प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई, 15 सौ महिलाओं के बीच साड़ी का किया गया वितरण

गया। प्रसिद्ध समाजसेवी सह मुखिया कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि गया-बोधगया रोड स्थित टेकुना फार्म मोड़ के समीप उनके आवास पर मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया. साथ ही उनके पुत्र गौतम कुमार एवं ऋतुराज के द्वारा 15 सौ महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में शामिल बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसमें हमलोग शामिल हुए हैं. वे बहुत बड़े समाजसेवी थे. दबे-कुचले लोग, जो थाना और ब्लॉक नहीं जा पाते थे, वे उनके कार्यों को करने के लिए ब्लॉक जाते थे. साथ ही लोगों की हमेशा मदद किया करते थे. यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि में आज हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं. हमलोगों ने उनके प्रति अपना श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है. वे एक कुशल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. समाज के सभी लोगों की मदद किया करते थे. आज के युवा को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

इस मौके पर गुरुआ के राजद विधायक विनय यादव, राजद नेता विश्वनाथ प्रसाद यादव. कामेश्वर यादव के पुत्र गौतम कुमार, ऋतुराज, सुमन कुमारी, संजू कुमारी, विनोद यादव, महेंद्र कुमार भारती, सुरेश सिंह, कमलेश यादव, सेवक सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

गया डाल्टेनगंज रेल परियोजना लालू प्रसाद की देन, झूठे बाहबाही लूट रहे हैं मांझी: विनय कुशवाहा

गया। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता बिहार प्रदेश के सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गया- डाल्टेनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज, एवं गया से चतरा नई रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद की देन है। 2007 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस नए रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया था। और उस समय सर्वे का भी काम हुआ था।

लेकिन बाद में रेल मंत्री बदल गए और इस परियोजना को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया। विनय कुशवाहा ने कहा कि गया डाल्टेनगंज भाया बांके बाजार नयी रेलवे लाइन परियोजना की बात माननीय केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी जी कह रहे हैं उसकी आधारशिला तो लालू प्रसाद 2007 में रख चुके थे। लालू प्रसाद जैसे प्रखर व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की सोच है और उन्हीं का देन है।लेकिन सरकार बदल गई और नरेंद्र मोदी की सरकार इस परियोजना को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया।

लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सहित इंडिया गठबंधन मजबूत हुआ और सदन में इन नई परियोजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए सदन में विपक्ष ने बात को उठाई तब इस पर अमल करने की बात हुई है। लालू प्रसाद का देन है की बांके बाजार इमामगंज डुमरिया सहित डाल्टेनगंज जैसे क्षेत्र में नई रेलवे परिचालन की सुविधा मिलने जा रही है। विनय कुशवाहा ने कहा लालू प्रसाद यादव ने अपने रेलमंत्रितित्व काल में रेलवे को काफी लाभ पहुंचाया उस समय रेलवे 21 हजार करोड़ का मुनाफा में चल रहा था।

 लालू प्रसाद यादव जी का रेल मंत्री बनने के महज 30 महीने में रेलवे 130 करोड़ का मुनाफा पार कर गया था। इतना ही नहीं देश का टॉप प्रबंधन संस्थान आईआईएम एवं दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज हॉवर्ड में भी लालू प्रसाद यादव को रेलवे कैसे मुनाफा में आया इस विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया था। शीर्ष लेवल के दुनिया के टॉप संस्थानों में जाकर इन्होंने अपना लेक्चर दिया और रेलवे का मुनाफा में आने की बात छात्रों को बताया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर किया कटाक्ष, बोले- जवानी से बुढ़ापा तक कांग्रेस का लिया सेवा

गया। बिहार के गया में बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर कटाक्ष किया। 

जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को हिंदुस्तानी नहीं रहने के सवाल पर राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज भले ही भाजपा से मिल गए हो और केंद्रीय मंत्री बने हो लेकिन जीतराम मांझी का उपज कांग्रेस से ही हुआ है। कुछ लोग का राजनीतिक जीवन मौका परस्त होती है। 

जवानी से बुढ़ापा आने तक जीतन राम मांझी ने कांग्रेस का सेवा लिया। उसमें बाद लालू यादव से मिल गए और मंत्री बन गए। अब भाजपा के विचारधारा में मिल गए और केंद्रीय मंत्री बने है। 

राजद विधायक ने कहा कि जीतन राम मांझी का हर 15 दिन पर विचारधारा बदलती है। जिससे फायदा लेना होता है उनको जीतन राम मांझी खूब बड़ाई करते हैं और जिनको छोड़ देते हैं उनको खूब बुराई करते हैं। यही तो उनका राजनीतिक जीवन है। अगर आज इनको केंद्रीय मंत्री से हटा दी जाएगी तो सबसे ज्यादा अशब्द ये भाजपा को बोलेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी थाना के पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ एक दो पहिया वाहन को किया जप्त

गया/शेरघाटी। रविवार को शेरघाटी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ एक दुपहिया वाहन को जब्त किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना की गस्तीदल ने घाघर के समीप रिंग रोड पर लावारिस हालात में एक दुपहिया वाहन जब्त की है।

जब्त की गई वाहन को थाने लाकर तलाशी ली गई। जिसमें 30 लीटर महुआ निर्मित शराब पाया गया। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई हैं और कारवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

गया-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, गया जंक्शन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए शामिल

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है.इसमें गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, टाटा से पटना के लिए चलेगी।

इसकी उद्घाटन प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस मौके पर गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार,औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, गया के पूर्व सांसद हरि मांझी सहित गया की विभिन्न राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.

इस मौके पर गया जंक्शन पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम द्वारा सुरक्षा की देखरेख किया. इसकी मॉनिटरिंग डीडीयू मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने किया. डॉग स्क्वायड की टीम ने वंदे भारत ट्रेन के सभी कोंच में सुरक्षा के लिए जांच भी की. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की और उन्नति हो रही है।.इस कड़ी में गया जी का रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण कर विकाश किया जा रहा है. देश वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है.आज गया से कोलकाता के बीच मिनी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन के मौके पर यहां पर शामिल हुए हैं.ट्रेन गया और हावड़ा के बीच चलने से आने वाले यात्रियों को समय में कमी आयेगी जिससे लोग को सहूलियत होगी.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया से डाल्टनगंज भाया बांकेबाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की हुई स्वीकृति, बहुत जल्द कार्य होगा प्रारंभ: मांझी

गया/इमामगंज। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में हम पार्टी का गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गयी। बहुत जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा।

इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन उपस्थित थे। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों ने इमामगंज को बहुत बड़ा सौगात दिया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा मैं बहुत बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि मुझे केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जो विभाग हमें मिला है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा विभाग है। हमारे विभाग में बहुत रोजगार है। कैबिनेट मंत्री होने के नाते पूरे देश के साथ ही साथ बिहार में विकास होगा। लेकिन गया के लिए भी काम करना जरूरी है। बिहार में एक भी टेक्नोलॉजी सेंटर नहीं था। मैं मंत्री बनते ही गया के डोभी के नजदीक एक टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए प्रस्ताव दिया और वह स्वीकृत हो गया। इसके लिए डोभी के नजदीक 20 एकड़ जमीन भी मिल गया है। जिसमें दस हजार से ज्यादा युवकों को रोजगार मिलेगा।

जिस जगह पर टेक्नोलॉजी केंद्र बनाया जा रहा है। आने वाले दिन में शहर बस जाएगा। उन्होंने कहा कि इमामगंज जैसा तो पूर्व में जिला भी बना है। इसकी घोषणा तो हम नहीं कर रहे हैं लेकिन अपने विभाग से एक टेक्नोलॉजी सेंटर इमामगंज में भी जरूर खुलेगा। उन्होंने कहा कि सुडूल कास्ट के लिए भी एक हब बनाया जाएगा। जिसमें लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों को इसी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। यह दोनों कार्य एक डेढ़ साल के अंदर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इमामगंज प्रखंड के पाकरडीह गांव से झिकटिया तक वर्षों से सड़क खराब थी। उसे भी हम बनाने का काम किया है। पकरी गुरीया से चुआबार के बीच पुल एवं सड़क की स्वीकृति हो गई है। जिसकी लागत 18 करोड रुपया है। इसके अलावा बांके बाजार के जूरी नावाडीह फुलवरिया के बच रोड एवं पुल की स्वीकृति मिल गई है साढ़े 18 करोड़ से बनेगी।

इमामगंज के रानीगंज से शेरघाटी भाया करचोइ पननिया की दूरी 20 किलोमीटर है। वह भी 15 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इमामगंज से झारखंड बॉर्डर तक 25 किलोमीटर सड़क प्रस्तावित है। इसके लिए मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अच्छी सड़क बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज डुमरिया नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गई है। बहुत जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में हम पार्टी के उम्मीदवार को जीत दर्ज करवाने का अपील किया है।

वहीं गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा की इमामगंज एक ऐसा क्षेत्र है। जहां से हम पार्टी का उदय हुआ है। जिसके लिए हम पार्टी इमामगंज क्षेत्र का हमेशा ऋणी रहेगा। आज देश के कोने-कोने से पार्टी में लोग सदस्य बन रहे है। इसका श्रेय इमामगंज की जनता को जाती है। आप जितना दिया है उतना जीवन खपा देने के बाद भी नहीं दे पाएंगे। पार्टी को आपलोगों पहचान दिया है। पहचान देने वाला भगवान का स्वरूप होता और इमामगंज क्षेत्रवासियों मै भगवान मानता हूं। राजनीति का माता-पिता इमामगंज की महान जनता है। इमामगंज में वह क्षमता है वह ताकत है जो इमामगंज का बन कर रहेगा उसे जीवन में कोई हरा नहीं सकता है। हम पार्टी का स्वर्णिम समय चल रहा है। एक सेवक केंद्र में दूसरा बिहार राज्य में मंत्री है। हमलोग विकास के पहिया को तेज गति से बढ़ने का काम कर रहे है। इमामगंज हमारे दिल में है। इमामगंज को ऐसा केंद्र बनाया जाएगा। जिससे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को याद किया जाएगा। ऐसा काम हम करेंगे कि हमेशा लोग याद करेंगे।

उन्होंने कहा कि इमामगंज में एक बड़ा हॉस्पिटल बनाया जाएगा। जिससे गया और पटना की सुविधा यही मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि इमामगंज में एक विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा। इससे यहां के बच्चे को पढ़ने में सहूलियत होगी। यह वादा नहीं किया जा रहा है। इसे धरातल पर जरूर से जरूर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में उप चुनाव होने वाला है। पार्टी के द्वारा जो भी उम्मीदवार बनाया जाएगा। आप सब जिताने का काम करेंगे। इस मौके पर बाराचट्टी विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी लोगों को समोसे करते हुए कहा कि आप लोग हमारे परिवार हैं। आप लोगों को हम लोग कभी नहीं भूल सकते हैं। इसलिए आने वाला चुनाव में आप लोग कढ़ाई छप्पर वोट कीजिएगा। इस मौके पर प्रोफेसर राधे श्याम प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार, कमलेश सिंह, शंकर मांझी, नारायण मांझी, वीरेंद्र प्रसाद दांगी, रामस्नेही मांझी, मोहम्मद इकराम, राकेश पांडेय, मनोज मांझी, रवि मांझी, पार्वती देवी, श्याम सुंदर भारती, अजमत खान, रामप्रीत भारती, नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद स्वर्णकार, श्याम सुंदर गुप्ता, हम मेरा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रूबी देवी, जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, टूटू खान, परवेज आलम सहित अन्य हजारों की संख्या में लोगों मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास असफल, एक चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा, दो चोर भाग निकला

गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोभ के ओम ज्वैलरी दुकान में शटर काटते एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी ने अनुसार सोभ में रोही पंचायत के मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा के मकान में वर्षो से संचालित ओम ज्वैलरी के दुकान में डकैती के उद्देश्य से शटर काट रहे तीन लोगो में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुखिया विजय सिंहा ने बताया कि बीते रात्रि लगभग 2 बजे बाइक से आए तीन लोगो ने उक्त दुकान पर चढ़कर पहले बल्ब को क्षतिग्रस्त किया फिर कैमरा को भी नुकसान किया ताकि सीसीटीवी में चेहरा दिखाई नही पड़े जिससे की इधर-उधर से शटर काटते हुए लोगो को नजर न पड़े इसके लिए अपराधियों ने प्लास्टिक से कवर किया फिर शटर को लोहे के रॉड से उखाड़ना शुरू किया जिसके बाद मकान में मौजूद लोगो ने आवाज सुनकर मुखिया को जगाया और शोर करना शुरू किया, इस दौरान सोभ कि ओर गए पुलिस कि पेट्रोलिंग दस्ता को बुलाकर सभी को पकड़ने के लिए आस पास के लोग इकट्ठा हुए जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी लेकिन तीन अपराधियों में से दो रात्रि का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

वहीं मौके से एक अपराधी जो झारखंड राज्य के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवाशी मोहित कुमार, पिता रामावतार साव को मौके से पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास किया लेकिन दोनो अपराधी भाग गए। इधर लोगो का कहना है कि अपराधी के पास हथियार भी था लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है। घटना के संबंध में बाराचट्टी थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि तीनो अपराधी बाइक से आए थे जो शाम से ही क्षेत्र का रेकी कर रहे थे और उसके बाद उक्त ज्वेलरी दुकान में घुसे लेकिन अपराधी का प्रयास असफल रहा।

गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ कि जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चले कि दुकान शेरघाटी निवाशी राजद नेता प्रमोद कुमार वर्मा का है जो यहां वर्षो से संचालित होती आ रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी तीन बार दुकान में लूट हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि थानाध्यक्ष आपने अनुसार अनुसंधान कर रहे हैं और ससमय एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, बाकी और अपराधियों भी पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, समाज का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को भी दिया सम्मान

गया। गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज कलेर में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति, गया जिला युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार प्रजापति मौजूद हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सुमन और संचालन ध्रुव प्रजापति ने किया। 

इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. खासकर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में जिन छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक लाए, उन्हें सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट समाज के द्वारा दिया गया. वहीं, इस अवसर पर महिलाओं को भी मंच दिया गया. महिलाओं ने अपने समाज के संबंध में कई तरह की बातें रखी।

बिहार कुम्हार प्रजापति समाज में शिक्षक प्रोफेसर डॉक्टर का पद पाने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया है. वक्ताओं का कहना था, कि इन महिलाओं ने बगैर किसी पैरवी के यह मुकाम हासिल किया है और समाज का नाम रोशन किया है. ऐसी महिलाओं को हम लोग सम्मान करते हैं. वहीं, हमारी अगली कोशिश यह होगी कि महिलाएं घर से निकलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. 

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के तत्वावधान में शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित किया गया है. वहीं उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है. सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि आज हमारा समाज पिछड़ा हुआ है, लेकिन हमारे समाज की महिलाओं ने अपने मेहनत के बूते बगैर किसी पैरवी के प्राचार्य शिक्षक, प्रोफेसर समेत अन्य नौकरियों में पद हासिल किया है. यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है. हम चाहते हैं कि हम लोगों को राजनीति में भागीदारी मिले. एसटी में हमें सम्मिलित किया जाए, ताकि सरकार के योजनाओं का लाभ मिले. हमारा समाज पिछङापन वाला है. ऐसे में सरकारी मदद हो तो हमारे समाज की प्रतिभा राज्य देश और विदेश में अपना कमाल दिखा सकती है. 

कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि हम लोगों ने आज छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है, जो कि काफी बेहतर प्रदर्शन शैक्षणिक क्षेत्र में कर रहे हैं. इन्होंने भी कहा कि क्षेत्रवार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि ज्यादा भीड़ न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. यह भी कहा कि हमारे समाज में अच्छे पद पर रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया है. वहीं, बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के राजकुमार प्रजापति ने कहा कि शैक्षणिक जागृति को लेकर हम लोग आए दिन इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं. इसका काफी अच्छा असर हो रहा है। वहीं बच्चों के अलावा महिलाओं को घर से बाहर निकलने का भी मौका दिया जा रहा है. महिलाएं काफी कठिनाइयों से जुझती है. उनकी पहचान नहीं बन पाती है. अब हम लोग समाज में ऐसी प्रतिभाशाली महिलाओं की पहचान को मंच दे रहे हैं. हमारे समाज में कई महिलाएं प्रोफेसर डॉक्टर शिक्षक है.

इस मौके पर सुदामा प्रजापति, कृष्ण कुमार अजय, जितेंद्र प्रजापति, पिंटू प्रजापति, आनंद गौरव, राजीव रंजन प्रजापति, डॉ आर कुमार, अजय प्रजापति समेत कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष प्रजापति।

अपहृत पत्नी और पुत्र की बरामदगी के लिए पीड़ित ने लगाई गुहार, कहा- सिविल लाइन थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है

गया. बिहार के गया में सिविल लाइन थाना में बीते जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें अरुण कुमार गोस्वामी जोगिया बगीचा राजेंद्र आश्रम के युवक ने अपनी पत्नी और बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. कहा है, कि पूर्व में एक केस उसने दर्ज कराया था. केस को उठाने का दबाब बनाने के मकसद से मेरी पत्नी और मासूम बेटे का अपहरण कर लिया गया. अरुण कुमार गोस्वामी का आरोप है कि सिविल लाइन थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

यही वजह है कि केस दर्ज करने के 2 महीने हो गए, लेकिन मेरी पत्नी और बेटे का कोई सुराग पुलिस हासिल नहीं कर सकी है. इधर, सिविल लाइन थाना अध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले में कार्रवाई चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इस संबंध में पीड़ित अरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि वह जोगिया बगीचा राजेंद्र आश्रम का रहने वाला है. बीते महीने मेरी पत्नी और बेटे का अपहरण कर लिया गया है.

खिजरसराय थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी सुजीत कुमार गोस्वामी व अन्य ने मिलकर अपहरण की घटना की है. मेरे द्वारा पूर्व में किए गए केस को उठाने के लिए ब्लैकमेल करने के मकसद से यह घटना की गई है. घटना को अब कई महीने हो गए हैं, लेकिन मेरी पत्नी और बेटे का कोई सुराग पुलिस हासिल नहीं कर सकी है. सुजीत कुमार गोस्वामी के द्वारा साजिश कर मेरी पत्नी और बेटे को अगवा किया गया है. वही धमकी भी दी गई है कि यदि केस नहीं उठाओगे, तो तुम्हारी पत्नी और पुत्र को जान से मार दिया जाएगा.

पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में गया एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है. एसएसपी से मांग करते हैं कि मेरी पत्नी और बेटे का पता लगाते हुए उनकी बरामदगी की जाए और आरोपित सुजीत कुमार गोस्वामी खिजरसराय थाना के सलैया गांव निवासी की गिरफ्तारी की जाए. वही, इस समय में सिविल लाइन थानाध्यक्ष शमी अहमद ने बताया है, कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है. जल्द ही महिला और उसके पुत्र की बरामदगी करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया, नजारा देख कर लोगों की जुट गयी भीड़, जानिए

गया। बिहार के गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया। दरअसल, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर व गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया।

रेल सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि शुक्रवार की शाम वजीरगंज स्टेशन के डेडलाइन किमी 107/7 में इंजन संख्या WDG4-70154 डेड इंजन खड़ी थी। जिसे जोड़ कर ले जाने के लिए डीजल इंजन WDG4-70022 डेडलाइन में शंट किया गया। इस दौरान किसी तरह इंजन में टच होकर डेड इंजन रॉल डाउन हो गया और डेडलाइन इंड में जाकर पटरी से इंजन उतर कर इंजन का आधा हिस्सा जमीन पर उतर गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में इंजन का शंटिंग करने वाले ड्राइवर और पोर्टर से पूछताछ भी की गई है लेकिन दोनों कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।

इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था और यह घटना हो गई। रेलवे सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई कोच नहीं जुड़ा हुआ था। इंजन लूप लाइन पर आगे चलकर बेपटरी हो गई और कुछ दूर पर ही जमीन पर आ गई। मानो इंजन पटरी से नीचे उतर कर सड़क से गुजरने लगी।

पास में रहे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग ये जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर ट्रेन का इंजन खेत में कैसे चलने लगी? इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है। परंतु किसी को ये माजरा समझ में ही नहीं आया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की राहत दल की टीम घटनास्थल के पास पहुंची। जो बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने का कार्य करने में जूट गए।