ से एक टूरिष्ट बस 40 सवारियां लेने के बाद लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे होते हुये दिल्ली आने के लिये रवाना हुई थी।बस पर ड्राइवर प्रतापगढ़ जिले का रामजीत और सेकेंड ड्राइवर सुरेंद्र कुमार भी सवारियों के साथ मौजूद थे।रात 2.35 बजे के करीब जैसे ही बस कन्नौज जिले के एक्सप्रेस वे के कट 210.500 प्वाइंट पर ठठिया थाना के बहसुइया गांव के निकट पहुंची,तभी एक्सप्रेस वे पर आगरा की ओर से लखनऊ की ओर आ रहा एक लोडर रेलिंग तोड़ते हुये सड़क क्रॉस कर बस से आ टकराया।दुर्घटना के बाद बस की स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस सवारियों सहित एक्सप्रेस वे के किनारे खंदक में जाकर लटक गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।बस खंदक में लटकने के दौरान अनहोनी घटना के कारण यात्रियों की आधे घंटे तक सांसे थमी रहीं।

ड्राइवर की सूझबूझ से जहां बड़ा हादसा होने से बच गया।वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में लोडर सवार तीन लोग घायल हुये हैं। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर यूपीडा टीम मौके पर पहुंची,और घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया।यहां लोडर सवार मैनपुरी जिले के देवी रोड निवासी 32 वर्षीय विपिन कुमार,30 वर्षीय सुनीता पत्नी बिपिन कुमार,दस वर्षीय आयुष पुत्र बिपिन कुमार का उपचार जारी था।हाइवे पर खंदक में उतरी बस को यूपीडा टीम द्वारा क्रेन की मदद से सड़क पर खींच कर लाया जा सका।

नवाब सिंह यादव रेपकांड में दोषी बुआ की जमानत पर नही हुई सुनवाई

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में आज नवाब सिंह यादव रेप कांड मामले में सुनवाई होनी थी, जिसमें नवाब सिंह यादव की सहयोगी अभियुक्ता पूजा तोमर की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस प्रपत्र पूरे न हो पाने के कारण आज किसी भी तरह से कोर्ट में सुनवाई नही हो सकी है। जिससे अदालत ने इस मामले में अग्रिम तारीख बढ़ाकर 7 सितम्बर कर दी है। अब अभियुक्ता बुआ की जमानत प्रार्थनापत्र पर अग्रिम सुनवाई दो दिन बाद की जायेगी।

आपको बताते चलें कि नवाब सिंह रेप कांड में सहयोगी बनी बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद बुआ के अधिवक्ता ने कोर्ट में जमानत प्रार्थनापत्र डाला था, जिसपर आज सुनवाई होना था, लेकिन इस मामले में कोर्ट ने आगे तारीख बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया है। जिसको लेकर शासकीय अधिवक्ता नवीन चन्द्र दुबे ने बताया कि जमानत प्रार्थनापत्र पर अभी सुनवाई नही हुई है। आज पुलिस प्रपत्र और थाने की आख्या नही आ पाई थी। जिस कारण सुनवाई के लिए अभियोजन ने समय चाहा था और दो दिन का न्यायालय ने समय दिया है, दो दिन बाद उसमें सुनवाई के लिए 7 तारीख नीयत की है, 7 तारीख को उसमें सुनवाई होगी।

पुलिस फर्जी साक्ष्य बनाकर उनके खिलाफ कर रही है तैयार : अधिवक्ता

अभियुक्ता बुआ के अधिवक्ता भूपेन्द्र तोमर ने बताया कि पूर्व में हमने जमानत प्रार्थनापत्र अभियुक्ता पूजा तोमर को लेकर दिया था उसमें आज की तारीख में सुनवाई होना था लेकिन पुलिस की तरफ से स्टेटमेंट दिया गया कि हमारे पास केस डायरी अभी कम्पलीट नही है, उनको समय चाहिए, हकीकत तो यह है कि उनके पास अभियुक्ता के खिलाफ कोई साक्ष्य ही नही है। अब पुलिस फर्जी साक्ष्य बनाकर उनके खिलाफ तैयार कर रही है। इसीलिए वह अपना समय चाहे है।

उसके बाद इसी मुकदमें में अभियुक्त नवाब सिंह के भाई नीलू यादव ने भी आत्मसमर्पण किया है वह जेल गये है तो उनका पीसीआर और अभियुक्ता पूजा तोमर का पीसीआर लेने के लिए दिनांक 04.09.2024 को एक प्रार्थनापत्र आयु महोदय द्वारा न्यायालय में दिया गया था उसमें भी आज सुनवाई होना था, यह है कि बहस होने के दौरान आयु महोदय ने जो प्रार्थनापत्र दिया था वह लेने योग्य नही था क्यों वह किसी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी द्वारा अग्रसारित नही था। अदालत ने उसकी कमियों को देखा तो उसको डिस्पोज आॅफ कर दिया है और आयो को डायरेक्शन दिया कि वह एक नये तरीके से अगर उनको पीसीआर चाहिए तो पेश करें। अगर वह पेश करते है तो अग्रिम जो सुनवाई होगी उससे आपको हम अवगत करायेंगे।

11दिन बाद लापता युवक का नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी

- मामला कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज के फौजी मैदान का।

- परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़े और समान से परिजनों ने की पहचान

- शव की पहचान के लिये पुलिस करायेगी डीएनए टेस्ट।

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।घर से बीते 10 दिनों पूर्व लापता एक 18 वर्षीय युवक का शव नर कंकाल की अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बरामद कपड़ों और समान के आधार पर शव की पहचान 18 वर्षीय गौरव पुत्र राजेंद्र वर्मा के रूप में की। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बरामद नर कंकाल लापता युवक गौरव का ही है, इसको लेकर पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है।

जानकारी के मुताबिक जिले के थाना गुरसहायगंज के रामगंज निवासी राजेंद्र वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र गौरव बीते 10 दिनों पूर्व अपने घर से जाने के दौरान लापता हो गया था। देर सायं तक घर वापस ना लौटने पर परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस और परिजनों की तलाश के बाद भी संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता गौरव का कोई भी सुराग नहीं लग सका था।

घटना के 11 वें दिन गुरुवार को एकाएक थाना क्षेत्र के फौजी मैदान में लोगों की नजर एक नर कंकाल पर पड़ी तो सनसनी फैल गई। घटना की सूचना गौरव के गांव पहुंची तो परिजन घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर सी.ओ सदर, कोतवाल आलोक दुबे, फोरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।मैदान में बरामद नर कंकाल के करीब बरामद कपड़े, जूतों सहित अन्य समान के अलावा संभावित उम्र से जहां परिजनों ने नर कंकाल की पहचान लापता गौरव के रूप में की। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

घटना की जांच पड़ताल में लगी पुलिस टीमों ने बरामद नर कंकाल गौरव का ही है, इसको लेकर डी. एन. ए टेस्ट कराये जाने की बात कही है।फिलहाल परिजन बरामद नर कंकाल को परिस्थितियों और बरामद समान के आधार लापता गौरव के शव मान रहे हैं।नर कंकाल मिलने के बाद परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।

छेड़छाड़ की शिकायत एक महिला को पड़ी भारी, पीड़िता का मुंडवाया सिर

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छेड़छाड़ की शिकायत एक महिला को उसे समय भारी पड़ गया। जब शिकायत से नाराज रिश्तेदारों ने पहले महिला को घर में बंद किया, फिर महिला के साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा दिया। पीड़ित महिला किसी तरह वहां से निकलकर कोतवाली पहुंची जिसकी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला छिबरामऊ के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे वह घर पर काम कर रही थी। उसी समय पारिवारिक भतीजा घर के अंदर घुस आया। उसे पकड़कर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए वह भाग गया। महिला से इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की, लेकिन पर जनों ने महिला के साथ ही गाली गलौज करते हुए मारपीट की, पति के कहने पर वह सोमवार को पीड़ित महिला ने अपने रिश्तेदारों से शिकायत की, मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने महिला को कमरे में बंद कर उसके साथ दोबारा मारपीट की, और उसके सिर के बाल मुड़वा दिए। और पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी, लेकिन महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंची जहां उसने न्याय की गुहार लगाई है।

*पुलिस ने महिला के साथ मारपीट व मुण्डन करने वाले नामजद 6 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।*

इस मामले मे पुलिस ने अभियुक्त बच्चूनाथ द्वारा पीड़िता के घर मे घुस कर बुरी नियत से पकड़ना तथा छेड़खानी कर गाली गलौज करने व अन्य अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर वादिनी को पकड़कर जबरदस्ती वादिनी का मुंडा कर देने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विशुनगढ़ पर मु0अ0सं0 116/2024 धारा 74/115(2)/191(2)/333/351(3)/352/356(2) बीएनएस पंजीकृत कर 1.बच्चूनाथ पुत्र गुड्डुनाथ 2. गुड्डूनाथ पुत्र भोलानाथ 3. गुड्डी पत्नी भोलानाथ समस्त निवासीगण ग्राम जोगिनडेरा थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया व प्रकाश में आये अन्य 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।