अनंत चतुर्दशी को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़, मलहचक संकट मोचन मंदिर में सामूहिक पूजा का हुआ आयोजन
जहानाबाद : अनंत चतुर्दशी जहानाबाद जिले में परंपरागत तरीके से श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। मलहचक संकट मोचन मंदिर में सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया। 14 गांठों के धागों से बने अनंत भगवान की पूजा-अर्चना वैदिक मन्त्रों के साथ की गयी। साथ ही जिले के के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से लगी रही। शहर से लेकर गांव-गांव में पूरे विधान व परंपरा के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की जा रही है। पूजा को लेकर सुबह से ही वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। कई श्रद्धालुओं ने इस मौके पर निराहार व फलाहार व्रत भी रखा है। दरअसल भादों मास की शुक्ल चतुर्दशी भगवान अनंत की पूजा, अर्चना और आराधना का पवित्र दिवस है। इस दिन श्री हरि के विराट रूप विष्णु भगवान अनन्त की पूजा-अर्चना व कथा श्रवण का विशेष महत्व है।

जहानाबाद से बरूण कुमार
ऑटो में ट्रक ने मारी ठोकर, टेंपौ सवार 4 लोग घायल 2 की हालत गंभीर
जहानाबाद शहर से आगे मई हॉल्ट के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं। दो की स्थिति गंभीर है जिन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के बारे में साथ आए परिजनों ने बताया कि यह सभी लोग परस बीघा थाना क्षेत्र के जोगा बीघा गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पटना से ऑटो में सवार होकर पूरा परिवार अपने गांव जा रहा था। मई हॉल्ट के पास ऑटो के आगे में अचानक से कुत्ता आ गया। कुत्ता को बचाने के लिए ऑटो ड्राइवर ने ब्रेक लगे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर होते ही ट्रक के आगे ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार पांच में से चार लोगों को चोट आई है। जिन दो लोगों की हालत गंभीर थी उन्हें डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। बता दें जहानाबाद से आगे गया जाने वाली रास्ते में हर दिन कोई ना कोई वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहा है। दरअसल नहीं बन रही फोरलेन सड़क पर अभी किसी तरह का कोई नियम और व्यवस्था नहीं है ऐसे में गाड़ियां अनियंत्रित रूप से चल रही है। जिसका परिणाम है कि हर दिन दुर्घटना में लोग या तो घायल हो रहे हैं या मारे जा रहे हैं।

जहानाबाद से वरुण कुमार
आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर साइबर ठगी: महिला के खाते से उड़ाए दस हजार
जहानाबाद साइबर ठग ग्रामीण क्षेत्रों में आकर भोली भाली महिलाओं को झांसा में लेकर ठगी करने का एक पर एक तरीका बनाने में माहिर हैं। इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनी के ग्राम नीरपुर में साइबर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया।और दस हजार रुपया महिला के खाता से उड़ाया। पिड़ित महिला सुरेश दास की पत्नी पि॑की देवी ने बताई कि आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिए घर पर आया और बोला कि आप अपना आधार कार्ड लाएं। वही उन्होंने बताई कि हालांकि उससे कहा कि आधार कार्ड बन रहा है, तो उसने चेक करने के नाम पर आधार कार्ड लिया और चेक करने के नाम पर मुझसे अ॑गूठा लगा लिया। वही उसके जाने के बाद मेरे मोबाइल में दस हजार रुपए निकासी का मेसेज आ गया। उन्होंने बताई कि इस सम्बंध में शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि साईबर ठग है, जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है।
आवारा कुत्ते का आतंक: बच्चे को काटने के बाद सदर अस्पताल में इलाज जारी
jehanabad :रतनी  अवारा कुत्तों को अकसरहा ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने रहने के फलस्वरूप कभी कभी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज सोमवार को शाम करीब तीन बजे परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखापुर में आवारा कुत्ते ने एक बच्चा को काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चे को तत्काल परिजनों ने इलाज हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। जख्मी बच्चे की मां रि॑कु देवी ने रोते हुए बताई कि घर के दरवाजे पर मेरा पुत्र अ॑कित कुमार उम्र करीब 5 वर्ष खेल रहा था। खेलने के क्रम में ही अचानक कुत्ता झपट पड़ा और काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वही उन्होंने बताई कि जब बच्चा चिल्ला उठा तो घर से बाहर आया तो देखा कि बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह जख्मी कर दिया।जिसे तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया हूं,। जहां बच्चे को इलाज जारी है, डाॅक्टर को माने तो बच्चा खतरा से बाहर बताया गया है।
जहानाबाद तेज रफ्तार से बाइक चलाना पड़ा महंगा, 1 की गई जान 1 गंभीर रुप से घायल
जहानाबाद जिले में रफ्तार की कहर ने 1 युवक की जान ले ली। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। बताया जाता है कि बीते रविवार की रात्रि करीब 9 बजे एन एच 83 पर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लड़ौआ मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अचानक ठोकर पर अनि॑यत्रित हो गई।जिसे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही तत्काल रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे को गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया। वही एम्बुलेंस चालक ने बताया कि एन एच 83 पर लड़ौआ के पास तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसे मखदुमपुर रेफरल अस्पताल स्थानीय लोगों ने लाया, जिसमें एक की मौत हो गई, वही दूसरे को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है। वही उन्होंने बताया कि गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच यहां से रेफर किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि घायल अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। जिससे जानकारी नहीं हो सका है।

जहानाबाद से वरुण कुमार
जहानाबाद जिले के 14 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर की हुई शुरुआत
जहानाबाद  जिले में टीकाकरण के लक्ष्य की शत् प्रतिशत प्राप्ति हेतु 14 इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का हुआ शुभारंभ आज रविवार को सदर प्रखंड के कल्प स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सिविल सर्जन जहानाबाद डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन जहानाबाद द्वारा बताया गया कि जिले में 14 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जिससे बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जाएगा। टीकाकरण सप्ताह में तीन दिन क्रमशः सोमवार मंगलवार एवं गुरुवार को होगा । जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी , जहानाबाद डॉ प्रमोद कुमार ने बताया अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक प्रखंड के दो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है। जिस पंचायत में छूटे हुए गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। बाद में सारे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर इसे लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर एस एम सी , यूनिसेफ संजीत रंजन एवं बी एम सी अविनाश कुमार , डब्लू एच ओ कुलशेखर कुमार , जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद खालिद हुसैन, जिला आशा मैनेजर धीरज कुमार , जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्रशेखर, वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर आशुतोष कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सिकरिया अनूप कुमार , ब्लॉक आशा मैनेजर प्रकाश कुमार शर्मा , पंचायत की सभी आशा तथा आशा फैसिलिटेटर एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

जहानाबाद से वरुण कुमार
जहानाबाद पंडाल निर्माण के दौरान विधुत सुरक्षा का रखे ख्याल
जहानाबाद दशहरा को लेकर जिले में पूजा पंडाल बनाने का कार्य पूजा समितियों के द्वारा शुरू कर दिया गया है। पूजा पंडाल बनाते समय सबसे महत्वपूर्ण बिजली से सुरक्षा का ख्याल रखना होता है। इसे लेकर विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बिजली से सुरक्षा को लेकर पंडाल बनाते समय कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना आवश्यक होता है।उन्होंने पूजा समितीयो से आग्रह किया है कि पूजा पंडाल के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले विधुत सामग्रियों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का ध्यान निश्चित तौर पर रखें। बिजली के तारों को पानी से दूर रखे और उन्हें सूखे स्थान पर स्थापित करे।उन्होंने बताया कि पंडाल का निर्माण भारतीय विधुत नियम 1956 के अनुसार गुजर रहे विधुत तारो से कम से कम होरिजेंटल 1.2 मीटर एवं वर्टिकल 2.5 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य है। इन नियमों और शर्तों का पालन करके हम पूजा पंडाल के निर्माण को सुरक्षित और सफल बना सकते हैं।
जहानाबाद सुलह से समाज में कायम होती है समरसता : जिला जज
जहानाबाद सुलह से समाज में समरसता कायम होती है तथा आपसी कटुता भी समाप्त होती है । सामाजिक जीवन मे शांति और खुशहाली आती है उपरोक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बृजेश कुमार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के अवसर पर कही ।उन्होंने कहा कि लोगों को छोटे-मोटे विवादों को आपस में मिलजुल कर मामलों का निपटारा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलो का त्वरित निष्पादन होता है साथ ही ना किसी पक्षकार की जीत होती है और ना ही किसी की हार होती है ।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत में सरल और सुलभ न्याय मिलता है वर्तमान समय में लोक अदालत अदालत की महत्ता प्रासंगिक है इससे समयऔर पैसे की भी बचत होती है। इसलिए लोगों को साधारण मामले का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से करना प्रासंगिक है। समारोह को संबोधित करते एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आपसी विवादों को भुलाकर लोगों को सुलह कर मामले का निपटारा कर लेना चाहिए इस अवसर पर जिला जज बृजेश कुमार जिलाधिकारी अलंकृत पांडे कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ए डीजे जावेद अहमद खान ,रश्मि ,कुमार कौशल किशोर सब जज प्रथम अदिति कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार कुमारी डिंपी अंकित रंजन आलोक कुमार प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार पैनल अधिवक्ता राजीवकुमार अजीत कुमार प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास मिथिलेशकुमार दीनानाथ संतोष कुमार पारा विधिक स्वयं सेवक काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे।
जहानाबाद राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 698 मामलों का निपटारा 2 करोड़ 1लाख 31हजार 299 रूपया तय हुई समझौता राशि
जहानाबाद जिला जज ने किया न्याय पीठ का निरीक्षण जहानाबाद न्याय मंडल में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 698 मामलों का निपटारा किया गया । जबकि 2करोङ 1 लाख 31 हजार 299 रुपया समझौता राशि तय की गई ।उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने दी है ।उन्होंने बताया कि न्याय मंडल के जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए 15 न्यायपीठ का गठन किया गया था ।जिसमें बैंक लोन से संबंधित 471 मामलों का निपटारा किया गया ।जबकि एक करोड़ 99 लाख 863रुपये समझौता राशि तय की गई ।वहीं बीएसएनल से जुड़े 22 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें 114436 रुपए समझौता राशि तय की गई। जबकि 202आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें 116000 की समझौता राशि तय की गई । इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बृजेश कुमार ने घूम घूम कर सभी न्यायिक पीट का निरीक्षण किया एवं संबंधित पीठासीन पदाधिकारी को पक्षकारों को अधिक से अधिक सहूलियत देने का निर्देश दिया ।जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद अहमद खान रश्मि ,कुमार कौशल किशोर सब जज प्रथम अदिति कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार ,कुमारी डिंपी, अंकित रंजन ,आलोक कुमार एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार एवं पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया गया। वहीं अरवल व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे एसीजेएम विभूति भूषण एसडीजेएम ईश्वर चंद्र अकेला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उर्मिला आर्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी दीपक कुमार एवं पैनल अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में विचाराधीन मामलों का निपटारा किया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास मिथिलेश कुमार दीनानाथ कुमार संतोष कुमार पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार पांडे अजीत कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक एवं काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे ।
जहानाबाद जाति और पार्टी से परे सकारात्मक ऊर्जाओं का नवनीत है:शिष्ट संसद
जहानाबाद महापरिवर्तन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए "शिष्ट संसद" के सदस्यों के द्वारा आदर्श जहानाबाद की स्थापना का किया जायेगा प्रयास। जहानाबाद जिला अतिथि गृह में आदर्श जहानाबाद की स्थापना को लेकर 'शिष्ट संसद' के सदस्यों के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।"शिष्ट संसद" का सृजन जहानाबाद जिला को गंदगी,भ्रष्टाचार और लड़ाई-झगड़ा मुक्त जिला बनाने को लेकर किया गया है। इस संसद के सदस्य राजनीति से इतर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सफल व्यक्ति हैं। इस संसद के संरक्षक 1987 बैच के आईपीएस विनय कुमार सिंह हैं जिनके मार्गदर्शन में इसके सदस्य शोषित, वंचित की आवाज बनकर जिले में शांति, स्वच्छता और सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए कार्य करेगी। संसद को सम्बोधित करते हुए जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरी जिंदगी का यह पहला अनुभव है कि किसी मंच का उपयोग जिले के विकास और भलाई के लिए हो रहा है। अभी तक मैंने लोगों को पार्टी के लिए अथवा जाति के लिए ही गोलबंद होते देखा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिला के कल्याण के लिए सभी एकजुट हुए हैं। वहीं डीएवी के प्राचार्य के. के. पाण्डेय ने बताया कि सकारात्मक ऊर्जा से भरे-पूरे लोगों के द्वारा निर्मित 'शिष्ट संसद' अपने-आप में अनूठा है और इससे निश्चित तौर पर जहानाबाद जिला को लाभ पहुँचेगा। ऐसे संसद का निर्माण बिहार के प्रत्येक जिला में होना चाहिए। तभी बिहार अपने गौरव को हासिल कर सकेगा। स्वामी सहजानंद कॉलेज के प्राचार्य कृष्णानंद कुमार ने बताया कि इस शिष्ट संसद के सदस्य के रूप में शामिल होकर उन्हें अत्यंत ख़ुशी हो रही है। संसद के आदर्श को ध्यान में रखकर वे जहानाबाद जिला के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसी कॉलेज के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद कुमार रॉय ने अपने उद्बोधन में मानव जीवन को प्रासंगिक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि चौरासी लाख बार जन्म-मरण के बाद मानव जीवन की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस जीवन का उद्देश्य सिर्फ धनोपार्जन नहीं हो सकता है। शिष्ट संसद के संयोजक अरुण प्रवाल ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिष्ट संसद का शिष्टमण्डल नियमित अंतराल पर जिले के वरिये पदाधिकारियों से मिलकर जनता की समस्यायों को उनके संज्ञान में देगी। साथ-ही, उन्होंने जहानाबाद जिले की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि ये सभी विद्वान आप जनता के लिए ही एकत्रित हुए हैं जो आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए आपके साथ खड़े रहेंगे। इनकी सफलता आप जनता की सफलता में निहित है। आप सभी अपने-अपने गांव और वार्ड में बैठक करके सर्वसम्मति से एक समिति बनायें जिसमें, सभी जाति और उम्र के लोग शामिल हों । शिष्ट संसद, उन्हीं समस्याओं पर विचार करेगी जो समिति के माध्यम से जिले में आएगी। इससे पूर्व शिष्ट संसद के सभी सदस्यों का स्वागत टीका और फूल-मालाओं से की गई। खैरा नर्सरी के सुमन कुमार के द्वारा सभी आगत सदस्यों को पौधा दिया गया वहीं गायत्री परिवार के कौशल जी के द्वारा सभी सदस्यों को अंगवस्त्र एवं साहित्य देकर स्वागत किया गया । इस शिष्ट संसद के मौजूद सदस्यों में आई स्पेस्लिस्ट डॉ अरविन्द, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक नंदन, ब्रिलियंट स्कूल के चेयरमैन संतोष कुमार, वरिये अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा, मेडरेक हॉस्पिटल के चेयरमैन संतोष कुमार, पटना एम्स में कार्यरत डॉ रौशन, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ अंकिता गौतम, विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के ऑनर धर्मेंद्र कुमार, रिटायर्ड डीएसपी धीरेन्द्र पासवान, शिक्षिका डिम्पी कुमारी, मखदुमपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेश कुमार समेत कई शुभेक्षु शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ प्रियदर्शी जी ने किया।