streetbuzzmanish

Sep 16 2024, 18:04

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से बिहार भाजपा शुरू करेगी सेवा पखवाड़ा : प्रेम रंजन पटेल
*
* पटना, बिहार भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी। इसके तहत नगर, गांव, चौपालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे जो 2 अक्तूबर तक जारी रहेंगे। सेवा पखवाड़ा अभियान के प्रदेश संयोजक और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने आज प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसे लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन अनुकरणीय है। उनके द्वारा गरीबो, शोषितों, दलितों के लिए योजना बनाना और उसे सरजमी पर कार्यान्वित करना एक मिसाल है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 17 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी जिला मुख्यालय, कॉलेज, संस्थान और प्रमुख स्थल पर लगाए जाएंगे। इस दौरान 17 से 19 सितंबर तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 19 से 22 सितंबर तक स्कूलों, अस्पतालों में स्चच्छता अभियान चलाया जाएगा। 22 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक 24 के प्रतिभागियों का सम्मान और दिव्यांगजनों के बीच उपकरण वितरण किया जाएगा। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना का चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जबकि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती मनाई जाएगी। इसके तहत पौधरोपण किया जाएगा। इसके अलावा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक जिलास्तर पर कला, ड्राइंग, रंगौली और निबंध प्रतियोगिता तथा 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री के ऊपर डॉ० आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक "Power Within The Leadership Legacy of Narendra Modi" की विषय-वस्तु पर आधारित तथा आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत 2047, वोकल फॉर लोकल तथा मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता और सफाई अभियान, महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई , मंदिरों की सफाई और पुष्पांजलि की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में सेवा पखवाड़ा टोली के सह संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति,प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, त्रिविक्रम नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश "बबलु" उपस्थित रहे।

streetbuzzmanish

Sep 16 2024, 17:49

राहुल गांधी के डीएनए में आरक्षण विरोधी नीतियां, जबतक मोदी हैं तब तक कोई आरक्षण को छू भी नहीं सकता


: सम्राट चौधरी* पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज आरक्षण को लेकर काँग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां हैं। उन्होंने कहा कि गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाने का काम किया बल्कि संविधान में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए आरक्षण का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध करने के लिए सभी तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था। यही नहीं राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबो, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिले इसके लिए काम किया था। राहुल गांधी के पिताजी राजीव गांधी ने जब मंडल कमीशन आया तब उसका विरोध किया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूरा गांधी परिवार ने ही समय - समय पर आरक्षण का विरोध किया। जिस तरह राहुल गांधी विदेश में जाकर आरक्षण का विरोध कर रहे हैं उससे साबित हो रहा है कि उनका डीएनए ही आरक्षण विरोधी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का काम कभी आंध्र प्रदेश में तो कभी कर्नाटक में करती है। और जितने भी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय है वहां आरक्षण को समाप्त करने का काम कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया। कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है, यही कारण है कि जनता ने सही फैसला लेते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते रहे हैं कि इस देश मे जब तक मोदी की सरकार है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा जब भी सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन किया। बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी और अति पिछड़ा को आरक्षण मिला तब भी जनसंघ के सहयोग था। मंडल कमीशन जब वी पी सिंह की सरकार ने लागू किया तब भी भाजपा समर्थन में थी। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज राजद के नेता लालू यादव भी उसी राहुल गांधी की गोद मे खेल रहे हैं जो इन्हें मुखिया का चुनाव लड़ने तक का नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी 1990 से 2005 तक बिहार की सत्ता में रही लेकिन किसी को आरक्षण नहीं दिया। काँग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता चुनाव के दौरान आरक्षण और संविधान खतरे में है, कि बात करते हैं लेकिन आज राहुल गांधी के विदेश में जाकर आरक्षण समाप्त करने का बयान दे रहे उस पर कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक दौर में 30 वर्ष के युवा स्वामी विवेकानंद ने विदेश की धरती पर ज्ञान का अथाह समुद्र उड़ेलकर देश को गौरवान्वित किए थे और आज 54 वर्षीय युवा राहुल गांधी विदेश की धरती पर लोकतंत्र का मजाक बना रहे है। गांधी ने यह साबित किया कि वे देश तोड़ने वाली शक्तियों के साथ हैं, वह देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। आज के इस प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अमीत प्रकाश "बबलु", प्रभात मालाकार उपस्थित रहे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 16 2024, 15:11

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा कटाक्ष, कहा-पिता की परछाई से बाहर नहीं निकल पायें है तेजस्वी
*

* पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उनका जासूसी करवा रही है। इसको लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडेय ने उनपर तीखा पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जैसे दवा एक्सपायर हो जाता है ना तो उस दवा का कोई काम नहीं रह जाता है। दवा अनुपयोगी हो जाती है। उसी तरह जिस सज्जन का नाम आपने लिया वो राजनीति में एक्सपायर दवा की तरह हो गए हैं। अनुपयोगी हो गए हैं। क्योंकि उनको बहुत कम उम्र में बिहार की जनता ने देख लिया कि पिता की परछाई से वह बाहर निकल नहीं पाए और पिता की छाया में ही राजनीति कर रहे है। उन्होने कहा कि उनके पिता ने जिस पदचिन्ह को राजनीति में छोड़ा था, जैसे अपराध, गुंडागर्दी, अपराधियों को समर्थन, अपराधियों को संरक्षण, भ्रष्टाचार, परिवारवाद उसी रास्ता पर वह आगे बढ़े हैं तो जनता उनको रिजेक्ट कर चुकी हैं। वह एक्सपायर दवा की तरह अनुपयोगी हो गए हैं। तेजस्वी राजनीति में वह क्या बोलते हैं, क्या करते हैं। इसका मेन मतलब अब नहीं है। बिहार की जनता का साफ संदेश है लोकसभा चुनाव में कि हमें एनडीए पसंद है। हमें नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का नेतृत्व पसंद है। बाकी राजनीति करना है तो घूमते रहें। वन नेशन वन इलेक्शन पर मंगल पांडे ने कहा कि यह काफी गंभीर विषय है । पूरे देश में सभी राजनीतिक दलों के बीच इस पर विचार विमर्श चल रहा है । विचार विमर्श पूर्व में भी हुआ है । सभी राजनीतिक दलों का सुझाव लिया गया है । देश के पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति गठन है । उस समिति ने एक रिपोर्ट तैयार किया था और सभी राजनीतिक दलों से विचार विमर्श करने के उपरांत जो विचार बनेगा । जो सुझाव सभी का आएगा उसके आलोक में कोई भी निर्णय होगा । पटना में वक़्फ़ विधेयक संसोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यकों की की बैठक हुई थी । जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इस कानून को जबरदस्ती थोपा जाएगा तो अल्पसंख्यक समाज सड़को उतरेगा और कृषि बिल की तरह सरकार को इस कानून को वापस लेना होगा । इस सवाल के जवाब में मंगल पांडे ने कहा कि हमने इसको सुना नहीं है । लेकिन अगर यह उनकी भाषा है तो यह ठीक नहीं है । यह लोकतांत्रिक देश है । प्रजातांत्रिक देश है । संविधान से देश चलता है। संविधान की व्यवस्थाएं हैं और संविधान के व्यवस्था में जब कभी सुधार की जरूरत पड़ी है आजादी के बाद बहुत सुधार किए गए हैं । हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई सुधार हुए हैं । आगे भी जिन सुधारो की जरूरत होगी तो हम सुधारो की तरफ आगे बढ़ेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 16 2024, 13:15

पोस्टर मे अपनी तस्वीर गायब देखकर गुस्से से लाल हुए जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजेंद्र यादव, कह गए यह बड़ी बात
*
* पटना : बिहार की सत्ताधारी जदयू से एक बड़ी खबर सामने आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार मे उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव नाराज हो गए है।उन्होंने यहां तक कह डाला है कि वे जदयू मे नही है। दरअसल जदयू की आज बैठक बुलाई गई है। लेकिन इस बैठक को लेकर जो बैनर पोस्टर लगाए गए हैं उसमें मंत्री बिजेंद्र यादव के फोटो कहीं नहीं है। वहीं यह भी कहां जा रहा है कि मंत्री को बैठक में आने के लिए आमंत्रण भी नहीं मिला था। इन दो बातों से मंत्री विजेन्द्र यादव काफी नाराज हो गए है।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गुस्से में कह दिया कि मैं जेडीयू नहीं हूं। उनके इस बयान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा कि जदयू की यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई है। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा कर रहे हैं। बैठक मे दल के तमाम नेता मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद है लेकिन इस बीच मंत्री विजेंद्र यादव की नाराजगी सामने आने से जदयू के अंदर खाने में सबकुछ ठीक नही है की चर्चा शुरु हो गई है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 16 2024, 12:19

वक्फ बोर्ड संशोधन कानून विवाद पर मंत्री जमा खान का बड़ा बयान,
*
नीतीश कुमार के रहते अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान होने की नही जरुरत* पटना : वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर पटना के ज्ञान भवन में कल बैठक किया गया था। जिस पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बयान दिया है और कहां है कि नीतीश कुमार के रहते अल्पसंख्यक समाज के साथ किसी तरह का गलतफहमी नहीं हो सकती है। नीतीश कुमार को जैसे ही बिल की जानकारी हुई तो उन्होंने दिल्ली तक बात की और जेपीसी में जांच करवाया। सीएम ने अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को अवसासन दिया है कि मेरे रहते आपको नुकसान नहीं पहुंच सकता। जदयू इस विषय पर गंभीरता से चिंता कर रही है नीतीश कुमार माइनॉरिटी के साथ बराबर रहे हैं और आगे भी रहेंगे और उनके रहते अल्पसंख्यक समाज को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। राजद के अपराध के विषय पर राज भवन मार्ग उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है उसे देखकर वह बौखलाहट में है बिहार का हाल क्या है और पहले क्या कर दिया गया था बिहार के जनता के साथ लालू यादव और तेजस्वी यादव भी जानते हैं। इसलिए इनको कुछ भी करने से जनता मैं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता समझ रही है कौन उनके हक में काम कर रहा है। बीमार बिहार को स्वस्थ बिहार नीतीश कुमार ने बनाया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 19:27

इमारतें सरिया बिहार उड़ीसा एवं झारखंड के द्वारा पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, वक्फ संपत्ति बिल को लेकर हुई चर्चा*
*

पटना : इमारतें सरिया बिहार उड़ीसा एवं झारखंड के द्वारा पटना के ज्ञान भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और वक्फ संपत्ति की सुरक्षा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसमें काफी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग शामिल हुए। आमिरे ए सरियत के अहमद वाली फैसल रहमानी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है और इस विषय पर बात भी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह बिल पास हो जाता है तो लॉ एंड ऑर्डर को खराब होगा। इसलिए बिल को समाप्त होना चाहिए। और यह बिल वक्फ के अधिकारों को सीमित करता है। यह बिल समाज के लिए नहीं बल्कि कॉर्पोरेट घरानों का फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुछ मामलों को जानबूझकर उदाहरण दिया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है। फतवा के गोविंदपुर का मामला भी उसी तरह का है जिस पर जेपीसी की टीम मामले की जांच करने गई थी। वहीं उन्होंने कहा कि कृषि कानून भी देश में लाया गया था मगर आंदोलन के बाद उसे वापस लिया गया। हुकूमत चाहती है अल्पसंख्यक समाज सरकार का विरोध करें तो हम इस बिल को लेकर विरोध करने के लिए भी तैयार हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 19:22

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अगले दो दिन में इस्तीफे के एलान पर बीजेपी सांसद ने किया कटाक्ष, कही यह बात*

पटना : शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए है। वहीं जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने सीएम पद से अगले दो दिन में इस्तीफा देने की बात की है। जिसपर राजनीति शुरु हो गई है। केजरीवाल के दो दिन बाद इस्तीफे के एलान पर बीजेपी के पटना साहिब सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीखा कटाक्ष किया है। रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि कहा 6 महीना जेल में थे इस्तीफा क्यों नहीं दिया। अगले 2 दिन इस्तीफा क्यों? क्या उनको कुछ सेटलमेंट कुछ करना है क्या। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे के साथ थे। लेकिन उन्होंने सारी मर्यादा तोड़ दी है। केजरीवाल लालू की परिपाटी पर चल रहे है। लालू प्रसाद जब वह जेल गए थे तो इस्तीफा दिया था और अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था। बगल के राज्य झारखंड में भी यही काम हुआ। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 19:15

अपनी सियासत जिंदा रखने का उपक्रम है राजद का राजभवन मार्च : प्रभाकर मिश्र

पटना,

  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद के राजभवन मार्च पर तंज कसते हुए कहा कि चोर को शोर मचाने से उसका गुनाह माफ नहीं हो जाता। राजद की इस नौटंकी से लोग 2005 के पहले का बिहार भूल नहीं जाएंगे। श्री मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि असल में राजद मवालियों की पार्टी है। उपद्रव कर शांति व्यवस्था को भंग करना इनकी फितरत है। राजभवन मार्च के बहाने राजद के उपद्रवी तत्वों ने एक बार फिर राह चल रहे लोगों को परेशान किया है। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी और राजद के दूसरे नेता की इस नौटंकी से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पाप धूल नहीं जाएंगे। बिहार में पति-पत्नी का शासनकाल इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज हो चुका है। श्री मिश्र ने कहा कि राजद के लोग आज राजभवन मार्च कर रहे हैं, शीघ्र ही राजद के शीर्ष नेताओं को जेल की ओर कूच करना पड़ेगा। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में कानून का राज है। लेकिन, यह लालटेन की रोशनी में नहीं दिख सकता। देखने के लिए एनडीए सरकार की एलईडी चाहिए। भैंस जैसी राजद नेताओं की मोटी चमड़ी से विकास को महसूस नहीं किया जा सकता। श्री मिश्र ने कहा कि राजद के लोग लाख चतुराई कर लें, कर्म का फल कहीं जाने वाला नहीं है। अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे राजद के लिए राजभवन मार्च सिर्फ अपनी सियासत को जिंदा रखने का एक उपाय मात्र है।
मनीष पटना

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 18:54

मेडिवर्सल हेल्थकेयर ने वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में सेकेंड इनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की


पटना

सितंबर मेडिवर्सल हेल्थकेयर की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में सेकेंड इनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है, इसमें एक बार सदस्य बनने पर हर माह नियमित तौर पर मरीजों से अस्पताल के एम पी जी संपर्क में रहकर उनका स्वास्थ्य और जांच का ध्यान रखेंगे। गांधी मैदान मोना सिनेमा के पास स्थित मेडिवर्सल हेल्थ स्टुडियो में आज सुविधा का शुभारंभ बटन दबाकर सांसद पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बुजुर्गों को सबसे अधिक कम्युनिकेशन की जरूरत होती है। हेल्थकेयर में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सुविधा का लाभ की पहल मेडिवर्सल की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गयी है, यह सराहनीय प्रयास है। सेकेंड इनिंग के बदले न्यू इनिंग आफ एन्थुसियेज्म कहना सही होगा। इस मौके पर मेडिवर्सल के विजय किशोरपुरिया, सुनील अग्रवाल, संस्थापक निदेशक नवनीत रंजन, जयंत गांधी, भानु प्रताप भी उपस्थित थे। मेडिवर्सल सेकेंड इनिंग प्रोग्राम में सदस्य बनने पर एमपी जी वरिष्ठ नागरिकों का नियमित जांच, हेल्थ रिकार्ड मेंटेन रखेंगे, साथ ही किसी प्रकार की इमरजेंसी में 24 घंटे इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस प्रोग्राम के तहत् वरिष्ठ नागरिकों का पहले जेरियाट्रिक एसेसमेंट से पोषण, चलने फिरने की स्थिति का मूल्यांकन कर ऐक्सपर्ट आपके घर जाकर केयर प्लान बनायेंगे। इसके बाद संबंधित डॉक्टर से वीडियो काल या आनलाइन संपर्क कर सकते हैं, जरुरत पड़ने पर चिकित्सक से भी संपर्क किया जा सकता है। योजना के तहत् एमपीजी महीने में एक बार काल कर आपके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। हर महीने होमकेयर स्टाफ, वाइट्लस की जांच करेंगे। वरिष्ठ नागरिक एमपीजी या सहायता के लिए दिये नंबर पर 24 घंटे संपर्क कर एंबुलेंस और चिकित्सीय सेवा का लाभ उठा सकते हैं। अस्पताल की ओर से सदस्य बनने पर डायग्नोस्टिक व लैब सुविधाएं पर भी छूट मिल सकेगी।
मनीष पटना

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 17:25

पटना में चल रहे 7 दिवसीय विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आज हुआ समापन, कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री, विस अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग हुए शामिल*
*

पटना : राजधानी पटना में पिछले सात दिनों से चल रहा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन समारोह आज ए एन सिन्हा सभागार में हुआ। समापन समारोह में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी शामिल हुए। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए भौतिक चिकित्सक शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य और इससे जुड़ी समस्याओं को मंच से लोगों को अवगत कराया। मंत्री मंगल पांडे ने कहा कम संसाधन वाले क्षेत्रों में बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए समुदाय आधारित फिजियोथेरेपी को आगे बढ़ाना है। पटना से मनीष प्रसाद